इस 15 साल की लड़की की आवाज पर क्यों फिदा हुआ बॉलीवुड, जानिए
एक 15 साल की लड़की ने जब अपना पहला गाना गाया तो उसकी खूबसूरत आवाज के जादू का मुरीद पूरा बॉलीवुड हो गया, आखिर कौन है ये प्रतिभाशली लड़की, जानिए?
-
Total Shares
15 साल की एक लड़की की आवाज ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. इस लड़की की आवाज इतनी खूबसूरत है कि संगीत के दुनिया के दिग्गज एआर रहमान और सोनू निगम से लेकर किंग खान शाहरुख और रितिक रोशन जैसे स्टार ऐक्टर्स भी उसे बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं. ये युवा गायिका है, प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर और ऐक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णामूर्ति की 15 वर्षीय बेटी कावेरी.
हाल ही में कावेरी ने अपना पहला गाना (डिड यू नो) रिलीज किया है और आते ही ये गाना छा गया है. महज 3 दिन के अंदर यूट्यूब पर कावेरी के इस गाने को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खास बात ये है कि कावेरी ने ये गाना खुद ही लिखा, कंपोज किया और गाया है. कावेरी की खूबसूरत आवाज और जबर्दस्त प्रतिभा से बॉलीवुड इस कदर प्रभावित है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
छह साल की उम्र से सिंगिग का शौकः
कावेरी को गायकी का शौक छह साल की उम्र से ही है. लेकिन उन्होंने अपने शौक को तब तक गंभीरता से नहीं लिया जब तक कि खुद गाना नहीं लिखने लगी. कावेरी का जो गाना 'डिड यू नो' अब रिलीज और हिट हो रहा है, उसे कावेरी ने महज 11 वर्ष की उम्र में ही लिखा था. इस गाने को उन्होंने खुद ही कंपोज किया है और अपनी आवाज दी है. लेकिन अपनी गायिकी की प्रतिभा को उन्होंने दुनिया के सामने चार साल बाद अब पेश किया है.
बेहद प्रतिभाशाली कावेरी अपने गाने खुद ही लिखती, कंपोज करती और गाती हैं |
'डिड यू नो' गाना अंग्रेजी में है. लेकिन इस गाने को सुनकर आपको कावेरी की प्रतिभा का अंदाजा आसानी से हो जाएगा. न सिर्फ गाने के बोल बल्कि उनकी शानदार आवाज आपको एक अजीब से सुकून का अहसास करवाएगी. कावेरी का ये गाना सुनने वाले के लिए एक बेहतरीन सौगात बन जाता है. शायद यही वजह है कि इस गाने को सुनकर उनके पिता शेखर कपूर ने कहा कि इसे सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए. उनकी मां सुचित्रा, जोकि ऐक्टर, पेंटर और सिंगर हैं, ने भी बेटी को शुभकामनाएं दीं. हालांकि शेखर और सुचित्रा अब अलग हो चुके हैं लेकिन बेटी की परवरिश के मामले में दोनों एक हैं.
अपने पिता शेखर कपूर और मां सुचित्रा कृष्णमूर्ति के साथ कावेरी |
कावेरी को प्रतिभा विरासत में मिली है. उनकी मां सुचित्रा कृष्णमूर्ति जहां एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन पेंटर और सिंगर भी रही हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म कभी हां कभी ना से शाहरुख खान के साथ की थी. जबकि उनके पिता बैंडिट क्वीन से लेकर मिस्टर इंडिया और एलिजाबेथ जैसी कई चर्चित फिल्में बना चुके हैं.
कावेरी खुद इस बात को मानती हैं और अपनी सारी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहती हैं, 'मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाया और मेरा सपोर्ट किया और मुझे नहीं लगता कि उनके बिना मैं संगीत के प्रति अपने प्रेम और अपनी प्रतिभा को निखारने में कामयाब हो पाती.'
अगर कावेरी की गायिकी देखकर आप हैरान हैं तो ये भी जान लीजिए कि एक बेहतरीन सिंगर बनने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने न सिर्फ हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है बल्कि वह पश्चिमी शास्त्रीय संगीत भी सीख चुकी हैं. कावेरी ने महज छह साल की उम्र से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्हें पश्चिमी शास्त्रीय वाद्ययंत्रों जैसे कि पियानो और गिटार भी सीखा.
संगीत सीखने में की गई मेहनत कावेरी के पहले ही गाने में साफ दिखती है. लेकिन जो बात उन्हें खास बनाती है वह है, उनकी खूबसूरत आवाज. उनकी प्रतिभा का कायल एक ही गाने से पूरा बॉलीवुड हो गया है. अब तो हर कोई यही कह रहा है कि वह भविष्य की सिंगिग की सुपरस्टार हैं!
देखें वीडियोः सुनिए कावेरी के गाने डिड यू नो में उनकी खूबसूरत आवाज
पढ़िए बॉलीवुड के स्टार्स ने क्या कहा कावेरी के बारे मेंः
How our babies have grown ya. Am I right you debuted with me??? This is special. Bless her.https://t.co/j9gTOuSJbZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 24, 2016
How proud is this Papa. She is beautiful Masha Allah. https://t.co/UY57FJidR6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 24, 2016
Awesome. https://t.co/nowddSbJLh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 24, 2016
Woah!!!! Straight thru d heart. All heart. This is love. Amazing. How beautiful is she:)) big hug!! https://t.co/bAbyrCGkC5
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 24, 2016
What a gorgeous voice!!!!! @shekharkapur @suchitrak ...you must be so proud!! You go girl!! #Kaveri https://t.co/29TcmcCq9a
— Karan Johar (@karanjohar) June 24, 2016
I remember very clearly.This video brought me to tears.I cannot believe she's grown up to be such a talent! So proud https://t.co/EqbAFGwcl0
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 25, 2016
#Kaveri, this is very cool. Congratulations & shine on beautiful. https://t.co/MCwrrpcuwY@suchitrak @shekharkapur
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 25, 2016
Saw her as a kid in a recording studio once, working hard and here she is today. Well done Kaveri. God speed. https://t.co/wtcV1GaLR4
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 24, 2016
Good luck Kaveri....https://t.co/fH44ybkMyz
— A.R.Rahman (@arrahman) June 25, 2016
It must be such a proud moment for the talented mother @suchitrak ... :) God bless.. https://t.co/UKUIbGSgpY
— Sonu Nigam (@sonunigam) June 24, 2016
It's a beautiful Song... And do is Kaveri!! Congrats proud Momma @suchitrak https://t.co/rTSUZVHnYa
— shaan (@singer_shaan) June 24, 2016
My little baby needs ur blessings. At 15 she writes composes sings her own songs. Moves me 2 tears of joy everytime pic.twitter.com/hobpu1tpsS
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 23, 2016
Wishing my baby #Kaveri the best for her debut as a singer songwriter composer #Didyouknow https://t.co/K9yHZq5Huj pic.twitter.com/Bmd1KBywec
— Suchitra (@suchitrak) June 24, 2016
आपकी राय