कभी सलमान खान एक साथ इतने फिल्मों की शूटिंग करते कि भूल जाते थे लोकेशन-संवाद
90 के दौर में काम की व्यस्तता ही इतनी ज्यादा थी कि सितारों को सुबह से देर रात तक अलग-अलग शिफ्टों में एक साथ दो से चार फिल्मों के लिए जूझना पड़ता था. सलमान ने उस दौर को याद करते हुए किस्से साझा किए.
-
Total Shares
किसी जमाने में सलमान खान एक-एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग कर लिया करते थे और कई बार ऐसा भी होता था कि वो शूट के लिए निकलते और लोकेशन ही भूल जाते. सेट पर किस फिल्म का कौन सा संवाद है या सीक्वेंस है ये सब भूलना आम बात थी. सिर्फ सलमान ही क्यों, 90 के दौर में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ भी ऐसा ही होता था. दरअसल, उस जमाने में काम की व्यस्तता ही इतनी ज्यादा थी कि सितारों को सुबह से देर रात तक अलग-अलग शिफ्टों में एक साथ दो से चार फिल्मों के लिए जूझना पड़ता था. सलमान ने उस दौर को याद करते हुए किस्से साझा किए.
ईद पर रिलीज हो रही राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के प्रमोशन के सिलसिले में सलमान ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों से बात की. सलमान ने कहा कि उनकी याददाश्त ज्यादा बेहतर नहीं है. वो अपनी फिल्मों के सीन यहां तक कि गाने भी भूल जाते हैं. उनके साथ अक्सर ऐसा होता है कि वो खुद गाने को चेंज करते हैं और पूछते हैं कि ये किसका ट्रैक है. यहां तक कि शूटिंग लोकेशन को भूल जाते थे और घूम फिरकर फिर उसी लोकेशन पर आ जाते थे जहां शूट किया था.
दबंग खान ने बताया कि एक समय उन्होंने अपनी तीन सक्सेसफुल फिल्मों हम दिल दे चुके सनम (1999), बीवी नं. 1 (1999) और कुछ कुछ होता है (1998) की शूटिंग एक ही दिन में की थी. एक्टर ने कहा- "एक ही समय से मेरा मतलब सेम टाइम नहीं बल्कि उसी दिन से है. सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हम दिल दे चुके सनम को शूट किया. इसके बाद शाम 7:00 बजे से रात 12 बजे तक बीवी नं. 1 और फिर 1:00 से 6:00 बजे सुबह तक मैं कुछ कुछ होता है के सेट पर था." लगातार शूटिंग के सिलसिले में नींद और आराम की कमी सलमान पर भारी पड़ी.
बॉलीवुड हंगामा ने सलमान के हवाले से लिखा- "एक दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग करने के बाद मैंने (खुद से) कहा- अब बहुत हुआ. और उसी के बाद से मैंने एक समय में एक फिल्म करना शुरू किया. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं सिर्फ एक शिफ्ट करता था. मैं अब भी दिन में 18 घंटे काम करता हूं. यहां तक कि जब मैं काम नहीं कर रहा होता हूं और मैं सिर्फ बैठा रहता हूं और बातचीत कर रहा होता हूं या हो सकता है कि ड्रिंक कर रहा होता हूं मैं बीइंग ह्यूमन (एक्टर का चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन) या सिर्फ काम के बारे में बात कर रहा होता हूं. मैं इस ब्राह्मांड का सबसे ज्यादा बोरिंग बंदा हूं."
दबंग 3 के बाद सालभर के अंतराल पर सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्टर ने सुपरकॉप की भूमिका निभाई है जो शहर में ड्रग पैडलर और सेलर्स के खिलाफ एक्शन स्टंट करते नजर आएंगे. राधे में एक्टर के अपोजिट दिशा पाटनी हैं. जबकि रणदीप हुड्डा और जैकी श्राफ भी अहम भूमिकाओं में हैं. दिशा, रणदीप और जैकी तीनों ने सलमान के साथ पहले भी फ़िल्में की हैं. लॉकडाउन की वजह से राधे को इस बार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
जहां लॉकडाउन की बंदिशे नहं हैं वहां थियेटर पर, जी के ओटीटी प्लेटफॉर्म और कई डीटीएच कंपनियों के जरिए टीवी पर भी दिखाने की तैयारी है. ईद पर सलमान की फिल्म रिलीज होने की वजह से जबरदस्त माहौल बना हुआ है.
आपकी राय