Kapil Sharma I'm Not Done Yet Review: कॉमेडियन कपिल शर्मा की किस्सागोई पसंद आएगी!
Kapil Sharma Netflix Show Review in Hindi: देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'आई एम नॉट डन येट' इस वक्त अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें कपिल शर्मा ने अपने जिंदगी की दास्तान की किस्सागोई बहुत ही अलहदा अंदाज में की है.
-
Total Shares
हिंदुस्तान में किस्सागोई की एक समृद्ध परंपरा रही है. हमारे घरों में बच्चों को पंचतंत्र, हितोपदेश, उपनिषदों के साथ-साथ धार्मिक, ऐतिहासिक और वीरगाथात्मक कहानियां सुनाई जाती रही हैं. दादा-दादी और नाना-नानी की किस्सागोई हमारी पीढी के लोगों को आज भी याद होगी. हम सबने अपने बचपन में बड़े-बुजुर्गों से सैकड़ों कहानियां सुनी हैं. डिजिटल जमाने में इसकी जगह यूट्यूब लेता जा रहा है, लेकिन कहानियां सुनने-सुनाने का चलन आज भी बरकार है. दरअसल किस्सागोई कहानी सुनाने की एक दिलचस्प कला है. आधुनिक युग में इसका स्वरूप बदल चुका है. अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही एक किस्सागोई लेकर आए हैं, देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा. लेकिन उनकी इस किस्सागोई की कहानियां पंचतंत्र से नहीं ली गई है, बल्कि इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई सारे राज का पर्दाफाश किया है.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'आई एम नॉट डन येट' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.
नेटफ्लिक्स के ओरिजनल शो 'कपिल शर्मा आई एम नॉट डन येट' के निर्देशक साहिल छाबड़िया हैं. इस शो का निर्माण बानीजे एशिया और बीईंग यू स्टूडियोज ने किया है. इसकी कहानी खुद कपिल शर्मा ने अनुकल्प गोस्वामी के साथ मिलकर लिखी है. अपनी जिंदगी की इस दास्तान के लेखक खुद कपिल शर्मा हैं, जिसकी वजह से इसकी सच्चाई पर भरोसा होना लाजिमी है. सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा एक मशहूर कॉमेडियन हैं, लेकिन उन्होंने इस शो में जिस तरह से किस्सागोई की है, लोगों का दिल जीत लिया है. इसे देखने के दौरान कॉमेडी के नाम पर हंसने और खिलखिलाने वाले लोगों की आंखों में आंसू ऐसे बहते हैं, जैसे सामने हो रही किसी घटना के सुखद अंत को देखने के बाद आनंद आ रहा हो. हमने कई बार सुना होगा कि खुशी में आंखें नम होती हैं, लेकिन इस शो को देखने के दौरान इस मुहावरे का दीदार आपको कई बार होगा.
नेटफ्लिक्स के इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी कई बड़े राज खोले हैं. उन्होंने अपने पिता से लेकर प्यार और पत्नी तक को याद किया है. उन्होंने अपने जीवन संघर्ष को याद किया है. उन्होंने बताया है कि उनको बनाने में मां-बाप का कितना बड़ा योगदान था. उन्होंने ये भी बताया कि जब वो कामयाबी के शिखर पर चढ़ने के बाद गुमनामी के अंधेरे में डूब गए थे, तो उनके परिजनों के साथ उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने उन्हें कैसे निकाला था. आज भी उनकी मां सहित उनका परिवार उनके लिए कितना मायने रखता है. इतना ही नहीं नशा, डिप्रेशन, विवाद और सम्मान सहित कई मुद्दों पर उन्होंने बहुत ही बेबाक अंदाज में अपना सच बयां किया है. कपिल का नाम सुनते ही हम उनसे कॉमेडी की अपेक्षा रखने लगते हैं, लेकिन इस शो में कॉमेडी से ज्यादा उन गंभीर मुद्दों पर बहुत ही सहजता से बात की गई है, जिनसे हम रोज दो-चार होते रहते हैं.
