Mili Movie Trailer Review: जाह्नवी कपूर की फिल्म की पहली झलक तो रोमांचक है!
Mili Movie Trailer Review in Hindi: जाह्नवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा स्टारर फिल्म 'मिली' 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर आज रिलीज किया गया है, जिसमें काफी ट्विस्ट और टर्न्स नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक नर्सिंग स्टूडेंट की जिंदगी की जद्दोजहद को दिखाया गया है.
-
Total Shares
बॉलीवुड रीमेक फिल्मों के निर्माण में उस्ताद है. अब इसे फ्रेश कहानियों का अकाल कहें या फिर नए आइडिया की कमी, ज्यादातर फिल्म मेकर्स रीमेक फिल्में बनाने में दिलचस्पी दिखाते रहे हैं. हर साल बनने वाली कुल फिल्मों में 70 फीसदी फिल्में रीमेक या बायोपिक की कैटेगरी में होती है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रीमेक साउथ सिनेमा के होते हैं. कुछ फिल्में हॉलीवुड की रीमेक भी होती हैं या फिर वहां से कहानी या कॉन्सेप्ट चुरा लिया जाता है. हालांकि, इसके लिए समय और पैसा दोनों ज्यादा खर्च करना पड़ता है, लेकिन साउथ सिनेमा के रीमेक में आसानी होती है. क्योंकि लोकल के लिए ज्यादा रेकी नहीं करनी पड़ती. स्क्रीन प्ले तैयार ही रहता है. शॉट डिविजन भी ज्यादातर वही इस्तेमाल हो जाता है. थोड़ा-सा हिंदी तड़का मारा, सुपर स्टार लिया और सुपरहिट फिल्म तैयार हो गई.
रीमेक की इसी परंपरा को आगे बढ़ाती हुई एक नई फिल्म 'मिली' 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 'मिली' मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है, जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. इस सर्वाइवल थ्रिलर में जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं. उनके अलावा सनी कौशल, मनोज पहवा, हसलीन कौर और संजय सूरी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहली झलक में ही फिल्म रोमांचित कर रही है. इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो कि अपने पिता के साथ रहती है. लेकिन उसके सपने बड़े हैं. वो कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहती है. वहां जाने के बाद हालात कुछ ऐसे होते हैं कि उसे नौकरी करनी पड़ जाती है. यही से उसकी जिंदगी बदल जाती है.
फिल्म 'मिली' का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर ने किया है.
फिल्म 'मिली' के 2 मिनट 20 सेकेंड के ट्रेलर की शुरूआत एक रेस्टोरेंट के कोल्ड स्टोर में फंसी लड़की भयावह दृश्य के साथ होती है. कोल्ड के माइनस 12 डिग्री के तापमान वो लड़की ठंड के बीच अपनी जिंदगी बचाने की जद्दोजहद लगी हुई दिखती है. वो ठंड से ठिठुर रही हैं. उसका स्नोबाइट हो चुका है. नाक से खून बह रहा है. वो कोल्ड स्टोर से बाहर निकलने की हर संभव कोशिश करती हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाती. वो चिखती है, चिल्लाती है, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आता. इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है. ''मेरा नाम मिली नौडियाल है. मैं अपने पिता के साथ रहती हूं''...मिली के किरदार में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का ये डायलॉग परिस्थिति को सामान्य करने की कोशिश करता है. इसके बाद दिखाया जाता है कि मिली अपने पिता से बहुत प्यार करती है. वो उनकी केयर करती है.
Mili Movie का ट्रेलर देखिए...
मिली के सपने हैं. वो कनाडा जाकर नर्सिंग की उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहती है. पिता उसके सपने को पंख देते हैं. उसका दाखिला हो जाता है. लेकिन अचानक दिखाया जाता है कि मिली एक रेस्टोरेंट में काम कर रही है. उसका एक ब्वॉयफ्रेंड भी है. जिसके साथ वो आउटिंग करती है. एक बार रात को पुलिस उन्हें रोकर पूछताछ भी करती है. इसी बीच ये दिखाया जाता है कि मिली कोल्ड स्टोर में बंद हो गई है. अब वो कैसे बंद हुई? किसी ने जानबूझ ऐसा किया या फिर गलती से हुआ? इस रहस्य से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है. पुलिस और उसके पिता उसकी खोजते हैं, लेकिन मिली माइनस तापमान में अपनी जिंदगी की जंग लड़ती हुई बेहोश हो जाती है. अब इसके बाद क्या होता है. क्या मिली की मौत हो जाती है या कोई उसे बचा लेते है? इसके जवाब के लिए फिल्म का इंतजार करना होगा.
फिल्म 'मिली' का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर ने किया है. मुख्यत: मलयालम सिनेमा में काम करने वाले मथुकुट्टी को उनकी मलयाली फिल्म 'हेलेन' के लिए 67वां नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में उनके बेहतरीन निर्देशन की झलक देखने को मिल रही है. महज दो मिनट के ट्रेलर में जिस तरह को रोमांच महसूस हो रहा है, उससे इतना तो तय है कि फिल्म कमाल की होगी. जाह्नवी कपूर का अभिनय भी धीरे-धीरे निखर रहा है. नेपो किड्स का तमगा होने के बावजूद वो अपने अभिनय में लगातार सुधार कर रही है. उनकी भावभंगिमा और संवाद अदायगी पहले से बेहतर लग रही है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसके संगीत में दिख रही है. इसमें एआर रहमान और जावेद अख्तर की जोड़ी की मौजूदगी ये बता रही है कि संगीत अच्छा होने वाला है. फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है, जबकि गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं. इसके गाने ''जीना होगा, जीना होगा''...के सुर में रहमान की झलक साफ नजर आ रही है. फिल्म का इंतजार है.
आपकी राय