करीना कपूर-सैफ अली खान के घर दूसरे बेटे ने लिया जन्म, तो क्यों ट्रेंड होने लगा 'औरंगजेब'?
दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही करीना कपूर और सैफ अली खान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं. बेटे के जन्म के लिए उन्हें फैंस से खूब बधाईयां मिल रही हैं. लेकिन कुछ लोग चुटकी भी ले रहे हैं. औरंगजेब (Aurangzeb) नाम भी ट्रेंड हो रहा है.
-
Total Shares
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर बेटे के माता-पिता बन गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दूसरे बेटे को जन्म दिया है. साल 2016 में उनका पहला बेटा तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) पैदा हुआ था. करीना कपूर के दोबारा मां बनते ही सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाओं का तांता लग गया. लेकिन कुछ लोग मस्ती करते हुए चुटकी भी ले रहे हैं. ट्विटर पर औरंगजेब (Aurangzeb), चंगेज खान (Changez Khan) और बाबर (Babar) जैसे मुगल-मुस्लिम शासकों के नाम ट्रेंड करने लगे हैं.
करीना कपूर-सैफ अली खान के घर दूसरे बेटे के जन्म के बाद मुगल-मुस्लिम शासकों के नाम आखिर क्यों ट्रेंड करने लगे? दरअसल, सैफ अली खान ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है. इस नाम के ऐलान के बाद कुछ लोग नाराज हो गए. उनका कहना था कि तैमूर क्रूर और खतरनाक आक्रमणकारी था. उसने हिन्दुस्तान पर हमला करके यहां लूटपाट और कत्लेआम किया था. ऐसे में उसका नाम रखना अपने देश से गद्दारी है. हालांकि, बाद में सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर का मतलब योद्धा होता है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम रखा है. विरोध के बाद भी उन्होंने नाम नहीं बदला.
अब लोग करीना कपूर और सैफ अली खान को सुझाव दे रहे हैं कि तैमूर की तरह दूसरे बेटे का नाम औरंगजेब रख दे. ट्विटर पर हजारों की संख्या में लोग ट्वीट करके औरंगजेब के नाम से बॉलीवुड कपल को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं, '...तो सैफ-करीना के दूसरे बेटे का नाम क्या होना चाहिए, औरंगजेब या बाबर?' इस पर दूसरे यूजर लिखते हैं, 'औरंगजेब शानदार नाम रहेगा. मैं अपने बहादुर जवानों को सैल्यूट करता हूं, जो पुलवामा में शहीद हुए.' Girish Parundekar लिखते हैं कि ये नाम पहले से ही शॉर्टलिस्ट कर दिए गए हैं:- 1. Tipu, 2. Babur, 3. Aurangzeb, 4. Akabar, 5. Allauddin.
आइए देखते हैं ट्विटर पर किसने क्या लिखा है...
ChengizAurangzebBabarAkbarQutub ud dinWell they have the liberty to keep any names which can hurt the sentiments of crores of people. India is a democratic country, even they can name him Dyer https://t.co/WbkOaeeozs
— ????????◤ ❤️???????????????????????? ❤️◢???????? (@Friend_In_Heart) February 21, 2021
#KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan blessed with their second baby boy.Mera bhai Babar Ya Aurangzeb aa gya???????????????????????? pic.twitter.com/k9hOETirKV pic.twitter.com/7sj7S4W31n
— Reyaz Siddique (@reyaz7781) February 21, 2021
#Breaking : #KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan blessed with a baby boy.According to sources the boy is named after the great Mughal Emperor #Aurangzeb. pic.twitter.com/5HsavarVOm
— Gitanjali D.S???????? গীতাঞ্জলি (@Gitanjali_DS) February 21, 2021
#Aurangzeb is going viral in different context. Here r some facts about him:1-Name: Muhi-ud-Din Muhammad2-DOB: 3 Nov16183-DOD: 3 Mar 17074-Was 6th #Mughal emperor5-Compiled Fatawa-e-Alamgiri6-Lived a frugal life7- Most controversial mughal emperor pic.twitter.com/cSgAIRkcoI
— India Muslim History (@syedurahman) February 21, 2021
भक्तों को एक बार फिर से मामा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं इस बार तैमूर का भाई औरंगजेब आया है।#Aurangzeb
— Meraj Siddiqui Seebu INC (@SeebuMerajSid) February 21, 2021
#Aurangzeb ? #Jinnah ? #Malikkafur ? #HafeezSaeed ? #Dawood ? They don't settle with 2 or 3...5 Many more to come! #SaKa needs to produce at least a dozen in order to fulfill #Saif's dream of naming kids after Islamist mass murderers.#KareenaKapoor #SaifAliKhan @Bollyhungama pic.twitter.com/zYw9Q7VhtA
— HIT&FIT AHLAWAT (@AhlawatFit) February 21, 2021
#KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan blessed with their second baby boy.Mera bhai Babar Ya Aurangzeb aa gya???????????????????????? pic.twitter.com/FowfWDT1Av
— Taimur Ali Khan Parody (@PataudiTaimur) February 21, 2021
#SaifAliKhan & #KareenaKapoorKhan blessed with baby boy..Netizens busy suggesting names like Aurangzeb, babarWhereas Karan johar: pic.twitter.com/3JL5vZdnn5
— SSharma (@devilqueen_87) February 21, 2021
वैसे ये खुशखबरी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. जैसे ही करीना के दोबारा मां बनने की खबर आई, तैमूर के साथ औरंगजेब भी ट्रेंड करने लगा. बताते चलें कि करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे तैमूर के नाम पर हुए विवाद ने उन्हें डरा दिया था. इसलिए वह अपने दूसरे बच्चे का नाम जल्दी से किसी को नहीं बताएंगी. उनका कहना था कि विवाद की वजह से वह फूट-फूटकर रोई थीं, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया था कि वह सोच समझकर ही अगले बच्चे के नाम का ऐलान करेंगी. उनके एक दोस्त ने भी तैमूर के नाम पर आपत्ति जताई थी.
*Kareena Kapoor Khan and SaifAliKhan blessed with baby boy*#TaimurAliKhan :#KareenaKapoorKhan #SaifAliKhan pic.twitter.com/qrRIPkllIn
— Harshad Mehta (@scam92harshad) February 21, 2021
#KareenaKapoorKhan #TaimurAliKhan #SaifAliKhan sara ali khan calculating how much money will she get from fathers total net worth ... 1120 cr/3 =3733333333.33???????????????????????? pic.twitter.com/JZudE5Ak8x
— Mayank Gupta (@MayankGtweet) February 21, 2021
#SaifAliKhan & #KareenaKapoorKhan blessed with a baby boy.Taimur to his popularity : pic.twitter.com/jcdrjgOCcB
— Rohit???????????? (@sarcasterrk) February 21, 2021
करीना कपूर खान इस वक्त ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही हैं. बेटे के जन्म के लिए उन्हें फैंस से खूब बधाईयां मिल रही हैं. फैंस खुशी से फूले नहीं समा समा रहे हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान को दुआएं दी जा रही हैं. उनके बच्चे के स्वस्थ होने की कामना फैंस कर रहे हैं. उधर, दूसरे बेबी के आने के बाद करीना, सैफ और तैमूर अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. इसमें बेबी के लिए स्पेशल नर्सरी भी बनवाई गई है. लाइब्रेरी के साथ तैमूर और नन्हे मेहमान के लिए अलग से खेलने की जगह है. नए घर में स्विमिंग पूल, गार्डन और छत को खूबसूरती से सजाया गया है.
जानिए कौन था औरंगज़ेब?
अबुल मुज़फ्फर मुहिउद्दीन मुहम्मद औरंगज़ेब शाहजहां और मुमताज़ का बेटा था. उसने आगरा पर कब्जा कर जल्दबाजी में अपना राज्याभिषेक 'अबुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन मुजफ्फर औरंगज़ेब बहादुर आलमगीर' की उपाधि से 31 जुलाई, 1658 ई. को दिल्ली में करवाया था. औरंगज़ेब का जन्म 4 नवंबर, 1618 ई. में गुजरात के दोहद में हुआ था. औरंगज़ेब के बचपन का अधिकांश समय नूरजहां के पास बीता था. साल 1699 में उसने हिंदू मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था. इसी वजह से हिन्दुओं के बीच उसे लेकर नफरत का भाव है. औरंगज़ेब की मृत्यु 4 मार्च 1707 ई. में हो गई थी.
आपकी राय