कपिल शर्मा ने अपने करियर के संघर्ष के दिनों की कहानी सुनाते हुए कहते हैं, ''ग्रेजुएशन के बाद तीन महीने का ब्रेक हुआ था. मैं 1200 रुपये लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई आया था. हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है. ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिये थे. लोग बहुत कहते हैं मैं मुंबई आया तो गरीब था, स्टेशन पर सोया था. मैं बताना चाहूंगा कि ऐसा होता नहीं है. पुलिस वाले डंडा मारकर भगाते हैं. आदमी को सोचने का मौका भी नहीं मिलता. मैं और मेरे दोस्त दादर स्टेशन पर रात को 11.30 बजे उतरे थे. फिर वहां से हम दोस्त के एक रिश्तेदार के घर गए. उन्होंने हमसे पूछा नाश्ता करोगे? मैंने कहा हां. तो उन्होंने हमें पोहा दे दिया. वो पोहा देखकर मैं कंफ्यूज हो गया. मुझे लगा कि उसके साथ कुछ और भी मिलेगा. मैंने कभी ऐसा खाली पोहा जिंदगी में खाया ही नहीं था.''
इस शो में शुरू से आखिर तक कपिल शर्मा अपने पिता को कई बार याद करते हैं. वो बताते हैं कि उनके पिता पुलिस में थे. उनको उनसे बहुत डर लगता था. मुंबई से आते वक्त उनको लगा कि पिता उनके बारे में न जाने क्या सोचेंगे. कपिल कहते हैं, ''मुंबई से घर वापस जब मैं गया तब मैंने देखा कि मेरे डैडी बहुत खुश थे. उन्होंने हमारे लिए फ्रिज में बियर मंगवा कर रखी थी. उन्होंने मुझे कहा कि शाम को अपने दोस्तों को घर लेकर आओ. मुझे लगा कि जब मुंबई से आने के बाद लोग दूसरों को ताने मारते हैं, तो ऐसे में मेरे पिता न जाने क्या रिएक्ट करेंगे. मैं बहुत डरा हुआ था कि डैडी बियर पिलाकर न जाने क्या कहने वाले हैं. इसलिए मैंने अपने दोस्तों को बहुत समझाया कि वो हिसाब से ड्रींक करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वो बहुत खुश थे. उन्होंने मुझे और मेरे दोस्तों को खूब बियर पिलाई, खूब हंसी-खुशी वक्त बिताया.''
इस शो में कपिल शर्मा ने जितनी भी कहानी सुनाई, वो भले उनकी हैं, लेकिन उनको सुनकर ऐसा लगता है कि वो हमारी कहानी है. हर मीडिल क्लास में रहने वाले बच्चों और नौजवानों को ऐसी किसी कहानी से होकर गुजरना पड़ता है. उनकी पंचलाइन पर हंसी तो जरूर आती है, लेकिन वो सोचने पर मजबूर करती हैं कि एक आम इंसान के साथ उसकी जिंदगी में क्या और कैसे होता है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे अपने शो के पहले एपिसोड में कपिल ने उन सारे सवालों के जवाब भी देने की कोशिश की है, जो हमारे मन में उनके लिए खड़े होते हैं. मसलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर टैग करके किए गए उनके ट्वीट के पीछे की कहानी क्या थी? पहली बार अपनी लेडी लव गिन्नी चतरथ से मिलने के बाद उनके मन में क्या चल रहा था? प्यार के इजहार के बाद गिन्नी का क्या जवाब था? कैसे उन्होंने अपने पिता को किए वादों को पूरा किया था? सफलता के इस मुकाम पर वो कैसे पहुंचे हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए कपिल शर्मा का ये शो एक बार जरूर देखना चाहिए.
आपकी राय