New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 मार्च, 2022 07:19 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के 'बादशाह' करीब चार साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि एक अदद सफल फिल्म की तलाश में शाहरुख इस बार अपनी रोमांटिक हीरो की इमेज तोड़कर 'राष्ट्रवादी' पठान के रूप में रूपहले पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. देखा जाए तो एक्टर को पिछले 10 साल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश है, जो उनके स्टार पावर को बरकरार रख सके, क्योंकि साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 425 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. उसके बाद रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में अपनी लागत निकालने के लिए संघर्ष करती रहीं.

साल 2013 में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद शाहरुख खान की सात फिल्में रिलीज हुई हैं. इनकी कुल कमाई जोड़ ली जाए तो करीब 620 करोड़ रुपए का कलेक्शन सामने आता है. इनमें साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' ने 90 करोड़ रुपए, साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' ने 65 करोड़ रुपए, फिल्म 'रईस' ने 140 करोड़ रुपए, फिल्म 'डियर जिंदगी' ने 70 करोड़ रुपए, फिल्म 'फैन' ने 84 करोड़ रुपए और फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यदि शाहरुख खान के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो उनकी अभी तक 64 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें 11 फिल्में ब्लॉकबस्टर/सुपरहिट, 20 फिल्में हिट/सेमी हिट, 9 फिल्में औसत हिट और 24 फिल्में फ्लॉप रही हैं. इस तरह से उनकी फ्लॉप फिल्मों की संख्या बहुत ज्यादा है. लाइफटाइम कलेक्शन 2503 करोड़ रुपए है.

650_030322014622.jpg

आइए शाहरुख खान की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जानते हैं...

1. फिल्म- चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

रिलीज डेट- 9 अगस्त, 2013

लाइफटाइम कलेक्शन- 425 करोड़ रुपए

क्यों हुई ब्लॉकबस्टर- दिग्गज फिल्म मेकर और एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' साउथ सिनेमा मार्का मूवी है. इसमें एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का जमकर लगाया गया है. यहां तक कि डायलॉग और एक्शन सीन भी साउथ फिल्मों के स्टाइल में रखे गए हैं. यही वजह है कि फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. कॉमेडी और एक्शन वैसे भी लोगों का पसंदीदा जॉनर है. किसी फिल्म में यदि दोनों का कॉकटेल मिल जाए, तो कहना ही क्या. रोहित शेट्टी दर्शकों की नब्ज जानते हैं. यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करती हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और निकेतन धीर भी नजर आए थे. 115 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 425 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया था. इसने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स को भी पछाड़ दिया.

2. फिल्म- कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

रिलीज डेट- 16 अक्टूबर, 1998

लाइफटाइम कलेक्शन- 106 करोड़ रुपए

क्यों हुई ब्लॉकबस्टर- करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है. इसे शाहरुख खान स्टाइल की लव स्टोरी फिल्म कह सकते हैं, जिनमें रोमांस और इमोशन कूट-कूट कर भरा होता है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी पसंदीदा जोड़ीदार काजोल हैं. उन दोनों की ऑन स्क्रीन कमेस्ट्री गजब की दिखती है. लोग दोनों को एक साथ फिल्मों में देखना पसंद करते हैं. इनके अलावा रानी मुखर्जी और सलमान खान भी फिल्म में अहम रोल में हैं. फिल्म की स्टारकास्ट के साथ ही इसका संगीत भी मजबूत पक्ष है. इसके सभी गानों हिट हुए थे. फिल्म के लिए समीर के लिखे गीत को जतिन-ललित ने संगीत दिया था. इसे उदित नारायण, अलका याज्ञनिक, कुमार सानू और शंकर महादेवन ने अपनी सुरीली आवाज में गाया था. करीब 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

3. फिल्म- दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर, 1995

लाइफटाइम कलेक्शन- 103 करोड़ रुपए

क्यों हुई ब्लॉकबस्टर- भारतीय सिने इतिहास की सबसे सफल फिल्मों की फेहरिस्त में शुमार 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' ने दर्शकों को नए तरह के सिनेमा से रूबरू कराया. इस रोमांटिक फिल्म के जरिए शाहरूख-कालोज की जोड़ी सुपर हिट हो गई. इन दोनों कलाकारों के किरदार राज-सिमरन हमेशा के लिए अमर हो गए. प्यार में पड़े एक युवा जोड़े के जरिए फिल्म में दर्शको को वर्ल्ड टूर कराया गया. इतने शानदार लोकेशन देखकर दर्शक भी हैरान रह गए. इसके साथ ही फिल्म के गानों ने भी लोगों का दिल जीत लिया. आनंद बख्शी के लिखे गानों को जतिन-ललित ने संगीतबद्ध किया. इसे लता मंगेशकर, आशा भोसले, कुमार सानू, अभिजीत भट्टाचार्य और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है. फिल्म शाहरुख और काजोल के साथ अमरीशपुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी भी अहम रोल में हैं. महज 4 करोड़ की लागत में बनी फिल्म ने 103 करोड़ का कलेक्शन किया है.

4. फिल्म- करण अर्जुन (Karan Arjun)

रिलीज डेट- 13 जनवरी, 1995

लाइफटाइम कलेक्शन- 45 करोड़ रुपए

क्यों हुई ब्लॉकबस्टर- राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फैंटेसी एक्शन फिल्म 'करण अर्जुन' में पहली बार उस दौर के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी रूपहले पर्दे पर नजर आई थी. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के साथ राखी गुलज़ार, काजोल और ममता कुलकर्णी ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इसके साथ ही अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड, रंजीत और आसिफ शेख जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. शाहरुख-सलमान की जोड़ी और अनोखे विषय की वजह से इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके डायलॉग आज भी बोले जाते हैं...'मेरे करण अर्जुन आएंगे'. खलनायक के किरदार में अमरीश पुरी ने भी दर्शकों को बहुत प्रभावित किया था. करीब 5 करोड़ रुपए की बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. ये एक साल में रिलीज शाहरुख की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

5. फिल्म- ओम शांति ओम (Om Shanti Om)

रिलीज डेट- 9 नवंबर, 2007

लाइफटाइम कलेक्शन- 150 करोड़ रुपए

क्यों हुई ब्लॉकबस्टर- रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ओम शांति ओम' की कहानी फराह खान ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, श्रेयस तलपड़े, किरण खेर, नितेश पांडे, युविका चौधरी, असावरी जोशी, बिंदु देसाई और जावेद शेख अहम भूमिकाओं में है. फिल्म की कहानी तीन दशक के लंबे टाइम कैनवस में फैली हुई है. इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपनी पहली फिल्म में ही वो दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गई थी. फिल्म की कहानी और गानों को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसमें एक गाने में फिल्म इंडस्ट्री के सभी नामचीन सितारों को एक साथ शूट किया गया है, जो आकर्षण की एक बड़ी वजह है. यह फिल्म भी पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. इसमें एक फिल्म इंडस्ट्री के एक जूनियर कलाकार की प्रेम कहानी दिखाई गई है. 30 करोड़ में बनी फिल्म ने लागत से 5 गुना कमाई की थी.

#पठान, #बोडो, #चेन्नई एक्सप्रेस, Pathaan Movie Teaser, Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies, Shah Rukh Khan Blockbuster Movies

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय