New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 जुलाई, 2016 01:02 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

राजेश खन्ना को कमजोर अभिनेता बताकर विवादों में फंसे बॉलीवुड ऐक्टर नसीरूद्दीन शाह के लिए ये पहला मामला नहीं है. अगर इतिहास में झांककर देखें तो नसीर हमेशा से ही बॉलीवुड के महान अभिनेताओं को लेकर विवादित बयान देते आए हैं. हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेताओं की आलोचना करना तो जैसे हमेशा  से ही नसीरूद्दीन के एजेंडे में सबसे ऊपर रहा है.

इसीलिए अतीत में नसीरूद्दीन दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर से लेकर अनुपम खेर तक को निशाने पर ले चुके है. प्रसिद्ध अभिनेताओं के खिलाफ उनकी आलोचना के सबसे नए शिकार बने हैं 70 के दशक के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना.

naseeruddin-shah-650_072616065534.jpg
नसीरूद्दीन शाह ने न राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और सलमान खान सहित सभी बड़े स्टार्स को अपने निशाने पर रखा

अपने एक हालिया इंटरव्यू में नसीर ने राजेश खन्ना की आलोचना करते हए उन्हें न सिर्फ खराब अभिनेता बताया था बल्कि हिंदी सिनेमा में साधारण दर्जे की फिल्में बनने की शुरुआत की वजह भी राजेश खन्ना को करार दिया था. आइए जानें अतीत में किसी प्रसिद्ध ऐक्टर को क्या-क्या कहते आए हैं नसीरूद्दीन शाह.

rajesh-khanna_072616064930.jpg
नसीरूद्दीन शाह ने 70 के दशक में सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना को औसत ऐक्टर कहकर विवाद खड़ा कर दिया

अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार को भी नहीं बख्शाः

समय-समय पर नसीरूद्दीन के आलोचना के निशाने पर दिग्गज अभिनेता आते रहे हैं. उनकी आलोचना का शिकार होने से महान अभिनेता दिलीप कुमार और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नहीं बच पाए. एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में नसीरूद्दीन शाह ने कहा था कि दिलीप कुमार को एक महान अभिनेता के तौर पर याद रखा जाएगा लेकिन उनकी ऐक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि बेहतरीन फिल्मों को चुनने की वजह से. उन्होंने कहा था कि 70 के दशक तक बनी महान फिल्मों को याद रखा जाएगा और उन फिल्मों की वजह से ही दिलीप कुमार याद किए जाएंगे.

dilip-kumar_072616065117.jpg
नसीर ने कहा था कि दिलीप कुमार को ऐक्टिंग से ज्यादा उनकी बेहतरीन फिल्मों की वजह से याद किया जाएगा

उसी इंटरव्यू में नसीर ने अमिताभ के करियर के बारे में कहा था कि अमिताभ ने तो कोई भी महान फिल्म नहीं दी है. भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार शोले को भी नसीर ने महान फिल्म मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा था, ‘मैं शोले को एक महान फिल्म नहीं मानता हूं. ये एक मजेदार फिल्म हो सकती है लेकिन महान नहीं’.

amitabh-bachchan_072616065017.jpg
अमिताभ के बारे में नसीर ने कहा था कि उन्होंने एक भी महान फिल्म नहीं बनाई है

मिथुन की भी आलोचना से नहीं चूके नसीर :

मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'हम पांच' और 'शिकारी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके नसीरूद्दीन शाह ने मिथुन की जमकर आलोचना कर डाली. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि एक फिल्म में क्यों मिथुन ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था तो नसीर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि किसी हिस्से के लिए मिथुन ने मना किया था और मुझे ये भी नहीं पता कि उनके विचार क्या थे...वह अपने खुद के नक्सली अतीत के बारे में बोलते रहते हैं और मुझे नहीं पता कि उन बातों पर कितनी गंभीरता से लेना चाहिए.' 

mithun_072616065222.jpg
मिथुन की आलोचना करते हुए नसीर ने कहा कि मिथुन अक्सर अपने खुद के नक्सली अतीत के बारे में बोलते रहते हैं

फरहान अख्तर पर भी साधा निशानाः

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह का किरदार निभाने के लिए भले ही फरहान अख्तर की तारीफ हुई हो लेकिन नसीरूद्दीन शाह ने इस फिल्म और फरहान अख्तर दोनों की ही कड़ी आलोचना की थी.

