New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 अगस्त, 2021 11:17 AM
बिलाल एम जाफ़री
बिलाल एम जाफ़री
  @bilal.jafri.7
  • Total Shares

Navarsa Controversy Ban Netflix : Tandav Controversy को अभी दिन ही कितने हुए हैं. सीरीज में एक्टर ज़ीशान अय्यूब के एक सीन जिसमें वो भगवान शिव बनते हैं और तमाम तरह की अनर्गल बातें करते हैं, के कारण न सिर्फ मेकर्स बल्कि अमेजन प्राइम तक को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था. तब विवाद कुछ इस हद तक बड़ा था कि लोगों ने जहां एक तरफ सीन हटाने की वकालत की थी तो वहीं Boycott Amazon Prime का हैशटैग चलाते हुए Ban Amazon Prime की बात की थी. विवाद की वजह धार्मिक भावना का आहत होना था इसलिए इस मामले में हमने ऐसा बहुत कुछ देखा था जिसके बाद इस बात का विश्वास हो गया था कि शायद अब OTT प्लेटफॉर्म्स सुधर जाएं लेकिन हमारी ये सोच कोरी कल्पना साबित हुई है. एक बार फिर धार्मिक भावना को आहत करने के मद्देनजर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने नए विवाद का श्री गणेश कर दिया है. मांग की जा रही है कि Netflix Ban किया जाए.

Navarasa, Navarasa Controversy, Netflix, Ban, Quran, Islam, Musalmanनवरस विवाद अगर पनपा है तो इसकी वजह खुद नेटफ्लिक्स है

क्या चीज बनी है विवाद की वजह

अभी हाल फिलहाल में ही नेटफ्लिक्स पर एंथोलॉजी वेब सीरीज नवरस रिलीज हुई है. तमिल भाषा में बनी इस सीरीज का पोस्टर विवाद का विषय बना है. पोस्टर में जो कंटेंट है उसने इस बार मुस्लिम समुदाय को आहत किया है. मुस्लिम समुदाय इस सीरीज को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर लिख रहा है. मांग की जा रही है कि न केवल इसे हटाया जाए बल्कि इसके मद्देनजर मेकर्स मुस्लिम समुदाय से सार्वजनिक माफी मांगें.

नवरस के पोस्टर पर यदि गौर किया जाए तो साफ दिख रहा है कि इसमें कुरान की आयत दिख रही है. मेकर्स द्वारा किये गए इस कृत्य को कुरान का अपमान बताया जा रहा है.

मामले को मुद्दा रजा अकादमी ने बनाया है जिसने ट्वीट करके कह दिया है कि नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई तो होनी ही चाहिए साथ ही इस प्लेटफॉर्म को पब्लिक डोमेन से बैन कर देना चाहिए.

बताते चलें कि तमिल भाषा में बनी इस सीरीज के प्रचार और प्रसार के लिए नेटफ्लिक्स ने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र डेली थांथि में एक विज्ञापन दिया है जिसमें नवरस के पोस्टर के ऊपर कुरान की आयतें लिखी हैं.

नेटफ्लिक्स पर लग रहे हैं गंभीर आरोप

इस मामले पर जैसे रिएक्शन सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं साफ है कि इस पोस्टर और सीरीज के मेकर्स दोनों ने ही मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावना को आहत किया है. सोशल मीडिया पर लोगों का यही कहना है कि आखिर कैसे कोई क्रिएटिविटी के नाम पर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है.

वहीं ऐसे भी तमाम यूजर्स हैं जो इस बात के पक्षधर हैं कि रचनात्मकता का नाम देकर आखिर हर बार क्यों इस्लाम को टारगेट किया जाता है और उसकी गलत छवि पेश की जाती है. यूजर्स नेटफ्लिक्स की इस बेबाकी के लिए कौम के मौलानाओं को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि मुस्लिम धर्मगुरु यदि संगठित होते तो नेटफ्लिक्स ऐसा करने से पहले काफी सोचता.

यूजर्स का मानना है कि नेटफ्लिक्स लगातार लोगों की भावना को ठेंगा दिखा रहा है. और अब वो वक़्त आ गया है जब इसे इसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। ट्वीट्स से साफ़ है कि नवरस कंट्रोवर्सी को लेकर मुस्लिम समुदाय का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

सोशल मीडिया पर जनता यही कह रही है कि एक भारत फिर जान बूझकर क़ुरान और मुसलमानों को साजिश का शिकार बनाया गया है.

लोगों के ट्वीट्स से साफ़ है कि वो इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं. मामले पर जैसी लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं लगातार मांग यही की जा रही है कि लोग इस विषय को लेकर ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें ताकि सोया हुआ नेटफ्लिक्स जागे.

ऐसा बिलकुल नहीं है कि सब इस कैम्पेन के मद्देनजर नेटफ्लिक्स के खिलाफ ही ट्वीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे भी तमाम लोग हैं जिन्हें इस विरोध ने मौज करने का पूरा मौका दे दिया है.

मामले के मद्देनजर नेटफ्लिक्स को एक से एक दिलचस्प धमकियां मिलनी शुरू हो गयी हैं.

नवरस कंट्रोवर्सी के मद्देनजर नेटफ्लिक्स मुस्लिम समुदाय से माफ़ी मांगता है या नहीं? इसका जवाब तो समय देगा. लेकिन बात अगर इस सीरीज की हो तो तमिल इंडस्ट्री के कई नामी गिरामी चेहरे जैसे सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, सूर्या, अरविंद स्वामी, नागा शौर्य, रेवती इस सीरीज में नजर आएंगे.

सीरीज में जैसी स्टार कास्ट है उससे इतना तो साफ़ है कि ये एक हिट सीरीज है और कहीं न कहीं विवाद बेवजह का है.

चूंकि विवाद नेटफ्लिक्स से जुड़ा है. तो हम बस इतना कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि तांडव कंट्रोवर्सी के मद्देनजर जो हाल अमेजन प्राइम का हुआ था उसे दुनिया के साथ साथ नेटफ्लिक्स ने भी देखा होगा. एक ऐसे देश में जहां बात बेबात लोगों की भावना आहत होती है. नेटफ्लिक्स को ख्याल रखना चाहिए था. खैर अब जबकि नेटफ्लिक्स ने ओखल में सिर डाल ही दिया है. तो उसे मूसल और उसकी मूसलाधार वर्षा से डरना नहीं चाहिए. जैसा इतिहास रहा है. विवाद नवरस को फायदा ही पहुंचाएगा.

ये भी पढ़ें -

पोर्नोग्राफी केस की चर्चा में KRK ने सनी लियोन को घसीटा, अब यही बचा था!

फिल्में, जिन्होंने भारतीयों में खेल प्रेम पैदा किया

Bellbottom Marjaavaan controversy: मामला चोरी का या परेशानी अक्षय कुमार से है!  

लेखक

बिलाल एम जाफ़री बिलाल एम जाफ़री @bilal.jafri.7

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय