New

होम -> सिनेमा

 |  7-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 20 दिसम्बर, 2021 07:54 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

तेलुगू निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa: The Rise Movie) ने बॉक्स ऑफिस (Pushpa box office collection) पर धमाल कर दिया है. पैन इंडिया रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबली 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करके रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने महज तीन दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके फिल्म मेकर्स को हैरान कर दिया है. यही वजह है कि बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स भी अब तेजी से पैन इंडिया फिल्में बनाने की दिशा में काम करने लगे हैं. पहली बार पैन इंडिया रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के बनाए रास्ते पर चलते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने अपने कदम तेज कर दिए, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब जाकर जागी है.

आने वाले वक्त में '83', 'ब्रह्मास्‍त्र' और 'अतरंगी रे' जैसी कुछ बड़े बैनर की फिल्मों को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी कड़ी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्‍त्र' को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज किया जा रहा है. इसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज के लिए एसएस राजामौली को प्रेजेंटर बनाया गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ ही साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी अहम भूमिका में हैं. किसी फिल्म में नागार्जुन का होना साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी माना जाता है. इसके अलावा दिग्गज फिल्म मेकर राजामौली का साथ भी मिल चुका है. ऐसे में फिल्म को लेकर बज क्रिएट होना तो स्वाभाविक है. इसी तरह अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे', जिसमें साउथ सुपरस्टार धनुष मौजूद हैं, पैन इंडिया रिलीज होगी.

1639997919970_650_122021053702.jpgअल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की बांछें खिल गई हैं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री को पैन इंडिया फायदा ज्यादा

फिल्म ट्रेड एक्‍सपर्ट की मानें तो बॉलीवुड की फिल्में साउथ मार्केट में लाने से बॉक्‍स ऑफिस कलेक्शन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होनी तय मानी जाती है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, साउथ में फिल्‍में रिलीज का ट्रेंड साल पहले से आया. पिछले पांच सालों में क्रॉसओवर फिल्‍में आना और तेज हुई हैं. डबिंग की टेक्नीक से चीजें आसान हुई हैं. साउथ के मार्केट में भी फिल्‍में लाने से बॉक्‍स ऑफिस 10 फीसदी तो बढ़ता ही है. '83', 'ब्रह्मास्‍त्र' और 'अतरंगी रे' में साउथ के बड़े नाम प्रेजेंटर हैं. ऐसे में यहां कलेक्‍शन और ज्‍यादा होगा. वहीं, साउथ के ट्रेड पंडितों के मुताबिक, हिंदी से साउथ में डब फिल्‍मों को तमिलनाडू में 102, केरेला में 76, कर्नाटका में 75 तो निजाम-आंध्रा में 340 स्‍क्रीन यानी कम से कम 563 स्‍क्रीन मिल जाते हैं. यह फिल्‍म के बिजनेस के लिहाज से बेहतर होता है. हालांकि, बॉलीवुड की तुलना में पैन इंडिया रिलीज से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को ज्यादा फायदा होता है, क्योंकि उसको हिंदी पट्टी में बड़ा बाजार मिलता है.

रिलीज की कतार में साउथ की पैन इंडिया मूवीज

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इस वक्त आधा दर्जन से अधिक बड़े बजट की साउथ मूवीज पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड में एक साथ रिलीज किया जा रहा है. कई फिल्मों को ओवरसीज मार्केट को ध्यान में रखकर अंग्रेजी भी में रिलीज करने की योजना है. इनमें यश, संजय दत्त, रविना टंडन की फिल्म 'KGF 2'; अजय देवगन, आलिया भट्ट, एन.टी.आर रामा राव जूनियर, राम चरण की फिल्म 'RRR' (राइज, रिवोल्ट और रॉर); प्रभास, पूजा हेगड़े, कुणाल रॉय कपूर, भाग्यश्री की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam); प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush); विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, राम्या कृष्णा की फिल्म 'लीगर' (Liger); सुनील शेट्टी, सई मांजरेकर, वरुण तेज की फिल्म 'घनी' (Ghani) दि फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में साउथ सिनेमा के बॉलीवुड के कलाकारों को भी शामिल किया गया है.

