Lata Mangeshkar: 'प्यार, सम्मान और प्रार्थना' के साथ गायकों ने कहा- न भूतो, न भविष्यति!
Lata Mangeshkar Death: भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अनुपम खेर, जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन और मधुर भंडारकर सहित कई हस्तियां श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची हैं, तो बॉलीवुड और म्युजिक वर्ल्ड के कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
-
Total Shares
स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. कोरोना और निमोनिया की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराई गईं लता दीदी ने 29 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आज सुबह 8 बजे अंतिम सांसें ली हैं. उनके निधन की सूचना सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि सबको ये उम्मीद थी कि हर बार की तरह लता दीदी इस बार भी मौत को मात देकर घर लौट आएंगी. लेकिन किसी को क्या पता कि नामुराद कोरोना उनको हमसे हमेशा के लिए छीन लेगा. उनके निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. घर से लेकर सोशल मीडिया तक लोग उनके लिए अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं. खासकर म्युजिक इंडस्ट्री के लोग उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं.
'भारत रत्न' लताजी के निधन के बाद संगीतकार एआर रहमान, गायिका अनुराधा पौडवाल, श्रेया घोषाल, गायक सोनू निगम, गीतकार स्वानंद किरकिरे सहित कई म्युजिक इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. गायिका अनुराधा पौडवाल ने लताजी के निधन पर कहा, "मैं आज बहुत दुखी हूं. लताजी को विनम्र श्रद्धांजलि. उनके बारे में सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है- न भूतो न भविष्यति. मैं बचपन में उनकी रिकॉर्डिंग देखने गई थी, वहीं उनसे पहली मुलाकात हुई थी. वे बहुत महान और संयमित थीं. परिवार पर जिस तरह उनका वर्चस्व था, वैसा ही फिल्म इंडस्ट्री पर रहा है''. गीतकार स्वानंद किरकिरे ने लिखा, ''सरस्वती पूजा के अगले ही दिन खुद सरस्वती विदा हुई. संगीत की महानता को आसान बना हर घर घर पहुंचाने वाली लताजी, हम आपके आजन्म ऋणी रहेंगे और आप से प्रेम करते रहेंगे. आप का गाया एक गीत ताल सुर नाद का एक गुरुकुल है. हम सीखते रहेंगे आपको सुनते गुनते रहेंग़े.''
Love, respect and prayers ? @mangeshkarlata pic.twitter.com/PpJb1AdUdc
— A.R.Rahman (@arrahman) February 6, 2022
सिंगर सोनू निगम ने कुछ दिनों पहले लता जी के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे बताया. उन्होंने कहा, ''अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे व्हाट्सअप पर लता दीदी ने मेरे लिए कुछ भेजा था. उसे देखकर मैंने उनसे कहा कि मुझे मेरी मां की याद आ गई. तो उन्होंने तुरंत लिखा, मैं हूं ना यहां. मैं हूं...आपके साथ हूं मैं..मतलब एक मां की तरह. उनकी बातें सुनकर मैं भावुक हो गया. आज उनको याद कर बस यही लग रहा है कि मेरी मां मुझे छोड़कर चली गई हैं.'' हमारे न्यूज चैनल आजकर से बातचीत में दिग्गज गायक उदित नारायण ने लता जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रुंधे गले से उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया, ''एक दिन वो लता मंगेशकर के चार बंगला स्थित एलएम स्टूडियो में गाना गा रहे थे. तभी लताजी ने मुझे फोन किया, तो मैंने पूछा कि दीदी आपका स्वास्थ्य कैसा है. लता दीदी बोलीं कि ठीक हूं, लेकिन अभी-अभी हॉस्पिटल से आई हूं. कई दिन रहकर. मैंने बोला अब ठीक हो गए न. बस वही चाहिए''.
उदित नारायण आगे बताते हैं, ''मैंने लता जी से कहा कि बहुत दिल करता है, काफी महीने हो गए आप से मिले हुए. आप से आशीर्वाद लेना चाहता हूं. उन्होंने बोला कि कोरोना का माहौल है. इसलिए आपका अभी आना ठीक नहीं है, लेकिन जल्दी हम मिलेंगे''. उदित ने बताया कि उस वक्त लता जी ने उनसे बहुत ही प्यार से बात की. ये बातचीत करीबन एक दो महीने पहले हुई थी. वह कहते हैं, ''मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं. बचपन से जिनकी आवाज सुनता आ रहा हूं. कभी सोचा नहीं था कि मुंबई आ पाउंगा और लता जी के साथ गाना गाने का मौका मिलेगा और उन्हें देखने का भी मौका मिलेगा. शुक्रगुजार हूं ऊपरवाले का कि उनके साथ एक से एक गाना गाने का मौका मिला". टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शोज की जज सिंगर नेहा कक्कर ने लिखा है, ''मेरी आवाज ही पहचान है...लता मंगेशकर जी जैसा कोई नहीं होगा कभी.'' वहीं, महान संगीतकार ए आर रहमान ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "प्यार, सम्मान और प्रार्थना".
Meri Awaz Hi Pehchaan Hai…. Lata Mangeshkar Ji jaisa Koi Nahin hoga kabhi…. ? pic.twitter.com/du4dvKPAnE
— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) February 6, 2022
मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने फेसबुक पर लिखा है, ''अचानक जीवन में खालीपन महसूस होने लगा है. कल सरस्वती पूजा थी और आज मां उनको अपने साथ लेकर चली गईं. इस वक्त ऐसा लग रहा है कि पक्षी, पेड़ और हवा भी खामोश हैं. स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी आपकी दिव्य आवाज अनंत काल तक गूंजती रहेगी. ओम शांति शांति शांति''. गायक कुमार सानू लिखते हैं, ''लता दीदी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. शब्द नहीं हैं. वह मेरे और सभी गायकों के लिए मां सरस्वती थीं. वह म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए वरदान थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति''. गीतकार और गायक जावेद मलिक ने लताजी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस क्षति पर बोलने के लिए उनके पास शब्द नहीं है. मां सरस्वती से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. श्रद्धांजलि.
Deeply saddened.No words. Maa Sarswati ??Shradhanjali ????#LataMangeshkar #RestInPeaceLataMangeshkar #LataMangeshkarJi pic.twitter.com/V2t8b21ejn
— Javed Ali (@javedali4u) February 6, 2022
म्युजिक इंडस्ट्री की इन हस्तियों ने भी लता दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है...
LataJi Will Live on forever and ever .. long after all of us gone and forgotten .. Today she has just left us for a higher Realm .. ??? pic.twitter.com/0OTQ7cyNnV
— Shaan (@singer_shaan) February 6, 2022
Rest in peace Lata ji. Your voice will echo for eternity ? pic.twitter.com/42mkpCkGet
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) February 6, 2022
The Goddess of the Indian Music industry, our nightingale has sadly left us today. She was and will always be an entire institute of learning for Bollywood. Our respected Shree @mangeshkarlata Ji I cannot begin to describe in words what you mean to us all. pic.twitter.com/s9GqIPFY7n
— King Mika Singh (@MikaSingh) February 6, 2022
Hoping against hope that this is not true. If it is....I dont even have the words to express the loss and grief. #LataMangeshkar ji ki awaaz India ki pehchaan hai, aur hamesha rahegi. pic.twitter.com/nmCWeWdRhr
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 6, 2022
Ma Saraswati has left us today. Too heartbroken to say more.. Shraddhanjali Lataji.
— Pritam (@ipritamofficial) February 6, 2022
Heartbroken, but blessed to have known & loved this incredible soul...Lataji holds a place in our hearts that will never be taken by anyone else. That's how profoundly she has impacted our lives with her music.May she rest in peace & light up the heavens with her brightness ?? pic.twitter.com/HjgIQyE7mo
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 6, 2022
अलविदा लता दीदी ? आपके साथ मुलाक़ातें और आपकी प्यारी बातें हमेशा याद रहेंगी।आने वाली बहुत सारी पीढ़ियाँ आपके ग़ानों से बहुत कुछ सीखती रहेंगी।आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी ? #RipLataMangeshkar pic.twitter.com/a90WfxVtns
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 6, 2022
आपकी राय