इस फिल्म के बारे में नसीरूद्दीन शाह ने कहा था, ‘सिर्फ अच्छी फोटोग्राफी होने से कोई भी फिल्म अच्छी फिल्म नहीं बन जाती है.’ ‘भाग मिल्खा भाग’ को ही लीजिए, ये पूरी तरह से झूठी फिल्म थी. हर तरह से झूठी फिल्म. फरहान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा था, ‘फरहान ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी लेकिन वह मिल्खा सिंह से ज्यादा ब्रैड पिट जैसे दिखने वाले स्ट्रीट फाइटर की तरह लग रहे थे. उन्हें अपना वजन और घटाना चाहिए था और उनकी तरह पतला दिखना चाहिए था.’  

farhan-akhtar_072616065311.jpg
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' और फरहान अख्तर की भी नसीर ने तीखी आलोचना की थी

भाग मिल्खा भाग की आलोचना करते हुए नसीरूद्दीन ने कहा था, 'इस फिल्म में एक पाकिस्तानी धावक को लाने की जरूरत थी, जिसे अंत में मिल्खा सिंह हरा देते हैं? क्या ये फिल्म इसी के बारे में है? नहीं, ये फिल्म ओलंपिक में मिल्खा सिंह के चौथे नंबर पर आने की कहानी है. ये फिल्म एक आदमी का मनोवैज्ञानिक अध्ययन होनी चाहिए थी. लेकिन इसके बजाय ये एक फूहड़ फिल्म बन गई.'  उन्होंने तो यहां तक कहा दिया था कि 'भाग मिल्खा भाग' 'गानों और डांस' वाली सबसे ताजा फिल्म है जिसे बीच में ही छोड़कर वह चले गए थे.

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान भी नहीं बचेः

नसीर साहब की आलोचना के तीर से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी नहीं बचे. 2014 में मुजफ्फरनगर दंगों की आग में झुलसे उत्तर प्रदेश में मुलायम के गृह नगर सैफई में आयोजित महोत्सव में सलमान और माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्म करने पर काफी बवाल मचा था. इस विवाद पर सलमान ने कहा था कि वह एक ऐक्टर हैं और उन्हें सैफई में परफॉर्म करने के पैसे मिले थे जोकि उन्होंने दान कर दिया था.

दुबई में एक पाकिस्तानी फिल्म के प्रमोशन में भाग लेने पहुंचे नसीरूद्दीन शाह से जब सैफई में बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्म करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी को नहीं बख्शा. नसीर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमारे बड़े स्टार्स की कोई विशेष मजबूत राजनीतिक मान्यताएं हैं. सलमान खान का ये कहना है कि मुझे सैफई में डांस करने के लिए पैसे मिले थे, मैं सिर्फ एक ऐक्टर हूं, ये उनकी राजनीति दिखाता है.'

salman-khan_072616065344.jpg
सैफई महोत्सव में डांस करने के लिए सलमान खान भी नसीर के निशाने पर रहे

'यह उनकी राजनीति को धोखा देता है, आप ऐसी चीजें कैसे कर सकते हैं? क्या यूपी में जो हो रहा है वह आपको दिखाई नहीं देता? और सरकार के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना बेहद मूर्खतापूर्ण था.'

सैफई में मिले पैसों को दान किए जाने की सलमान की बात पर नसीर ने कहा था, 'और मैं इस बात पर यकीन नहीं करता हूं कि किसी ने भी उन पैसों को दान किया था. अगर उन्होंने दान किया था...अगर यूपी के सीएम अखिलेश यादव सच में मदद करना चाहते थे, तो उन्हें वे पैसे लेकर मुजफ्फरनगर राहत कैंपों पर खर्च करने चाहिए थे.  मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी ने किया था. मेरा मतलब है कि 1 करोड़ रुपये सलमान खान के लिए बहुत छोटी रकम है.’

अनुपम खेर भी बने थे नसीर का निशानाः

हाल के दिनों में अपने राजनीतिक बयानों से काफी सुर्खियां बटोरने वाले अनुपम खेर भी नसीर के निशाने पर आए. कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर मुखर होने वाले अनुपम की आलोचना करते हुए नसीर ने कहा, 'एक आदमी जो कभी कश्मीर में नहीं रहा, उसने कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ना शुरू कर दिया है. अचानक ही वह एक विस्थापित आदमी बन गए हैं.' 

anupam-kher_072616065421.jpg
कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर अनुपम खेर भी नसीर की आलोचना से नहीं बच पाए

राजेश खन्ना की आलोचना करने वाले नसीरूद्दीन का अगला निशाना कौन होगा, इसके तो कयास ही लगाए जा सकते हैं!

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय