New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 अप्रिल, 2016 03:10 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सपनों में बनी गई कहानी का असलियत में अंत इतना खौफनाक होगा, यह देखकर तो टीवी सीरियलों की दुनिया वाले भी परेशान हैं. 'बालिका वधु' प्रत्युषा बनर्जी ने जिसे अपने जीवन का राजकुमार चुना, वह हकीकत में चोर निकला. खुद से ज्यादा राहुल पर भरोसा करने वाली प्रत्युषा को बदले में सिर्फ धोखा मिला.

rahul1_650_040816022617.jpg
राहुल की पहली शादी की तस्वीर.

प्रत्युषा की आत्महत्या के हफ्तेभर के भीतर पूरे मामले की कलई खुलने लगी है. राहुल के एक दोस्त आसिफ अली ने मीडियो को बताया है कि राहुल पहले भी एक शादी कर चुका है. रांची की रहने वाली एयर होस्टेस शौगता मुखर्जी से उसकी अरेंज मैरिज हुई थी. लेकिन बाद में उसने शौगता को तलाक दे दिया.हालांकि, आसिफ के इस बयान को झूठा बताते हुए राहुल के पिता ने कहा कि उसकी पहले कभी शादी नहीं हुई. लेकिन अब उस शादी के फोटो सामने आने से मामले का पूरा सच भी सामने आ गया है.

rahul3_650_040816022703.jpg
राहुल की पहली शादी की तस्वीर.

इससे पहले राहुल के प्रत्युषा से बदसलूकी के किस्से सामने आ चुके हैं. प्रत्युषा की एक रिश्‍तेदार ने तो यहां तक बताया है कि जनवरी में राहुल ने प्रत्युषा के साथ मारपीट भी की थी, जिसके कारण लगी चोट के निशान प्रत्युषा ने खुद उसे दिखाए दिखाए थे.प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी आख़िरी बार प्रत्युषा से बात 31 मार्च को हुई थी, उसने बताया थी कि वो बहुत परेशान है. लेकिन कुछ बताने से इंकार किया था.

rahul4_650_040816022742.jpg
राहुल की पहली शादी की तस्वीर.

प्रत्युशा की माँ सोमा बनर्जी कहती हैं कि राहुल को कड़ी से कड़ी सजा हो, इतनी कड़ी सजा कि दोबारा कोई एसी हरकत ना करे. राहुल ने कई लड़कियों की ज़िंदगी बरबाद की है. किसी सलोनी नाम की लड़की से उसके अब भी रिश्‍ते हैं. वह मामूली बात पर प्रत्युषा से लड़ाई करता था. मुझे मुम्बई आकर पता चला प्रत्युषा के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी. राहुल प्रत्युषा का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करता था.इस सबके बाद राहुल के वकील नीरज गुप्ता ने उसका केस छोड़ते हुए बताया कि राहुल ने उससे कई बातें छुपाई हैं, जो उन्‍हें बाद में पता चली. इसमें राहुल की पहली शादी की बात शामिल है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय