OTT Release in July 2022: सोनाक्षी की 'दहाड़' के साथ देखिए जीतू भईया का 'जादू'
जुलाई महीने में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की झमाझम बारिश के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म भी गुलजार रहने वाला है. जुलाई में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं. इसमें सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी कुछ प्रमुख फिल्मों जैसे की 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ साउथ सुपरस्टार धनुष की इंटरनेशनल फिल्म 'द ग्रे मैन' भी शामिल है.
-
Total Shares
कोरोना महामारी से ऊबर रही दुनिया धीरे-धीरे राहत की सांस ले रही है. देश में तमाम दूसरे उद्योगों की तरह फिल्म उद्योग भी पटरी पर आ चुका है. 'पुष्पा: द राइज', 'आरआरआर', 'केजीएफ 2', 'भूल भुलैया 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों की बंपर कमाई ने फिल्म इंडस्ट्री को जीवनदान दे दिया है. आने वाले वक्त में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक को बूस्ट करने का काम करेगा. इन सबके बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी तेजी विकास कर रहे हैं. इनके सब्सक्राइबर्स की बढ़ती हुई संख्या इस बात की गवाह है. इस साल मार्च के अंत तक 97 मिलियन ओटीटी सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.
जून में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी कई फिल्में जैसे कि अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', कंगना रनौत की 'धाकड़', कमल हासन की 'विक्रम' और आदिवी शेष की फिल्म 'मेजर' जुलाई में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. जो लोग सिनेमाघरों में जाकर इन फिल्मों को नहीं देख पाए थे, अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपने हिसाब से इनको देख सकते हैं. इसके साथ ही दो बड़े रियलिटी शो रणवीर वर्सेस वाइल्ड और कॉफी विथ करण 7 भी शुरू होने वाले हैं. इतना नहीं वेब सीरीज 'पंचायत' के अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार की एक फिल्म जादूगर भी रिलीज हो रही है. इसे नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई से देखा जा सकता है. सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू सीरीज भी इसी महीने रिलीज हो रही है.
आइए जुलाई में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानते हैं...
वेब सीरीज:-
1. दहा़ड़
कब- 27 जुलाई
कहां- अमेजन प्राइम वीडियो
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'दहाड़' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो एक महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं. अपने किरदार के जरिए वो महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण पेश करने वाली हैं. इस सीरीज में सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवा और सोहम शाह भी लीड रोल में हैं. सोनाक्षी आखिरी बार साल 2020 में रिलीज हुई 'धूमकेतु' में स्पेशल अपीरियंस में नजर आई थीं. साल 2019 में फिल्म 'दबंग 3' में रज्जो का किरदार निभाया था.
2. शूरवीर
कब- 15 जुलाई
कहां- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
एक्शन से भरपूर मिलिट्री ड्रामा सीरीज 'शूरवीर' की कहानी एक स्पेशल टास्क फोर्स के कर्तव्यों पर आधारित है. इको जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में मकरंद देशपांडे और मनीष चौधरी के साथ रेजिना कैसेंड्रा, अरमान रल्हन, आदिल खान, अभिषेक साहा, अंजलि बरोट, कुलदीप सरीन, आरिफ जकारिया, फैसल रशीद, साहिल मेहता और शिव्या पठानी अहम रोल में हैं. इस सीरीज में एक्शन के साथ इमोशन का तड़का बखूबी लगाया गया है, जो इसे देखने योग्य बनाता है.
3. मिया बीवी और मर्डर
कब- 1 जुलाई
कहां- एमएक्स प्लेयर
सुनील मनचंदा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'मिया बीवी और मर्डर' में राजीव खंडेलवाल, मंजरी फडनीस, रुशद राणा, अस्मिता कौर बख्शी और मिकी मखीजा जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इस सीरीज की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. इसकी कहानी एक पुलिस अफसर जयेश (राजीव खंडेलवाल) और उसकी पत्नी प्रिया (मंजरी फडनिस) की निजी जिंदगी पर आधारित है. पुलिस महकमें में होने की वजह से जयेश ज्यादातर व्यस्त रहता है. अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाता. प्रिया के पास पैसा, गाड़ी और बंगला सब कुछ है, लेकिन पति का प्यार नसीब नहीं हो पाता. इस वजह से वो ऑन लाइन डेटिंग ऐप पर प्यार की तलाश करती है. यहीं से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सिलसिला शुरू होता है.
रियलिटी शोज:-
1. रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स
कब- 8 जुलाई
कहां- नेटफ्लिक्स
दुनियाभर में मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' की नई सीरीज में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह दिखाई देने वाले हैं. इस सीरीज का नाम 'रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' है. इसका ट्रेलर एक हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया था. इसमें रणवीर सिंह को बियर ग्रिल्स के साथ काफी कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए देखा जा सकता है. वह पहाड़ों पर चढ़ रहे हैं, जंगलों में घूम रहे हैं और गुफाओं में शरण लेते नजर आ रहे हैं. इस शो को सर्बिया में शूट किया गया है. रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' में देखा गया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप गई थी. 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में इससे पहले बियर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं.
2. कॉफी विद करण 7
कब- 7 जुलाई
कहां- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर लेकिन कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' का 7वां सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई से स्ट्रीम किया जाएगा. इसका एक ट्रेलर हालही में रिलीज किया गया था. इस शो में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, विजय देवरकोंडा, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन, अन्नया पांडे और सामंथा रुथ प्रभु जैसे सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. बताते चलें कि करण जौहर के शो में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स हिस्सा लेते हैं. इस दौरान करण उनसे रोमांस, ब्रोमांस, दोस्ती, दुश्मनी, कॉम्पिटिशन, कनेक्शन से जुड़े सवाल पूछते हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं.
फिल्म:-
1. जादूगर
कब- 15 जुलाई
कहां- नेटफ्लिक्स
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया में आए जितेंद्र कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर एक मुकाम हासिल किया है. आज उनको डिजिटल स्टार के रूप में देखा जाता है. अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज 'पंचायत 2' में सचिव बनने के बाद जितेंद्र कुमार अब जादूगर बनने जा रहे हैं. उनकी फिल्म जादूगर रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस आरुषि शर्मा नजर आने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर रिलीज किया था. इस फिल्म की कहानी में थोड़ा जादू है और थोड़ी मोहब्बत दिखाई देती हैं. जीतेंद्र कुमार और आरुषि शर्मा की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई है. फिल्म 15 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.
2. ऑपरेशन रोमियो
कब- 3 जुलाई
कहां- नेटफ्लिक्स
शशांत शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' का निर्माण नीरज पांडे और शीतल भाटिया ने किया है. नीरज पांडे इससे पहले 'अ वेडनेसडे', 'स्पेशल 26', 'बेबी', 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'अय्यारी' जैसी फिल्में दे चुके हैं. ये मलयालम फिल्म 'इश्क नॉट अ लव स्टोरी' का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रात को कार में रोमांस कर रहे होते हैं. दो पुलिसवाले उन्हें पकड़ लेते हैं और इसके बाद शुरू होता है उस कपल को परेशान करने का सिलसिला.
3. सम्राट पृथ्वीराज
कब- 1 जुलाई
कहां- अमेजन प्राइम वीडियो
हिंदुस्तान के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है. डॉक्टर साहब को मशहूर टीवी सीरियल 'चाणक्य' के लिए जाना जाता है. इसके बाद उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई भारत-पाक बंटवारे पर आधारित फिल्म 'पिंजर' का भी निर्देशन किया था. पौराणिक किरदारों के फिल्मांकन में इनको महारथ हासिल है. इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान का किरदार कर रहे हैं. उनके साथ संजय दत्त, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के अदम्य साहस और वीरता की गौरवगाथा दिखाई जाएगी.
4. विक्रम
कब- 8 जुलाई
कहां- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
साउथ सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार कमल हासन और विजय सेतुपति की फिल्म 'विक्रम' को पैन इंडिया रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो कि फिल्म 'मास्टर' की के बाद विजय सेतुपति के साथ दोबारा काम कर रहे हैं. कोरोना काल में रिलीज हुई 'मास्टर' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके तहलका मचा दिया था. ऐसे में विजय की लोकप्रियता साउथ से निकलकर नॉर्थ तक पहुंच चुकी है. फिल्म में सरप्राइज पैकेज के रूप में फहाद हासिल भी मौजूद हैं, जो एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. फहाद वही हैं, जिनको फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में पुलिस अधिकारी के धांसू अवतार में देखा गया था. सिनेमाघरों के बाद फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
5. मेजर
कब- 3 जुलाई
कहां- नेटफ्लिक्स
महेश बाबू की प्रोडक्शन कंपनी जीएमबी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'मेजर' मुबंई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. इसमें आदिवी शेष और साई मांजरेकर के अलावा शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. अभिनेता प्रकाश राज ने मेजर संदीप के पिता और अभिनेत्री रेवती ने मां का किरदार निभाया है. बिहार रेजीमेंट के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने साल 2007 में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी ज्वाइन किया था. अगले ही साल 2008 में मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ, तो उनको एनएसजी कमांडो के साथ भेज दिया गया, जहां वो आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.
6. द ग्रे मैन
कब- 22 जुलाई
कहां- नेटफ्लिक्स
हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष नजर आने वाले हैं. इस एक्शन फिल्म में 'कैप्टन अमेरिका' के नाम से मशहूर हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा रयान गोस्लिंग, एना डे, जेसिका हेनविक, वैगनर मौरा, रेगे-जीन पेज और बिली बॉब थॉर्नटन जैसे हॉलीवुड कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन रूसो ब्रदर्स (एंथोनी और जो रूसो) कर रहे हैं, जिनको 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है. साल 2009 में पब्लिश हुई मार्क ग्रेने की नॉवेल 'द ग्रे मैन' पर आधारित यह फिल्म एक हत्यारे और जासूस कोर्ट जेंट्री के इर्द-गिर्द घूमती है.
आपकी राय