'मोदी' बने विवेक भी इन ट्विटर कमेंट्स को देखकर चकरा जाएंगे!
विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल निभाएंगे. जैसे ही इस फिल्म का पहला लुक जारी हुआ ट्विटर ने नरेंद्र मोदी और विवेक ओबेरॉय को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
-
Total Shares
2019 बायोपिक का साल होने वाला है जहां एक के बाद एक बायोपिक रिलीज होने वाली है. साथ ही, ये साल एक नई प्रथा को जन्म देने वाला है. वो है नेताओं पर बनने वाली फिल्मों की पॉलिटिक्स जो किसी न किसी तरह से इलेक्शन पर असर डाले. एक तरफ मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'The Accidental Prime Minister' रिलीज होने वाली है. दूसरी तरफ शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे पर बनी फिल्म 'ठाकरे' भी रिलीज के लिए तैयार है और तीसरी ओर अब नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनने की शुरुआत हो गई है.
'PM Narendra Modi' फिल्म में विवेक ओबेरॉय मुख्य किरदार में होंगे, साथ ही ये फिल्म 23 भाषाओं में रिलीज होगी यानी देश के सभी कोनों में पहुंचाई जाएगी. आखिर इलेक्शन जो आ रहे हैं तो फिल्म की कैंपेन तो बनती ही है. जहां एक ओर इसे इलेक्शन कैंपेन से जोड़कर देखा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय और नरेंद्र मोदी दोनों को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है.
नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म को लेकर लोगों ने विवेक ओबेरॉय को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि ये फिल्म असल में मोदी की रोजगार योजना है जो विवेक ओबेरॉय जैसे बेरोजगारों को काम का मौका दे रही है.
Vivek Oberoi is all set to play Narendra Modi in his upcoming film. And still haters will say that Modiji is not providing jobs to unemployed.
— Supariman™ (@SupariMan_) January 4, 2019
इसी के साथ, विवेक ओबेरॉय के लुक को लेकर भी ट्विटर पर बहुत कुछ कहा जा रहा है. एक तरह से देखें तो विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी जैसे नहीं दिख रहे हैं.
This man looks more like Modi, than Vivek Oberoi with that prosthetic nose and all the make up. pic.twitter.com/rGfCrwJf5w
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 7, 2019
यहां तक कि मोदी और सलमान खान की फोटो भी ट्विटर पर सर्कुलेट होने लगी है और कहा जा रहा है कि विवेक और सलमान का सीन साथ में होना चाहिए.
Vivek Oberoi to play the role of Narendra Modi in the (biopic) film titled #PMNarendraModiI want this scene in the film. That's all ???????????? pic.twitter.com/w5vL7ieWBM
— KS Singh (@Krrips24) January 7, 2019
विवेक ओबोरॉय और सलमान खान का विवाद सालों पुराना है और ऐश्वर्या राय को लेकर विवेक का मजाक हमेशा ही उड़ाया जाता है.
The Accidental Boyfriend. #VivekOberoi pic.twitter.com/Rfr6nb0IWE
— Anonytus (@anonytus) January 7, 2019
जहां एक ओर विवेक ओबेरॉय को लेकर ट्विटर पर मजाक उड़ाया जा रहा है वहीं मोदी विरोधी भी पीछे नहीं हैं.
Simply wait up to April Mr Narendra Modi himself act in movie, he is an great actor I promise you he will definitely going win Oscar award
— Mahesh (@Mahesh15387650) January 7, 2019
वहीं सवाल ये भी उठता है कि आखिर फिल्म में नरेंद्र मोदी के साथी अमित शाह का किरदार कौन निभाएगा.
Wondering...Who will be Going to Play the roles of Amit Shah, Baba Ramdeo , Anil Ambani , Mukesh Ambani in this Movie as without These characters, movie will be incomplete ?
— Nimesh Sapkal (@NimeshSapkal) January 7, 2019
ट्रोल्स इस फिल्म को लेकर कई भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. विवेक ओबेरॉय की 'मस्ती' सीरीज सेक्स कॉमेडी रही है और इसे भी मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Vivek Oberoi has been cast as Modi which makes sense cause Modi's entire 4 years have been nothing but Great GrandMasti. pic.twitter.com/zSqdWsnhx4
— Sahil Shah (@SahilBulla) January 7, 2019
साथ ही, विवेक ओबेरॉय को हमेशा गैंगस्टर रोल्स के लिए जाना जाता रहा है और अब इसमें नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगाई जा रही है. कई ट्रोल्स तो इसे गुजरात दंगों से जोड़कर भी देख रहे हैं.
Some of the gangster roles played by Vivek Oberoi#PMNarendraModi pic.twitter.com/BhYbULtDcQ
— Supariman™ (@SupariMan_) January 7, 2019
विवेक ओबेरॉय की पुरानी क्लिप जिसमें वो एक सुपर विलेन की बात कर रहे हैं उसे भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
Vivek Oberoi to play the role of Narendra Modi in the biopic, titled #PMNarendraModi. Reason why Vivek Oberoi has accepted this role is because he wants to show the ppl what a SuperVillain is! The Daddy of all Baddies! ???????????????? pic.twitter.com/Wq69MFYwrf
— Invincible (@i_me_my5elf) January 4, 2019
नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर भी मजाक उड़ाया जा रहा है.
The only unemployed citizen Modi has been able to provide a job in the last 4 years is Vivek Oberoi. pic.twitter.com/C0J0iJIbtX
— Tushar Swarup (@tusharswarup) January 8, 2019
विवेक ओबेरॉय ने अपनी परफॉर्मेंस को सदी के सबसे मश्हूर विलेन 'जोकर (बैटमैन सीरीज)' से जोड़कर देखा था और लोगों ने इसे उनकी जुमलेबाजी कही थी. अब मोदी पर फिल्म की घोषणा के बाद इसे व्यंग्य के तौर पर देखा जा रहा है.
vivek oberoi once compared his performance in krrish 3 to heath ledger’s joker. you know who else makes tall claims? pic.twitter.com/1jXeLF0fnO
— comically backward side-upper caste (@floydimus) January 4, 2019
Vivek Oberoi to play Narendra Modi in the Narendra Modi biopic but Vivek Oberoi has already done something the PM is yet to do. A press conference.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) January 7, 2019
कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी की बायोपिक पहले से ही चर्चा का विषय बन गई है और विवेक ओबेरॉय को लेकर ये फिल्म बनाई जा रही है इससे लोगों की उम्मीदें थोड़ी और बढ़ भी गई हैं. कारण ये है कि विवेक अपने करियर के शुरुआती दौर में ये साबित कर चुके हैं कि वो एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन जैसा की सभी जानते हैं कि वो एक गलती कर बैठे जिसका खामियाजा वो अभी तक चुका रहे हैं. अब देखना ये है कि नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक आखिर क्या मोड़ लाती है भाजपा के चुनावी अभियान पर और क्या मोड़ लाती है विवेक के करियर पर.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय