Khuda Haafiz 2 Review: विद्युत जामवाल की कमाल की एक्टिंग और एक्शन देख दर्शक हैरान हैं!
Khuda Haafiz 2 Public Review in Hindi: फारुक कबीर के निर्देशन में बनी विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. हमेशा की तरह अभिनेता विद्युत जामवाल अपने धांसू एक्शन से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं.
-
Total Shares
बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम अभिनेता हैं, जो एक्टिंग के साथ एक्शन कर पाते हैं. ज्यादातर कलाकार फिल्मों में एक्शन और स्टंट के लिए स्टंटमैन का सहारा लेते हैं. लेकिन अभिनेता ऐसे हैं जो बेहतरीन एक्टिंग के साथ धांसू एक्शन और स्टंट भी कर लेते हैं. उनकी फिल्मों में वर्ल्डक्लास का एक्शन सीन देखने को मिलता है. वो खुद हॉलीवुड के एक्टर्स को टक्कर देते हुए नजर आते हैं. जी हां, हम अभिनेता विद्युत जामवाल की बात कर रहे हैं, जिनका नाम 'दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट' में शुमार है. उनकी फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एक बेहद ही संवेदनशील और गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.
इस हाई ऑक्टेन एक्शन-ड्रामा को देखने के बाद दर्शक विद्युत जामवाल की एक्टिंग और एक्शन की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. हालांकि, कुछ फिल्म समीक्षकों का कहना है कि इसकी कहानी को इससे ज्यादा रोचक बनाया जा सकता था. इतना ही नहीं फिल्म की लंबाई भी 20 से 25 मिनट तक कम की जा सकती थी. फिलहाल फिल्म 146 मिनट की है. फिल्म की लंबाई सिनेमाघरों के लिहाज से तो ठीक है, लेकिन ओटीटी के दर्शकों को फिल्म की लंबाई चुभने वाली है. फारुक कबीर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय के साथ दिब्येंदु भट्टाचार्य, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, अन्नू कपूर, नवाब शाह और ऋद्धि शर्मा अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी फारुक कबीर ने ही लिखी है.
ट्विटर यूजर्स क्या कह रहे हैं?
सोशल मीडिया पर फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' के बारे में लोग अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर आशिष कुमार ने विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय को टैग करते हुए लिखा है, ''हैलो विद्युत सर, आज मैंने आपकी फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा थियेटर में देखी है. इस फिल्म में सभी कलाकारों का शानदार अभिनय प्रदर्शन हैरान करता है. ग्रेट एक्टिंग और एक्शन. बहुत दिनों बाद मैंने बड़े पर्दे पर ऐसी कोई बड़ी फिल्म देखी है. फिल्म की पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद'.'' इसी तरह अनमोल जायसवाल लिखते हैं, ''एक बेहतरीन फिल्म जिसमें एक सामाजिक विषय पर जिम्मेदारी के साथ प्रकाश डाला गया है. फिल्म को देखने के बाद से ही मैं स्तब्ध हूं.''
गूगल पर लोग क्या लिख रहे हैं?
गूगल पर भी लोग फिल्म की जमकर तारीफ लिख रहे हैं. एक दर्शक नैना खान ने लिखा है, ''यह एक जरूरी फिल्म है, कृपया लोग इसे सिनेमाघरों में जाकर देखें. विद्युत जामवाल का अभिनय प्रदर्शन शानदार है. फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीक्वेंस हैं. इसमें किसी भी चीज की अतिश्योक्ति नहीं दिखाई गई है. वहीं देखने को मिलता है, जो हो सकता है. एक आम आदमी. एक आम पिता को दिखाया गया है. लेकिन पिता कभी आम नहीं होता है. वो अपने बच्चों के लिए हमेशा हीरो होता है. इस फिल्म के लिए विद्युत का विशेष रूप से धन्यवाद है.'' सयांति कर्मकार लिखते हैं, ''इतने लंबे समय के बाद मैं बॉलीवुड की कोई शानदार फिल्म देख रहा हूं. विद्युत ने जबरदस्त अभिनय किया है. मुझे उनके अभिनय से प्यार है. वो एक्शन और इमोशन के घातक कॉम्बो हैं. वो एक बहुमुखी अभिनेता हैं. फारुक कबीर ने फिल्म के पहले पार्ट की तरह सीक्वल में भी कमाल का काम किया है.''
फिल्म की IMDb रेटिंग क्या है?
फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' को आईएमडीबी रेटिंग भी जबरदस्त मिल रही है. लोगों ने इसे 10 में से 8.9 रेटिंग दिया है. अभी तक कुल 4612 यूजर ने फिल्म को रेट किया है. इसमें से 1958 लोगों ने 10 में से 10, 1426 लोगों ने 10 में से 9 और 884 लोगों ने 10 में 8 रेटिंग दी है. आईएमडीबी पर एक यूजर ने लिखा है, ''फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक, लोकेशन और प्राइमरी कॉन्सेप्ट सभी बेहतरीन हैं. कैमरा वर्क और विभिन्न दृष्टिकोण ने पूरी फिल्म में आकर्षित किया. इस फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए.'' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ''इस फिल्म के असली स्टार विद्युत जामवाल हैं, जो कि शानदार अभिनेता हैं. फिल्म में वो अपनी बेटी की तलाश में एक आम माता-पिता की भूमिका निभाते हैं, जो कि जरूरत पड़ने पर एक एक्शन हीरो के रूप में दर्शकों के सामने अपना कौशल दिखाता है. यदि आपको बेहतरीन अभिनय और विचारोत्तेजक कहानी पसंद हैं तो फिल्म जरूर देखें.''
फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' के बारे में सोशल मीडिया पर आई कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं...
#KhudaHaafiz2ReviewSuch an awesome film. #VidyutJammwal and #ShivaleekaOberoi perform well. Action and Story is very nice. Music needs special mention. Watch it in theatres near you.#KhudaHaafizChapter2AgniPariksha My Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️(4/5) #KhudaHaafiz2
— Shivam Talreja (@CinemaPointr) July 8, 2022
Damnnnnn??@ShivaleekaO please jaldi se 8,10 movies sign karo yarrr fatafat.Heart heating movie #KhudaHaafiz2 @VidyutJammwal as always no words Just unreal as usual ?@faruk_kabir u nailed in every zoner of the film?#KhudaHaafizChapter2AgniParikshaReview: winner ☑️☑️ pic.twitter.com/ZWUY6SNd0z
— NIHAL KHAN (@Nihalkhan_) July 8, 2022
Hello @VidyutJammwal sir Today I watched #KhudaHaafizChapter2AgniPariksha movie, Amazing performance. And great action and acting. After a long time, saw such a big film on such a big screen, Thank you #KhudaHaafiz2 Team.♥️@ShivaleekaO@faruk_kabir
— Ashish Kumar (@AshishKumarIM) July 8, 2022
@VidyutJammwal you have proved your acting skills in this blockbuster. #KhudaHaafiz is a worth watching! @ShivaleekaO you are ♥️
— Mayuresh Kulkarni (@Mayureshk910) August 15, 2020
@VidyutJammwal is amazing actor and his movie #KhudaHaafiz is too good ♥️#SupportOutsidersSupportVidyut
— Hitesh Jha (@jha_ji00) August 15, 2020
आपकी राय