New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 अप्रिल, 2023 07:49 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है. 'बिग बॉस' के बाद इस रियलिटी शो के बारे में सबसे ज्यादा लोग जानने के लिए उत्साहित रहते हैं. इस शो की मेजबानी बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी करते हैं, जिनको एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है. बहुत जल्द 'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन शुरू होने जा रहा है. एक्शन, रोमांच और एंडवेंचर पसंद करने वाले दर्शकों को एंटरटेनमेंट का नया डोज मिलने जा रहा है. इस रियलिटी शो के लिए कंटेस्टेंट्स के सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए अभी तक आठ कंटेस्टेंट्स के नाम भी फाइनल किए जा चुके हैं. इनमें ज्यादातर टीवी के सितारों को ही मौका दिया गया है. वैसे हर बार अलग-अलग फील्ड के लोगों को शामिल किया जाता था. इनमें कई नामचीन रियलिटी शोज जैसे कि बिग बॉस, झलक दिखला जा और रोडिज के विजेता भी शामिल होते थे, लेकिन इस बार मशहूर टीवी सीरियल के कलाकारों को मौका ज्यादा दिया गया है. रोहित शेट्टी पिछले कई सीजन से इसे होस्ट कर रहे हैं. उनसे पहले अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे भी होस्ट रह चुके हैं, लेकिन रोहित का क्रेज अलग है.

650x400_042523112103.jpg

आइए 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन के कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनके बैकग्राउंड के बारे में जानते हैं...

1. शिव ठाकरे (Shiv Thakare)

टीवी एक्टर शिव ठाकरे ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लिया था. इस सीजन में ट्रॉफी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. उनका स्वभाव, व्यवहार और बेबाक अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया था. शिव ने कंफर्म किया है कि वो रोहित शेट्टी के रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो इस शो में आने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ''खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनना एक साहसिक कार्य है. यह सिर्फ आपके डर का सामना करने के बारे में नहीं है, बल्कि आपकी आंतरिक शक्ति और लचीलेपन की खोज के बारे में भी है. इस शो से जुड़ना सपने के सच होने जैसा है."

2. अर्चना गौतम (Archana Gautam)

'मिस उत्तर प्रदेश' और 'मिस बिकिनी इंडिया' का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस अर्चना गौतम को असली पहचान बिग बॉस के सीजन 16 से मिली है. इसमें उनको किचन क्वीन के रूप में लोकप्रियता मिली थी. इस शो में वो बहुत बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए मशहूर थीं. अर्चना ने भी कंफर्म किया है कि वो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनने जा रही है. इस बारे में उन्होंने कहा, ''लोगों ने मुझे ज‍िस तरह से अपना प्‍यार और सपोर्ट दिया है, उसे देखकर मैं अभ‍िभूत हूं. मैं खतरों के ख‍िलाड़ी 13 से पर्दे पर दोबारा वापसी को लेकर खुद बहुत रोमांचित हूं. बिग बॉस 16 ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैंने वहां विषम परिस्थितियों में रहते हुए बहादुरी और संयम से काम लेना सीखा है. मैं एक बार फिर से कभी हार नहीं मानने वाले अपने मूलमंत्र के साथ नए चैलेंज को लेकर एक्‍साइटेड हूं.''

3. अंजलि आनंद (Anjali Anand)

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' टीवी सीरियल फेम एक्ट्रेस अंजलि आनंद भी रोहित शेट्टी के इस शो की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा, ''खतरों के खिलाड़ी के सभी प्रतियोगियों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. क्योंकि कुछ सबसे मजबूत हस्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए टेलीविजन पर किसी के डर पर विजय पाना आसान नहीं है. मैं अपने डर से लड़ने और अपने साथी प्रतियोगियों के साथ एक विदेशी धरती पर परफॉर्म करने के लिए तैयार हूं. मैं आसानी से नहीं डरती, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि मैं इस शो में चुनौतियों को कितनी अच्छी तरह से हैंडल करती हूं.''

4. रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi)

'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी का नाम भी खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 13 के लिए कंफर्म कर लिया गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने इस बारे में कहा है, "खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. जब यह अवसर आया तो मुझे पता था कि चाहे कुछ भी हो, मैं जरूर इसमें भाग लूंगी. मैं हमेशा फिटनेस की समर्थक रही हूं, लेकिन जब से मुझे यह मौका मिला है, मैं इसके लिए खुद को तैयार कर रही हूं. एक्सरसाइज से लेकर खानपीने तक का ध्यान रख रही हूं. मुझे पता है कि इस शो के लिए बहुत तगड़ी फिटनेस चाहिए होगी. तभी जाकर डर के आगे जीत मिलने वाली है.''

5. अंजुम फकीह (Anjum Fakih)

एक था राजा एक थी रानी और कुंडली भाग्य जैसे टीवी सीरियल से मशहूर हुई एक्ट्रेस और मॉडल अंजुम फकीह का नाम भी खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 13 के लिए फाइनल कर लिया गया है. यही वजह है कि उन्होंने पहले ही 'कुंडली भाग्य' सीरियल को छोड़ दिया है. उन्होंने अपना नाम कंफर्म होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है, "खतरों के खिलाड़ी के प्रतियोगियों में शामिल होना एक शानदार अनुभव रहा है. मैं टेलीविजन की रियलिटी शोज की दुनिया का पता लगाने के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए रोमांचित हूं. इस शो में चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन मुझे अपनी ताकत और समझ पर भरोसा है."

#रोहित शेट्टी, #खतरों के खिलाड़ी, #बिग बॉस, Khatron Ke Khiladi 13 Confirmed Contestants List, Rohit Shetty, Shiv Thakare

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय