Prithviraj Movie: अक्षय कुमार की हीरोइनों के बारे में ये फैक्ट वाकई दिलचस्प है!
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस का सबसे सफल खिलाड़ी का माना जाता है. एक साल में तीन से चार फिल्में करने वाले अक्की की फिल्में 100 या 200 करोड़ क्लब में आसानी से पहुंच जाती हैं. इसी तरह उनकी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस भी रातों-रात सुपरस्टार बन जाती हैं.
-
Total Shares
सुपरस्टार अक्षय कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर माने जाते हैं. हर साल उनकी तीन से चार फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें अधिकांश फिल्में सुपरहिट होती हैं. साल 2019 में तो खिलाड़ी कुमार ने रिकॉर्ड ही बना दिया था. इनकी तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक कारोबार किया था. इनमें फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) ने 210 करोड़ रुपए, गुड न्यूज (Good News) ने 318 करोड़ रुपए और मिशन मंगल (Mission Mangal) ने 236 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. साल 2018 में भी फिल्म 2.0 ने 190 करोड़ रुपए और गोल्ड (Gold) ने 151 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
अक्षय कुमार की फिल्मों की एक बात सबसे खास है. उनकी फिल्मों अधिकांश नई हिरोइनों को साइन किया जाता है. ये हिरोइनों ज्यादातर नई और एक्टर से काफी कम उम्र की होती हैं. उदाहरण के लिए सबसे पहले उनकी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' की लीड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर को ही देख लीजिए. साल 2017 मिस वर्ल्ड चुनी गई मानुषी सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल कर रहे अक्षय कुमार की पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं एक्ट्रेस की उम्र इस वक्त महज 24 साल है, जो कि एक्टर अक्षय कुमार जिनकी उम्र 54 साल है, से 30 साल छोटी हैं. इस तरह अधिकांश फिल्मों में एक्ट्रेस उनसे छोटी हैं.
आइए अक्षय कुमार की ऐसी ही कुछ फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें एक्ट्रेस से उनकी उम्र का फासला बहुत अधिक है...
फिल्म पृथ्वीराज में अभिनेता अक्षय कुमार के अपोजिट मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर लीड एक्ट्रेस हैं.
1. फिल्म- बेल बॉटम
एक्ट्रेस- वाणी कपूर
एज गैप- 21 साल
इसी साल कोरोना महामारी के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं. 54 साल के एक्टर अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस वाणी कपूर की उम्र 33 साल है. इस तरह दोनों की उम्र के बीच 21 साल का अंतर है. इसी फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल करने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता की उम्र 43 साल है. वो भी अक्षय से 11 साल छोटी हैं.
2. फिल्म- लक्ष्मी
एक्ट्रेस- कियारा आडवाणी
एज गैप- 25 साल
पिछले साल 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं. फिल्म की रिलीज के वक्त कियारा की उम्र 28 साल थी, जबकि अक्षय 53 साल के थे. इस तरह दोनों के बीच उम्र का फासला 25 साल है. इसी फिल्म में अक्षय के किरदार की सास का रोल करने वाली एक्ट्रेस आयेशा राजा भी उनसे उम्र में 10 साल की छोटी हैं.
3. फिल्म- हाऊसफुल 4
एक्ट्रेस- पूजा हेगड़े और कृति सेनन
एज गैप- 23 साल
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म हाऊसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख और बॉबी देओल लीड रोल में हैं. इसमें एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, कृति सेनन और एमी जैक्शन भी लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए नजर आते हैं. फिल्म रिलीज के वक्त पूजा और कृति की उम्र 29 साल थी, जबकि खिलाड़ी कुमार 52 साल के थे. इस तरह दोनों एक्ट्रेस उनसे करीब 23 साल छोटी हैं.
4. फिल्म- केसरी
एक्ट्रेस- परिणिती चोपड़ा
एज गैप- 21 साल
साल 2019 में ही रिलीज हुई अक्षय कुमार सुपरहिट फिल्म केसरी में उनके अपोजिट एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा है. फिल्म रिलीज के वक्त परिणिती की उम्र 31 साल थी, जबकि एक्टर 52 साल के थे. इस तरह इन दोनों के बीच उम्र का फासला करीब 21 साल का है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस हिस्टोरिकल ड्रामा को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 207 करोड़ था.
5. फिल्म- पैड मैन
एक्ट्रेस- राधिका आप्टे और सोनम कपूर
एज गैप- 18 साल
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पैड मैन सोशल इशू पर आधारित है. इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे और सोनम कपूर सुपरस्टार अक्षय कुमार के अपोजिट हैं. राधिका अक्षय के किरदार की पत्नी और सोनम उनकी प्रेमिका बनी हैं, जो कि सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. फिल्म की रिलीज के वक्त अक्षय 51 साल के थे, जबकि राधिका और सोनम की उम्र 33 साल थी. इस तरह एक्टर और एक्ट्रेस के बीच उम्र का अंतर करीब 18 साल है.
6. फिल्म- टॉयलेट: एक प्रेम कथा
एक्ट्रेस- भूमि पेडनेकर
एज गैप- 22 साल
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा भी सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी. इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. भूमि अक्षय के किरदार की पत्नी के रोल में हैं. फिल्म रिलीज के वक्त भूमि की उम्र 28 साल थी, जबकि एक्टर 50 साल के हो गए थे. इस तरह इन दोनों के बीच उम्र का फासला करीब 22 साल का था. एक दूसरे कोस्टार दिव्यांशु शर्मा की उम्र भी उस वक्त 34 साल की थी.
7. फिल्म- सिंह इज ब्लिंग
एक्ट्रेस- एमी जैक्शन
एज गैप- 25 साल
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस एमी जैक्शन हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस लारा दत्ता भी अहम रोल में हैं. फिल्म की रिलीज के वक्त एमी की उम्र करीब 23 साल की थी, जबकि एक्टर 48 साल के थे. इस तरह एक्टर और एक्ट्रेस की उम्र के बीच 25 साल का अंतर था. वहीं, लारा दत्ता भी फिल्म की रिलीज के वक्त अक्षय कुमार से 11 साल छोटी थीं. लारा को अक्षय का करीबी माना जाता है.

आपकी राय