Mohit Raina 'महादेव' के सरप्राइज से ज्यादा रियल 'पार्वती' को लेकर जिज्ञासा है!
Mahadev Fame Actor Mohit Raina Wedding: टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से घर-घर में लोकप्रिय हुए अभिनेता मोहित रैना ने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा (Who is Aditi Sharma) से शादी रचा ली है. दोनों की शादी की खबर सुनने के बाद फैंस अभी तक हैरान हैं.
-
Total Shares
मशहूर टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से लेकर बॉलीवुड फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' तक में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने वाले एक्टर मोहित रैना ने नए साल पर अपने फैंस को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा से एक निजी समारोह में शादी रचा ली है. इससे पहले उनके और अदिति के संबंधों के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत ही कम लोग जानते थे. इसी बीच मोहित का नाम एक्ट्रेस मौनी रॉय से भी जुड़ा और लंबे समय तक चर्चा में रहा. ऐसे में मोहित की शादी की खबर सुनते ही उनके फैंस हैरान रह गए. लेकिन अपने चहेते सितारे की दुल्हन की तस्वीर देखने के बाद उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों ने मोहित और अदिति की जोड़ी की तारीफ करते हुए 'शिव-पार्वती' तक कह डाला.
मोहित रैना और अदिति शर्मा की जोड़ी को देखकर उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं.
एक्टर मोहित रैना बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई फिल्म 'शिद्दत' में आखिरी बार नजर आए थे. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस डायना पेंटी को कास्ट किया गया है. फिल्म में मोहित के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. लेकिन उनको सबसे ज्यादा फेम टेलीविजन सीरियल 'देवों के देव महादेव' में उनके किरदार 'महादेव' से मिला था. आलम ये था कि रामानंद सागर के रामायण के पात्रों की तरह मोहित को भी लोग भगवान शिव के रूप देखने लगे थे. यही वजह है कि शादी के बाद अब लोग उनकी पत्नी को 'पार्वती' के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि महादेव को उनकी पार्वती मिल गई है. एक यूजर शौविक घोराई लिखते हैं, ''आखिरकार हमारे भगवान शिव को उनके धर्मपत्नी के रूप में पार्वती मिल ही गई हैं.''
'महादेव' की रियल 'पार्वती' का परिचय
बहुत कम लोग जानते हैं कि मोहित रैना की धर्मपत्नी अदिति शर्मा भी एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ज्यादातर म्युजिक वीडियो और टीवी सीरियल्स में काम किया है. पिछले साल ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज क्रैश से अदिति ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था. लेकिन अभी तक मोहित के साथ वो किसी एक प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. 4 सितंबर 1996 में दिल्ली पैदा हुई एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. उससे पहले विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, नई दिल्ली से जर्नलिज्म में डिग्री हासिल किया था. मॉडलिंग के दौरान उनको अमेजन फैशन वीक इंडिया में वॉक करने का मौका मिला, जिसने उनके करियर को बूस्ट दिया. इसके बाद उनको विज्ञापन फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया. उन्होंने अमेजन, टाइटन रागा और पॉन्ड्स ब्यूटी जैसे कई प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग किया.
अदिति शर्मा के करियर को आगे बढ़ाने में मशहूर रैपर और सिंगर गुरु रंधावा का बहुत अहम योगदान है. साल 2017 में मॉडलिंग के दौरान ही अदिति की मुलाकात गुरु रंधावा से हुई थी. उसके बाद उन्होंने अपने म्यूजिक एलबम 'तारे' में एक्टिंग करने का ऑफर दे दिया. यह एलबम काफी लोकप्रिय हुआ था, जिसके बाद अदिति को दो अन्य पंजाबी वीडियो एलबम 'नान' और 'बेकादरा' के साथ एक हरियाणवी वीडियो एलबम 'तू राजा की राज दुलारी' में काम करने का मौका मिला. साल 2018 में उन्होंने ज़ी टीवी की सीरियल 'कलीरें' से अपना टेलीविजन डेब्यू किया, जिसमें अभिनेता अरिजीत तनेजा के अपोजिट नजर आई थीं. यह टीवी शो 16 नवंबर 2018 को 10 महीने बाद समाप्त हो गया था. इसके बाद साल 2019 में कलर्स टीवी के सीरियल 'नागिन 3' में शिवली सिंह की भूमिका में अदिति नजर आई थीं.
New Couple In BTown. Mohit Raina and Aditi get married Congratulations to the amazing couple #mohitraina #aditiraina #celebritywedding #Wedding #marriage #BollywoodCouple #CelebrityCouple #MovieTalkies pic.twitter.com/lp1gyYXXDq
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) January 1, 2022
साल 2019 में ही अदिति शर्मा ने स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा शो 'ये जादू है जिन्न का' में विक्रम सिंह चौहान के साथ अभिनय किया था. इसमें उनके किरदार रोशनी अहमद को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. इस किरदार ने उनको एक नई पहचान दी थी. इसके बाद पिछले साल ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'क्रैश' के जरिए उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है, जिसमें अनुष्का सेन, ज़ैन इमाम और रोहन मेहरा ने भी अभिनय किया है. इस साल का शुरूआत उनके लिए ढ़ेरों खुशियां लेकर आया है. अब वो अपने लव पार्टनर के साथ एक नई जिंदगी में प्रवेश कर चुकी हैं. अदिति और मोहित ने अपने रिलेशन को जमाने की नजरों से छुपाकर बहुत नजाकत से रखा था. वरना अभी तक उनके प्यार के बारे में बहुत कम लोगों को भनक थी. सीधे शादी के बाद ही ज्यादातर लोगों को पता चला है कि वे प्यार में थे.
मोहित ने खुद किया अपनी शादी का खुलासा
सोशल मीडिया पर जब अपनी शादी की तस्वीरों के साथ मोहित रैना ने मैसेज लिखा, तब जाकर लोगों को उनकी शादी के बारे में पता चला. मोहित इन तस्वीरों में अपनी पत्नी के साथ मंडप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. वहीं उनकी पत्नी अदिति शर्मा ने कलरफुल लहंगा पहन रखा है और साथ में हरे रंग का दुपट्टा ले रखा है. मोहित ने लिखा है, "किसी भी बाधा को प्यार नहीं पहचानता. यह सभी बाधाओं को दूर कर देता है. प्यार छलांग लगाता है. अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आशाओं से भरा हुआ प्यार दीवारों को भी फांद जाता है. इसी उम्मीद और अपने मां-बाप के आशीर्वाद से अब हम दो नहीं, बल्कि एक हो चुके हैं. अपनी जिंदगी की इस नई यात्रा में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की हमें जरूरत है. अदिति और मोहित".
Meet Ira and Gautam #Shiddat releasing on 1st October on @DisneyPlusHS #DisneyPlusHotstarMultiplex@sunnykaushal89 #RadhikaMadan @mohituraina #DineshVijan pic.twitter.com/IPpmyOxWTN
— Diana Penty (@DianaPenty) September 21, 2021
मोहित को 'महादेव' के किरदार ने बनाया फेमस
छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी बेहतरीन अदाकारी का असर छोड़ने वाले मोहित रैना किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनको असली पहचान टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' के जरिए मिली थी, जिसमें उन्होंने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी. इस सीरियल में मोहित ने भगवान शंकर के अलावा जट्टा, वीरभद्र, काल भैरव, अर्धनारीश्वर, चंद्रशेखर, दत्तात्रेय, लोहितांग, यक्ष, किरात, व्याध, आदि, योगी और कई किरदार निभाए हैं. इसमें हर कैरेक्टर के लिए एक अलग तरह का एटीट्यूड चाहिए था, लेकिन मोहित ने सब मैनेज कर लिया था. इसके बाद वह फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मिसेज सीरियल किलर', 'भौकाल' और 'काफिर' में नजर आ चुके हैं.
THE SHOW WHICH TAUGHT ME SO MANYY THINGS #DevonKeDevMahadev a great show and mohit raina hatsoff such a versatile actor played jalandar lohitang which are opposite to mahadev even the whole cast was outstanding whole serial and we got saurabh raj jain as krishna in mahabharat too pic.twitter.com/0k3h2oYANC
— Arpita.... (@ASubhagamini) December 28, 2021
आपकी राय