पैन इंडिया रिलीज फिल्मों की कमाई का गणित

पैन इंडिया फिल्मों की कमाई आखिर बढ़ती कैसे हैं? इसके पीछे की वजह क्या है? इन सवालों को जवाब जाने बगैर पैन इंडिया मूवीज की अहमियत समझा नहीं जा सकता. दरअसल, पैन इंडिया फिल्में यदि अलग-अलग भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम में बन रही हैं तो इसकी मार्केटिंग भी इन अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों की तरह होती है. इस तरह इनके डिजिटल राइट्स से लेकर गाने और सेटेलाइट राइट्स सभी अलग-अलग भाषाओं के अनुसार बिकते हैं, लेकिन इन्हें बनाने के खर्चे में सिर्फ एक तिहाई या डेढ़ गुना ही बढ़ोत्तरी होती है. जैसे कि अलग-अलग भाषाओं के लिए गाने अलग-अलग रिकॉर्ड करने पड़ते हैं और दूसरा साउंड डबिंग का खर्च आता है. लेकिन इसका मुनाफा खर्चे से कई गुना जाता है. इतना ही नहीं फिल्म मेकर, निर्देशक से लेकर कलाकारों तक की ब्रैंडिंग इंडिया स्तर पर हो जाती है. इससे इनकी ब्रांडिंग वैल्यू में भी इजाफा होता है. जैसे कि कमल हासन, रजनीकांत, प्रभास जैसे सितारो को देख सकते हैं.

पैन इंडिया रिलीज हिंदी फिल्मों को मुनाफा कैसे?

हिंदी फिल्मों के पैन इंडिया स्तर पर रिलीज के बाद मुनाफा कैसे होता है, इस सवाल पर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर समीर दीक्षित कहते हैं, ''हिंदी फिल्में रिलीज करने में कुछ पाबंदियां रहती हैं. देश के कुल 14 डिस्ट्रीब्यूशन सर्किट मुंबई, दिल्ली/यूपी, ईस्ट पंजाब, सेंट्रल इंडिया, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, निजाम, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, मैसूर, केरल, उड़ीसा और असम हैं. हिंदी फिल्में नौ डिस्ट्रीब्यूशन सर्किट मुख्यत: मुंबई, दिल्ली/यूपी, ईस्ट पंजाब, सेंट्रल इंडिया, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मैसूर और बंगाल से आगे नहीं जा पाती हैं, लेकिन जब उन्हीं फिल्मों को अलग-अलग भाषाओं में पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाता है तो वे सभी 14 सर्किट में रिलीज होती हैं और फिल्म को ज्यादा स्क्रीन मिलती हैं. जाहिर सी बात है ज्यादा स्क्रीन का मतलब होता है फिल्म की ज्यादा कमाई.

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्में जो पैन इंडिया रिलीज होने जा रही हैं...

1. फिल्म- 83

कब रिलीज होगी- 24 दिसम्बर, 2021

स्टारकास्ट- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी और एमी विर्क

डायरेक्टर- कबीर खान

फिल्म 83 की कहानी कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में जीते गए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है. इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, एमी विर्की, हार्डी संधू, अमृता पुरी, बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में हैं. इसमें रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में भाषा में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. कपिल देव के किरदार में रणवीर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

2. फिल्म- अतरंगी रे

कब रिलीज होगी- 24 दिसम्बर, 2021

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान और मो. जीशान

डायरेक्टर- आनंद एल राय

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज होने जा रही है. यह पहली बार होगा कि अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की तिकड़ी को दर्शक एक साथ पर देखेंगे. इस फिल्म में धनुष की पत्नी की भूमिका में सारा अली खान हैं, लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब सारा अली खान को अक्षय कुमार के साथ प्यार हो जाता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार केयरफ्री कैरेटर में हैं. फिल्म का ट्रेलर हाली में रिलीज हुआ था, जिसमें सारा अली खान और धनुष की दिल छू लेने वाली अदाकारी के बीच अक्षय कुमार ने अंदाज में जमकर तड़का लगाया है. फिल्म की कहानी बिहार के विवादित लेकिन मशहूर 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है.

3. फिल्म- ब्रह्मास्त्र

कब रिलीज होगी- 9 सितंबर, 2022

स्टारकास्ट- रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन

डायरेक्टर- अयान मुखर्जी

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फैंटेसी एक्शन फइल्म 'ब्रह्मास्त्र' को को दक्षिण की चार अहम भाषाओं में प्रजेंट करने की जिम्मेदारी 'बाहुबली' फेम फिल्म मेकर एसएस राजमौली दी गई है. फिल्म ब्रह्मास्त्र को तीन पार्ट में बनाया गया है. रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन की दमदार भूमिकाओं से सजी फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. अयान ने फिल्म की कहानी भी लिखी है. ब्रह्मास्त्र को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम भाषा में भी वर्ल्ड वाइड रिलीज करने की तैयारी है. 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म ब्रह्मा विष्णु और महेश की ट्रियोलजी पर आधारित है. यह पहला पार्ट है और इसमें शिव से जुड़े रहस्य हैं.

#पुष्पा: द राइज, #अल्लू अर्जुन, #बॉक्स ऑफिस, Pushpa Box Office Collection Day 2, Pushpa Box Office Collection, Pushpa Box Office World Wide

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय