KGF Chapter 2 फिल्म ने रचा इतिहास, महज 4 दिनों में बनाए 10 बेहतरीन रिकॉर्ड
KGF Chapter 2 Box Office Collection: प्रशांत नील के निर्देशन में रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने रिलीज के बाद महज चार दिनों में ही इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 550 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए 10 नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना असंभव सा लगता है.
-
Total Shares
रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर नित नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए अभी महज चार दिन ही हुए हैं, लेकिन इसके नाम पर 10 नए रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं. इन रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल है. इसे या तो बाहुबली वाले एसएस राजामौली अपनी नई फिल्म के जरिए तोड़ सकते हैं या फिर केजीएफ का ही यदि तीसरा चैप्टर रिलीज हुआ तो ही ऐसा संभव है. यदि 'केजीएफ चैप्टर 2' के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने हिंदी वर्जन से 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके नया कीर्तिमान बना दिया है. हिंदी वर्जन का कलेक्शन ओपनिंग डे गुरुवार को 54 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 47 करोड़ रुपए, शनिवार को 43 करोड़ रुपए और रविवार को 51 करोड़ रुपए रहा है. इस तरफ फिल्म ने ग्लोबली 550 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हम्बेल फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में यश के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन भी लीड रोल में हैं.
'केजीएफ चैप्टर 2' महज 4 दिनों में 10 नए रिकॉर्ड बनाए हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं...
1. 'केजीएफ चैप्टर 2' हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन से 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले रितिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' (2019) ने 53.35 करोड़ रुपए, आमिर खान की फिल्म 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' (2018) ने 52.25 करोड़ रुपए, शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्य ईयर' (2014) ने 44.97 करोड़ रुपए और सलमान खान की फिल्म 'भारत' (2019) ने 42.30 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था.
2. फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड वीकेंड कलेक्शन भी किया है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 193.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. हिंदी वर्जन का कलेक्शन ओपनिंग डे गुरुवार को 54 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 47 करोड़ रुपए, शनिवार को 43 करोड़ रुपए और रविवार को 51 करोड़ रुपए रहा है. इससे पहले रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ओपनिंग वीकेंड पर करीब 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
3. रॉकिंग स्टार यश की इस फिल्म के नाम हिंदी वर्जन से एक दिन में सर्वाधिक कलेक्शन करने का रिकॉर्ड भी है. भारतीय सिनेमा के इतिहास किसी एक दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ बन गई है. इस फिल्म ने एक दिन में 54 करोड़ रुपए की कमाई की है. हिंदी बेल्ट में इतना अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक किसी फिल्म ने नहीं किया था. खासकर के कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे देश में किसी फिल्म के जरिए इतनी कमाई सिनेमा इंडस्ट्री के लिए सुकून की बात है.
4. आईएमएक्स स्क्रीन पर रिलीज होने वाली किसी फिल्म के वीकेंड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने रिकॉर्ड बनाया है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 5.81 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जो कि अभी तक कोई फिल्म नहीं कर पाई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड हॉलीवुड फिल्म 'स्पाईडर मैन: नो वे होम' के नाम पर था. 'केजीएफ चैप्टर 2' ने वर्ल्डवाइड 95 आईएमएक्स स्क्रीन से 8.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. किसी फिल्म को थियेटर में भव्यता देने में आईएमएक्स स्क्रीन का अहम योगदान होता है.
5. कन्नड की पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 को 14 अप्रैल को रिलीज किया गया था. यश, संजय दत्त, रवीना टंडन स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन 134.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसके साथ ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. सिर्फ हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 53.95 करोड़ कमाई कर ओपनिंग के मामले में हर हिंदी फिल्म को पीछे कर दिया है. फिल्म का क्रेज और ओपनिंग कलेक्शन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आरआरआर और बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
6. 'केजीएफ चैप्टर 2' के नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. इस फिल्म का एक दिन का कलेक्शन इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के बराबर है. 'केजीएफ चैप्टर 2' ने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' ने 13.25 करोड़ रुपए, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 3.5 करोड़ रुपए, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 10 करोड़, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' ने 1.5 करोड़ रुपए, जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' ने 3.25 करोड़ रुपए और राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' ने 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
7. 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने महज चार दिनों में 550 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. कमाई का ये आंकड़ा 1000 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. यदि ऐसा हुआ तो ये कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. इससे पहले 'केजीएफ चैप्टर 1' ने 250 करोड़ रुपए, 'जेम्स' ने 150 करोड़ रुपए, 'रॉबर्ट' ने 102 करोड़ रुपए, 'कुरुक्षेत्र' ने 90 करोड़ रुपए, 'राजाकुमारा' ने 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
8. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' कर्नाटक में रिकॉर्ड ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म के कन्नड वर्जन ने पहले ही दिन 28 करोड़ रुपए का बंपर कलेक्शन किया है. रिलीज के अगले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 15 करोड़ रुपए, शनिवार को 13 करोड़ रुपए और रविवार को 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस तरह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने राजामौली की फिल्म आरआरआर और बाहुबली 2 को रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
9. कर्नाटक में ओपनिंग वीकेंड पर बंपर कमाई करने का रिकॉर्ड भी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के नाम दर्ज हो गया है. यदि फिल्म के कन्नड वर्जन के रीजनल आकुपेंसी की बात करें तो बंगलुरू में 29.50%, मंगलुरु में 17.50%, कालाबुर्जी में 61.00%, मैसुर में 36.00%, शिवमोगा में 67.00%, कुंडापूरा में 44.50%, तुमकुर में 52.00% और मनीपाल में 46.50% देखी गई है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की लोकप्रियता कितनी है. फिल्म कन्नड के साथ अन्य सभी भाषाओं में अच्छा कारोबार कर रही है.
10. साउथ सिनेमा की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री जैसे तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम में बनने वाली फिल्मों को वहां के दर्शक ज्यादा तरहीज देते हैं. जैसे कि तमिल भाषाभाषी टॉलीवुड की फिल्मों को ज्यादा तरहीज देते हैं. लेकिन रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ ने सारे दीवार गिरा दिए हैं. इस फिल्म को कन्नड की तरह तमिल और तेलुगू में भी जमकर देखा गया है. इस वजह से फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें बिगेस्ट ओपनर और वीकेंड फिल्म का रिकॉर्ड भी शामिल है.
आपकी राय