कंगना रनौत कह रही हैं The Kashmir files ने बॉलीवुड के पाप धो दिए हैं, क्या वाकई ऐसा है?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा है कि 'सबसे पहले विवेक अग्निहोत्री जी, आप धन्य हैं. आपकी पूरी टीम धन्य है. आपने इस फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से जो देश को दिया है, जिस तरह से आपने पूरे देश में हम सब को गर्वित किया है. फिल्म इंडस्ट्री सदैव ही आपकी आभारी रहेगी. आपने कई दशकों के किए गए इस फिल्म इंडस्ट्री के हमारे पाप धो दिए.'
-
Total Shares
'द कश्मीर फाइल्स' (The kashmir files) की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बट चुके हैं. कुछ लोग इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं तो कुछ बुराई निकाल रहे हैं. जो भी हो लेकिन, विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इस फिल्म में कुछ तो ऐसी बात है जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस फिल्म को देखने अपने परिवार के साथ गई थीं. फिल्म देखने के बाद कंगना ने जो रिएक्शन दिए हैं, उसे जानकर बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों को मिर्ची लग सकती है. वैसे भी 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बहस काफी तीखी होती जा रही है.
फिल्म इंडस्ट्री के जो लोग चूहों की तरह बिलों में छिपे हैं, उन्हें फिल्म को प्रमोट करना चाहिए
चूहों की तरह जो बिलों में छिपे हैं, उन्हें फिल्म को प्रमोट करना चाहिए
कंगना रनौत ने 'द कश्मीर फाइल्स' की काफी तारीफ की है और फैंस से फिल्म देखने की अपील की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भारत-पाकिस्तान, मुसलमानों और कश्मीरी पंडितों का जिक्र कर रही हैं. उनका कहना है कि, फिल्म इंडस्ट्री के जो लोग चूहों की तरह बिलों में छिपे हैं, उन्हें फिल्म को प्रमोट करना चाहिए. बाकी बकवास फिल्मों को ये लोग प्रमोट करते हैं, लेकिन इतनी अच्छी फिल्म के समय मौन साधे हुए हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के दशकों के पाप धो दिए हैं
कंगना रनौत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम को बधाई दी है. कंगना ने कहा है कि 'सबसे पहले विवेक अग्निहोत्री जी, आप धन्य हैं. आपकी पूरी टीम धन्य है. आपने इस फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से जो देश को दिया है, जिस तरह से आपने पूरे देश में हम सब को गर्वित किया है. फिल्म इंडस्ट्री सदैव ही आपकी आभारी रहेगी. आपने कई दशकों के किए गए इस फिल्म इंडस्ट्री के हमारे पाप धो दिए.'
#TheKashmirFiles This is not a movie this is a real story, heart breaking, Genocide story of our Kashmiri Pandits.We strongly demand Justice for Kashmiri Pandit ✊ #RightToJustice #PowerOfThePeople pic.twitter.com/OnUllFFvk6
— Aadita (@_Aadita_) March 15, 2022
हमारा मार्गदर्शन, हमारा नेतृत्व करने के लिए मैं सबकी तरफ से आपको बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं. दोस्तों इस कश्मीर के हुए हादसे को मत समझना कि एक रात ऐसा हादसा हो गया होगा, ये सबसे बड़ी गलती है. हमें नए भारत की तरफ देखना है. पाकिस्तान में भी इतने ही हिंदू थे जितना हिन्दुस्तान में मुस्लिम थे, लेकिन अब वे नाममात्र के रह गए हैं. हमारे यहां तो मुस्लिमों की संख्या बढ़ रही है लेकिन किसी ने सोचा कि वे हिंदू कहां गए? वे बांग्ला देश से कहां गए?'
टुकड़े-टुकड़े गैंग को बताया कैंसर
कगंना ने आगे कहा है कि, 'दोस्तों, यह सरकार की लड़ाई नहीं है. ये सभ्यता की लड़ाई है. हर हिंदुस्तानी की लड़ाई है जो चीज आपको आपके टीचर्स ने नहीं बताई. आपको आपकी किताबें नहीं बताएगी, मीडिया नहीं बताएगी. आपको अपनी इंसानियत को झिंझोड़ना है और कहना है हम अपनी मानवता को खुद को गाइड करने दें और तब पता चलेगा. आप कायरता के पर्दे के पीछे मत छुपिए. इस सभ्यता की लड़ाई में आप हिस्सा लीजिए और जो टुकड़े गैंग का कैंसर है, आपके आस-पास जहां भी दिखता है, उसको इस देश से फेंक कर निकालिए.'
View this post on Instagram
कंगना वैसे भी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे सितारों का रोल काफी सुर्खियों में है. वैसे आपको यह फिल्म कैसी लगी?
आपकी राय