New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 दिसम्बर, 2021 02:37 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कहानी फेम सुजॉय घोष की स्टोरी पर बनी बॉब बिस्वास ओटीटी पर रिलीज तो हुई, मगर अभिषेक बच्चन स्टारर क्राइम थ्रिलर ड्रामा को लेकर सोशल मीडिया पर कोई ख़ास शोर सुनने को नहीं मिल रहा. ना तो फिल्म और ना ही अभिषेक के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा. सिर्फ अभिषेक ही क्यों, आज ही रिलीज हुई तड़प को लेकर भी यही हालात नजर आ रहे हैं. लगभग पूरी तरह सन्नाटा. उपलब्ध प्रतिक्रियाओं में फिलहाल तो ऐसी कोई चीज नजर नहीं आ रही जिसे लेकर एक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं पर एक नजरिया बनाया जा सके. आईएमडीबी पर भी सन्नाटा ही पसरा है.

कुछ दर्जनभर लोग जी 5 पर एक्सक्लूसिव आई फिल्म के बारे में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जबकि इससे पहले डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आई अभिषेक की "बिग बुल" के वक्त माहौल बिल्कुल अलग था.

bob biswasबॉब बिस्वास के एक सीन में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह.

यानी एक चीज साफ़ है. या तो फिल्म का प्रमोशन उम्मीद के मुताबिक़ बेहतर ना हो या फिर फिल्म और उसमें अभिषेक बच्चन समेत अन्य का काम दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहा. जो थोड़ी-बहुत उपलब्ध प्रतिक्रियाएं हैं- मिलीजुली हैं. कुछ ने बॉब बिस्वास को अच्छी फिल्म माना, बॉब बिस्वास के रूप में अभिषेक के काम की तारीफ़ भी की, और कुछ की नजर में फिल्म बेहद खराब है. वैसे ज्यादातर तारीफें अभिषेक के पक्ष में हैं. अभिषेक ने बॉब बिस्वास के किरदार को निभाया है. उनके अपोजिट चित्रांगदा सिंह हैं. फिल्म का निर्देशन अन्नपूर्णा घोष ने किया है.

ट्विटर पर एक यूजर ने अभिषेक के के काम को बेहतरीन बताते हुए- कुछ सीन्स में अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे की तुलना की. एक और यूजर ने लिखा- बॉब बिस्वास में अभिषेक के लाजवाब काम को देखकर मजा आ गया. एक अन्य ने लिखा- बॉब बिस्वास ना सिर्फ अभिषेक के बेहतरीन कामों में से एक है बल्कि मैंने अपने जीवन में जो बेस्ट परफॉर्मेंस देखी उनमें से भी एक है. अभिषेक बेहतरीन अभिनेता हैं जो पिछले 20 सालों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. हालांकि कई लोग जमकर आलोचना भी करते नजर आए.

कई यूजर ने माना कि अभिषेक बॉब बिस्वास के कैरेक्टर को पकड़ने में बुरी तरह नाकाम रहे. कुछ ने तो यह भी माना कि अभिषेक निश्चित ही एक अच्छे अभिनेता हैं मगर यह किरदार उनके लिए था ही नहीं.

कई ने तो यहां तक माना कि बॉब के रूप में शाश्वत चटर्जी के अभिनय के आसपास भी अभिषेक का काम नजर नहीं आता. फिल्म कई मोर्चों पर कमजोर साबित है. यह एक साधारण थ्रिलर ड्रामा बनकर रह जाती है. कहानी के स्पिन ऑफ़ ड्रामा में "कहानी" जैसी बात ही नजर नहीं आई. हालांकि आलोचनाओं के बावजूद कुछ दर्शकों ने बॉब बिस्वास को तड़प पर वरीयता दी. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म तड़प आज ही रिलीज हुई है. तड़प अहान शेट्टी की डेब्यू मूवी है. यह साउथ की हिट फिल्म RX 100 की आधिकारिक रीमेक है. हालांकि प्रतिक्रियाएं देने वालों के बारे में यह तय नहीं कि उन्होंने दोनों फ़िल्में देखी भी हैं या बस यूं ही विचार दे रहे हैं. वैसे भी आजकल बिना फिल्म देखे भी उसके बारे में ऐसे विचार दिए जाते हैं कि सामने वाले ने फिल्म देखी ही हो.

बॉब बिस्वास का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है. फिल्म में अभिषेक का लुक बेहतरीन है. अभिषेक-चित्रांगदा सिंह के अलावा बॉब बिस्वास में परन बंदोपाध्याय, पूरब कोहली, अमर उपाध्याय, समारा तिजोरी और मनीष वर्मा महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आ रहे हैं.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय