New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 11 जुलाई, 2020 05:12 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

बड़ी कड़वी कहावत है- बोये पेड़ बबूल के तो आम कहां से होए! आज यह कहावत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के सर्वेसर्वा करण जौहर (Karan Johar) के साथ सटीक बैठ रही है. बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) यानी परिवारवाद का झंडा लहराने का आरोप झेल रहे करण जौहर पिछले करीब महीने भर से सार्वजनिक दुनिया से गायब हैं. आखिरी बार 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद उन्होंने शोक संवेदनाएं जाहिर करने के लिए ट्वीट किया था और उस ट्वीट ने करण जौहर की जिंदगी ऐसे मुहाने पर लाकर खड़ी कर दी, जहां डिप्रेशन, लोगों की नफरत, अशांति और चारों तरफ परेशानी ही दिखती है. ऐसा कभी नहीं हुआ, जब करण जौहर एक महीने तक सार्वजनिक मंच से गायब रहे हों. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से लोगों ने करण जौहर को ट्रोल किया, उन्हें गालियां दीं, फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला बताते हुए आउटसाइडर्स के लिए उनकी हीनता को बयां करने वाले वीडियो वायरल हुए, इससे करण जौहर काफी आहत हैं और डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. लेकिन इसके लिए तो वह खुद ही जिम्मेदार हैं.

बात शुरू होती है पिछले महीने की 14 तारीख से. सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से पूरा देश स्तब्ध था. देशभर के सिलेब्रिटी, नेता और फैंस सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हैं. करण जौहर भी ट्विटर, इंस्टाग्राम पर सुशांत की खूदकुशी पर शोक संदेश लिखते हैं और अपने फिल्मी रिश्ते के बारे में दुनिया को बताते हैं. चूंकि सुशांत की मौत के तुरंत बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और एक गैंग द्वारा आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव का मामला तुल पकड़ता है, ऐसे में निशाने पर सबसे पहले आते हैं करण जौहर. सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस करण के साथ ही आलिया भट्ट को भी नेपोटिज्म का झंडा उठाने वाली बताते हुए जमकर ट्रोल करते हैं. आपको सोशल मीडिया ट्रोलिंग का अंदाजा तो है ही, जहां गालियां, फिल्में न चलने देने, फिल्मों का बहिष्कार करने के साथ ही फैमिली के लिए भी अपशब्द से लेकर मौत की धमकी आम बात लगती है.

This is heartbreaking....I have such strong memories of the times we have shared ...I can’t believe this ....Rest in peace my friend...when the shock subsides only the best memories will remain....???? pic.twitter.com/H5XJtyL3FL

करण, सलमान, आलिया, सोनम, सोनाक्षी पर लोगों का फूटा गुस्सा

सुशांत की मौत के बाद करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स को फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा. आलिया और करण के पुराने वीडियो वायरल होने लगे, जिसमें दोनों कॉफी विद करण शो पर सुशांत का मजाक उड़ाते दिखते हैं. इसके साथ ही कई और वीडिया सामने आए, जिनमें एक में शाहरुख खान और शाहिद कपूर सरेआम स्टेज पर सुशांत सिंह राजपूत का मजाक उड़ाते दिखे. लोगों को ये सब काफी नागवार गुजरा. गड़े मुर्दे इस तरह से बाहर निकलने लगे तो लोगों ने सलमान खान के पिता सलीम खान तक को नहीं छोड़ा. सलमान खान को सोशल मीडिया पर स्थिति नियंत्रित करने के लिए संवेदनात्मक मेसेज लिखना पड़ा, जिसमें वह अपने फैंस से सुशांत के फैंस के गुस्से को झेलने और संयम से काम लेने की अपील करते दिखे.

A request to all my fans to stand with sushant's fans n not to go by the language n the curses used but to go with the emotion behind it. Pls support n stand by his family n fans as the loss of a loved one is extremely painful.

नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गर्माया

लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के पीछे करण जौहर जैसे बड़े प्रोड्यूसर का हाथ बताते हुए यहां तक कहा कि धर्मा और यशराज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत के सामने ऐसी परिस्थिति बनाई या बॉलीवुड के कुछ गैंग ने इतना परेशान किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. खासकर करण जौहर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. इस बीच करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो जैसे हल्ला बोल दिया. एक के बाद एक विस्फोटक वीडियो में कंगना ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े चेहरों की पोल खोल दी और साफ कहा कि सुशांत की सुनियोजित हत्या की गई है. इस तरह के आरोपों से तो सुशांत के फैंस करण जौहर पर और भड़क गए और फिर उनकी फैमिली तक को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने लगी. ऐसे में करण धीरे-धीरे सदमे में चले गए.

बच्चे तक बात पहुंचने से काफी दुखी हैं करण जौहर

कुछ दिनों पहले करण जौहर के एक करीबी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद करण जौहर और उनकी फैमिली को इतने नफरत भरे मेसेज मिले हैं कि करण काफी परेशान हो गए हैं और किसी से बात नहीं करना चाहते. करण बार-बार यही बोल रहे हैं कि मैंने क्या किया, जो लोग मुझे और मेरी फैमिली के साथ ही 3 साल के जुड़वा बच्चों को भी धमकी भरे मेसेज भेज रहे हैं. अब बात ये आती है कि करण खुद को अब पीड़ित और बेचारा साबित करना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा पहले क्यों नहीं सोचा, जब वह खुलकर आउटसाइडर्स के खिलाफ बोलते या सुशांत जैसे स्टार्स का खुलेआम अपने शो पर मजाक उड़ाते दिखते थे. करण को इसका थोड़ा भी इल्म नहीं था कि भविष्य में कहीं न कहीं इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. अब जब उनकी फैमिली पर बात आई है तो वह तिलमिला रहे हैं. 3 दिन पहले जब नीतू कपूर के बर्थडे के मौके पर करण जौहर दिखे को लोगों ने उन्हें फिर ट्रोल किया.

करण अपनी इस हालत के लिए खुद जिम्मेवार

दरअसल, करण जौहर की इमेज ऐसी बन गई है कि लोग वाकई उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद को बढ़ावा देने वाला मानने लगे हैं. इसका कारण भी है कि उनकी ज्यादातर फिल्मों में स्टार किड्स ही दिखते हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि वंशवाद की बात उठेगी ही. ऊपर से करण जौहर ने सार्वजनिक मंचों पर कई बार ऐसे विवादित बयान दिए हैं, जिनसे साफ झलकता था कि वे आउटसाइडर्स यानी मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों से बाहर के कलाकारों से अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में ज्यादा काम नहीं देते हैं. करण जौहर नेपोटिज्म को लेकर कई बार ट्रोल हो चुके हैं और यह उनके लिए एक बुरे सपने की तरह है, जो समय-समय पर उन्हें सताती है.

काश, करण को भविष्य में आने वाली मुसीबतों का अंदाजा होता

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण के पूर्व में दिए विवादित बयान के वीडियो सामने आते गए और लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाते गए. पिछले एक महीने के दौरान इतना कुछ हुआ कि करण के रोने और सदमे में चले जाने की खबरें आने लगीं. करण को उस समय यह एहसास नहीं हुआ था, जब वह छोटे शहरों के कलाकारों का मजाक बनाते थे या उन्हें अपनी फिल्मों में मौका नहीं देते थे. सुशांत की मौत के पीछे चाहे जो भी कारण हो, लेकिन सुशांत जैसे सैकड़ों-हजारों लोगों के सपने टूटने और उनके इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे क्यों न करण जौहर समेत बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार मानें, जो कड़ी मेहनत करके फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश करते दिखते हैं. करण अगर आउटसाइडर्स के साथ अपना रवैया सही रखते या उनके समर्थन में बातें बोलते दिखते तो शायद इस तरह उनकी ट्रोलिंग न होती.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय