Ban Netflix: नवरस में क़ुरान की आयत दिखाकर नेटफ्लिक्स ने मुसीबत मोल ले ली!
Navarsa Controversy Ban Netflix : सोशल मीडिया पर उठ रही है बैन नेटलिक्स की मांग. कारण वही है धार्मिक भावना का आहत होना. तो आइये जानें आखिर किस समुदाय की भावना को आहत कर गया नेटफ्लिक्स और इस पूरे विवाद की असली वजह क्या थी.
-
Total Shares
Navarsa Controversy Ban Netflix : Tandav Controversy को अभी दिन ही कितने हुए हैं. सीरीज में एक्टर ज़ीशान अय्यूब के एक सीन जिसमें वो भगवान शिव बनते हैं और तमाम तरह की अनर्गल बातें करते हैं, के कारण न सिर्फ मेकर्स बल्कि अमेजन प्राइम तक को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था. तब विवाद कुछ इस हद तक बड़ा था कि लोगों ने जहां एक तरफ सीन हटाने की वकालत की थी तो वहीं Boycott Amazon Prime का हैशटैग चलाते हुए Ban Amazon Prime की बात की थी. विवाद की वजह धार्मिक भावना का आहत होना था इसलिए इस मामले में हमने ऐसा बहुत कुछ देखा था जिसके बाद इस बात का विश्वास हो गया था कि शायद अब OTT प्लेटफॉर्म्स सुधर जाएं लेकिन हमारी ये सोच कोरी कल्पना साबित हुई है. एक बार फिर धार्मिक भावना को आहत करने के मद्देनजर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने नए विवाद का श्री गणेश कर दिया है. मांग की जा रही है कि Netflix Ban किया जाए.
नवरस विवाद अगर पनपा है तो इसकी वजह खुद नेटफ्लिक्स है
क्या चीज बनी है विवाद की वजह
अभी हाल फिलहाल में ही नेटफ्लिक्स पर एंथोलॉजी वेब सीरीज नवरस रिलीज हुई है. तमिल भाषा में बनी इस सीरीज का पोस्टर विवाद का विषय बना है. पोस्टर में जो कंटेंट है उसने इस बार मुस्लिम समुदाय को आहत किया है. मुस्लिम समुदाय इस सीरीज को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर लिख रहा है. मांग की जा रही है कि न केवल इसे हटाया जाए बल्कि इसके मद्देनजर मेकर्स मुस्लिम समुदाय से सार्वजनिक माफी मांगें.
नवरस के पोस्टर पर यदि गौर किया जाए तो साफ दिख रहा है कि इसमें कुरान की आयत दिख रही है. मेकर्स द्वारा किये गए इस कृत्य को कुरान का अपमान बताया जा रहा है.
मामले को मुद्दा रजा अकादमी ने बनाया है जिसने ट्वीट करके कह दिया है कि नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई तो होनी ही चाहिए साथ ही इस प्लेटफॉर्म को पब्लिक डोमेन से बैन कर देना चाहिए.
Netflix has published a verse of the Quran in the advertisement of its film NavaRasa in Daily Thanthi newspaperمعاز اللہThis is an insult to the Quran. We demand strict action against@NetflixIndia#BanNetflix #BanDailyThanthiNews #TahaffuzeQuran
— Raza Academy (@razaacademyho) August 6, 2021
बताते चलें कि तमिल भाषा में बनी इस सीरीज के प्रचार और प्रसार के लिए नेटफ्लिक्स ने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र डेली थांथि में एक विज्ञापन दिया है जिसमें नवरस के पोस्टर के ऊपर कुरान की आयतें लिखी हैं.
नेटफ्लिक्स पर लग रहे हैं गंभीर आरोप
इस मामले पर जैसे रिएक्शन सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं साफ है कि इस पोस्टर और सीरीज के मेकर्स दोनों ने ही मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावना को आहत किया है. सोशल मीडिया पर लोगों का यही कहना है कि आखिर कैसे कोई क्रिएटिविटी के नाम पर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है.
वहीं ऐसे भी तमाम यूजर्स हैं जो इस बात के पक्षधर हैं कि रचनात्मकता का नाम देकर आखिर हर बार क्यों इस्लाम को टारगेट किया जाता है और उसकी गलत छवि पेश की जाती है. यूजर्स नेटफ्लिक्स की इस बेबाकी के लिए कौम के मौलानाओं को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि मुस्लिम धर्मगुरु यदि संगठित होते तो नेटफ्लिक्स ऐसा करने से पहले काफी सोचता.
