फिल्मफेयर अवॉर्ड में भोजपुरी साहित्य को सम्मान गर्व की बात है!
मनोज भावुक को भोजपुरी साहित्य व सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान फेमिना की प्रधान संपादक अंबिका मट्टू व दक्षिण के निर्देशक विक्रम वासुदेव द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. तस्वीर जिदंगी के (भोजपुरी गजल संग्रह) व चलनी में पानी (भोजपुरी कविता-संग्रह) मनोज भावुक की चर्चित पुस्तकें हैं.
-
Total Shares
लखनऊ के रमादा में 16 जुलाई को फिल्मफेयर एवं फेमिना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'भोजपुरी आइकॉन्स- रील एंड रीयल स्टार्स' समारोह में भोजपुरी के जाने-माने लेखक, फिल्म समीक्षक और भोजपुरी सिनेमा के इतिहासकार मनोज भावुक को भोजपुरी साहित्य और सिनेमा के इतिहास पर किये गए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हैं, जब दो प्रतिष्ठित ब्रांड फिल्मफेयर और फेमिना पहली बार भोजपुरी आइकॉन का सम्मान करने और जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए. इस अवसर पर पद्मभूषण शारदा सिन्हा को लोक संगीत के लिए, संजय मिश्रा को प्राइड ऑफ भोजपुरी मिट्टी, मनोज तिवारी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और रवि किशन को ओटीटी और सिनेमा के लिए सम्मानित किया गया.
मनोज भावुक को भोजपुरी साहित्य व सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान फेमिना की प्रधान संपादक अंबिका मट्टू व दक्षिण के निर्देशक विक्रम वासुदेव द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. तस्वीर जिदंगी के (भोजपुरी गजल संग्रह) व चलनी में पानी (भोजपुरी कविता-संग्रह) मनोज भावुक की चर्चित पुस्तकें हैं. मनोज भोजपुरी सिनेमा के इतिहास पर पिछले 25 वर्षों से लिख रहें हैं. वर्ष 2000 में ही भोजपुरी सिनेमा के प्राचीन इतिहास (1962-2000) पर किताब लिख ली थी. इनके लेख धारावाहिक रूप में कई पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे. कई लोगों ने सिनेमा पर किये अपने शोध व पीएचडी में मनोज भावुक के रिसर्च को ही आधार बनाया है.
पेंग्विन से भोजपुरी सिनेमा पर छपी अभिजीत घोष की अंग्रेजी किताब में भी भावुक के तमाम सिनेमा-लेखों व शोध-पत्रों का जिक्र है. 'भोजपुरी सिनेमा के संसार' नाम की साढ़े चार सौ पृष्ठों की यह किताब पिछले साढ़े तीन साल से भोजपुरी-मैथिली अकादमी, दिल्ली के पास प्रकाशनाधीन है. इसमें मनोज ने 1931 से लेकर 2019 तक के भोजपुरी सिनेमा के सफर पर बात की है. सौगंध गंगा मईया के और रखवाला नामक फिल्म में मनोज भावुक ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है. इसके अलावा बहुत सारे टीवी सीरियल और डॉक्यूमेंटरीज में भी काम किया है. मनोज बिहार आर्ट थियेटर, कालिदास रंगालय, पटना के टॉपर रहे हैं. मेंहदी लगा के रखना नामक एक फिल्म में मनोज का गीत खूब वाइरल हुआ - अँचरा छोड़ा के चल काहे दिहले एतना दूर ए माई '. मनोज ने भोजपुरी के लगभग सभी चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम किया है और विविध विषयों कार्यक्रम बनायें हैं.
सपना हुआ साकार
मनोज भावुक कहते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री फ़िल्म फेयर और फेमिना तक पहुंच गई. यही आपने आप में बड़ी उपलब्धि है. फिल्मफेयर एवं फेमिना द्वारा सम्मान मिलना बड़ी बात है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं. भोजपुरी साहित्य और सिनेमा, खासकर इतिहास लेखन के लिए पहली बार किसी फिल्म अवार्ड शो में मुझे सम्मानित किया गया है जबकि दो दशक से भी अधिक समय से मै इस इंडस्ट्री से जुड़ा हूं और सभी आयोजक व स्टार्स मेरे काम को जानते हैं लेकिन यहाँ कलम की कीमत नहीं है. हालाँकि मैं तो कलम के साथ कैमरा वाला भी हूं. भोजपुरी इंडस्ट्री का शायद ही कोई बड़ा कलाकार होगा जिसका मैंने साक्षात्कार नहीं किया हो.
इस सम्मान के लिए फिल्मफेयर एवं फेमिना के प्रति शुक्रगुजार हूं और यह सम्मान भोजपुरी भाषा व भोजपुरी भाषियों को समर्पित है.
कौन हैं मनोज भावुक?
मनोज भावुक यूके और अफ्रीका में इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़कर पूरी तरह से भोजपुरी हेतु प्रतिबद्ध एवं समर्पित हो चुके हैं. आपको भारतीय भाषा परिषद सम्मान (2006), पंडित प्रताप नारायण मिश्र सम्मान (2010), भिखारी ठाकुर सम्मान (2011), राही मासूम रज़ा सम्मान (2012), परिकल्पना लोक भूषण सम्मान, नेपाल (2013 ), अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी गौरव सम्मान, मॉरिशस (2014), गीतांजलि साहित्य एवं संस्कृति सम्मान, बर्मिंघम, यूके (2018 ), बिहारी कनेक्ट ग्लोबल सम्मान, दुबई (2019 ), कैलाश गौतम काव्यकुंभ लोकभाषा सम्मान (2022) जैसे अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है.
अभिनय, संचालन एवं पटकथा लेखन आदि विधाओं में आपकी गहरी रुचि है. भोजपुरी जंक्शन नामक पत्रिका (ई-पत्रिका) का आप संपादन भी करते हैं. आप एक सुप्रसिद्ध कवि, कार्यक्रम प्रस्तोता व लोक मर्मज्ञ हैं. विश्व भोजपुरी सम्मेलन की दिल्ली और इंग्लैंड इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. विश्व के लीजेंड्स को समर्पित अचीवर्स जंक्शन के निदेशक हैं. कई पुस्तकों के प्रणेता हैं. भोजपुरी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु विश्व के कई देशों की यात्रा की है. आप जी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो सारेगामापा (भोजपुरी) के प्रोजेक्ट हैड रहे हैं. आपने कई टीवी शोज, फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया है.
मनोज बिहार के सिवान जिले के कौसड़ गाँव के रहने वाले हैं. इनके पिताजी स्वर्गीय रामदेव सिंह हिंडाल्को रेणुकूट, उत्तर प्रदेश के प्रथम मजदूर नेता रहे हैं और बड़े पिताजी जंग बहादुर सिंह आजादी के तराने गाने के लिए जेल जाने वाले 103 वर्षीय सुप्रसिद्ध देशभक्त लोक गायक हैं.
साहित्य और सिनेमा के बीच की कड़ी हैं मनोज
मनोज भावुक भोजपुरी साहित्य और भोजपुरी सिनेमा के बीच की कड़ी हैं. दोनों क्षेत्रों में इन्होंने गंभीर व सार्थक काम किया है और दोनों में समानांतर रूप से अनवरत लिख रहे हैं. नब्बे के दशक में महाभोजपुर व अन्य पत्रिकाओं में भोजपुरी सिनेमा के इतिहास पर छपे इनके लेखों की डॉ. शंभुशरण, भगवती प्रसाद द्विवेदी, सुरेश काँटक, पांडेय कपिल व नागेंद्र प्रसाद सिंह जैसे विद्वानों ने जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के अंतर्गत भोजपुरी सिनेमा के इतिहास पर इनका व्याख्यान रखा गया जिसमे भोजपुरी के दिग्गज साहित्यकारों के साथ-साथ धरती मइया और गंगा किनारे मोरा गाँव के निर्माता अशोक चंद जैन, गिरीश रंजन, निर्देशक किरण कांत वर्मा, दीप श्रेष्ठ, रीना रानी, राजेश मिश्रा जैसी सिनेहस्तियों व कलाकारों ने भी शिरकत किया था. मनोज तब टेलीविजन में सीरियल भी लिखने लगे थे और साहित्य में भी स्थापित हो चुके थे.
आज भी मनोज सिनेमा पर लगातार लिख रहे हैं, सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू कर रहे हैं. साहित्य में भी लगातार लिख रहे हैं, साहित्य के सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू कर रहे हैं. भोजपुरी जंक्शन पत्रिका का संपादन कर रहे हैं, जिसमें सिनेमा और साहित्य दोनों है. साहित्य और सिनेमा दोनों के लिए गीत-गजल लिख रहे हैं. कई सुप्रसिद्ध गायक इनके गीत गा रहे हैं. इनके कई गीत लोगों की जुबान पर है. मनोज की हमेशा से ये चाहत रही है कि सिनेमा और साहित्य का आदान-प्रदान हो. अच्छे साहित्य पर सिनेमा बने और साहित्यकार भी सिनेमा लेखन व सिनेमा की जरूरत को समझें. इसके लिए मनोज लगातार प्रयास भी कर रहे हैं. इन्होंने 2002 में जब अनुभव सिन्हा नए थे, भोजपुरी के कई उपन्यास दिए. स्टार प्लस के अनिरुद्ध पाठक जी से महेंदर मिसिर पर फिल्म बनाने के लिए कहा और उन्हें सामग्री भी उपलब्ध कराई. मनोज ने खुद बाबू कुँवर सिंह पर वेबसीरिज लिखा. लब्बोलुआब यह है कि मनोज भोजपुरी साहित्य व सिनेमा में डूबे हुए इंसान हैं और तीन दशक से लगातार इसकी बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं.
मनोज भावुक को भोजपुरी साहित्य और सिनेमा के लिए फिल्मफेयर मिलना फिल्मफेयर का भी सम्मान है.
आपकी राय