We will not allow any insult to Quran ?#BanNetflix https://t.co/L2AhEki2ez
— عادل (@adil_razavi) August 6, 2021
यूजर्स का मानना है कि नेटफ्लिक्स लगातार लोगों की भावना को ठेंगा दिखा रहा है. और अब वो वक़्त आ गया है जब इसे इसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। ट्वीट्स से साफ़ है कि नवरस कंट्रोवर्सी को लेकर मुस्लिम समुदाय का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
Netflix always played with - People's emotion ! #BanNetflix
— Debojit Nath (@Deb22dn) August 6, 2021
सोशल मीडिया पर जनता यही कह रही है कि एक भारत फिर जान बूझकर क़ुरान और मुसलमानों को साजिश का शिकार बनाया गया है.
#TahaffuzeQuran #BanNetflix #BanDailyThanthiNewsNo More Attempts to Disgrace our Holy Book, #Netflix_Shame_on_you pic.twitter.com/z2Hhnc6jW2
— Muhammad Azhar Azhari Razvi (@Muhamma14100548) August 6, 2021
लोगों के ट्वीट्स से साफ़ है कि वो इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं. मामले पर जैसी लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं लगातार मांग यही की जा रही है कि लोग इस विषय को लेकर ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें ताकि सोया हुआ नेटफ्लिक्स जागे.
Assalamu'alaikumThis should be at the top of our trending list#BanNetflix #BanDailyThantiNews #TahaffuzeQuran pic.twitter.com/XlmOQKhjRm
— Shura Rahemeen (@SRahemeen) August 6, 2021
ऐसा बिलकुल नहीं है कि सब इस कैम्पेन के मद्देनजर नेटफ्लिक्स के खिलाफ ही ट्वीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे भी तमाम लोग हैं जिन्हें इस विरोध ने मौज करने का पूरा मौका दे दिया है.
People Now : #BanNetflix People After 2 days : pic.twitter.com/D3clt700Q0
— Rhythm Kriplani (@Fanjoua) August 6, 2021
मामले के मद्देनजर नेटफ्लिक्स को एक से एक दिलचस्प धमकियां मिलनी शुरू हो गयी हैं.
We will not accept defamation of any holy book @netflix should recognise it . It hurts belief of a particular group , and other reason iam supporting this trend#BanNetflix coz , I have amazon prime ?
— I, yawn ? (@AccAyaan) August 6, 2021
नवरस कंट्रोवर्सी के मद्देनजर नेटफ्लिक्स मुस्लिम समुदाय से माफ़ी मांगता है या नहीं? इसका जवाब तो समय देगा. लेकिन बात अगर इस सीरीज की हो तो तमिल इंडस्ट्री के कई नामी गिरामी चेहरे जैसे सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, सूर्या, अरविंद स्वामी, नागा शौर्य, रेवती इस सीरीज में नजर आएंगे.
सीरीज में जैसी स्टार कास्ट है उससे इतना तो साफ़ है कि ये एक हिट सीरीज है और कहीं न कहीं विवाद बेवजह का है.
चूंकि विवाद नेटफ्लिक्स से जुड़ा है. तो हम बस इतना कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि तांडव कंट्रोवर्सी के मद्देनजर जो हाल अमेजन प्राइम का हुआ था उसे दुनिया के साथ साथ नेटफ्लिक्स ने भी देखा होगा. एक ऐसे देश में जहां बात बेबात लोगों की भावना आहत होती है. नेटफ्लिक्स को ख्याल रखना चाहिए था. खैर अब जबकि नेटफ्लिक्स ने ओखल में सिर डाल ही दिया है. तो उसे मूसल और उसकी मूसलाधार वर्षा से डरना नहीं चाहिए. जैसा इतिहास रहा है. विवाद नवरस को फायदा ही पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ें -
पोर्नोग्राफी केस की चर्चा में KRK ने सनी लियोन को घसीटा, अब यही बचा था!
फिल्में, जिन्होंने भारतीयों में खेल प्रेम पैदा किया
Bellbottom Marjaavaan controversy: मामला चोरी का या परेशानी अक्षय कुमार से है!
आपकी राय