New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 नवम्बर, 2021 04:26 PM
अनुज शुक्ला
अनुज शुक्ला
  @anuj4media
  • Total Shares

महानायक रजनीकांत की फिल्म अन्नाते ने पहले दिन तमिलनाडु में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. अन्नाते दीपावली के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन 70.19 करोड़ की कमाई की. तमिलनाडु एक छोटा सा राज्य है. दिलचस्प है कि रजनीकांत की फिल्म के साथ ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की सुपरकॉप मसाला एक्शन एंटरटेनर सूर्यवंशी भी रिलीज हुई, मगर फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में अन्नाते से बहुत पीछे रह गई. सूर्यवंशी ने पहले दिन मात्र 26 करोड़ कमाए. हिंदी के लिहाज से यह कमाई उम्मीद से बहुत बेहतर है मगर अन्नाते के आगे रकम बहुत-बहुत छोटी नजर आती है.

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक़ अन्नाते, महज दो दिनों में बहुत आराम से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी. 100 करोड़, यानी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का कुल लाइफटाइम कलेक्शन है जिसे सुपरहिट मान लिया जाता है. ना जाने कितनी फ़िल्में तो इतना भी कमाई नहीं कर पातीं. अन्नाते के दो दिनों के कलेक्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि तमिल सिनेमा में रजनीकांत की ताजा फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर यह कोई पहली बार नहीं है जब रजनीकांत का जादू दिख रहा है. इससे पहले भी टिकट खिड़की पर उनकी फिल्मों की कमाई ने ना जाने कितने कीर्तिमान बनाए हैं.

बात अगर अन्नाते की है तो उसकी छप्परफाड़ कमाई में चार चीजें बहुत अहम दिख रही हैं.

annatthe रजनीकांत की अन्नाते फैमिली ड्रामा है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं.

#पहली चीज

यह कि तमिल सिनेमा में रजनीकांत को महानायक का दर्जा हासिल है. ऐसे महानायक थियेटर में जिनकी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक शिद्दत से इंतज़ार करते हैं. लोगों में पहले दिन का पहला शो देखने के लिए मारामारी होती है. थियेटर के बाहर रात से ही कतारें लग जाती हैं. जिन्हें अपने शहर कस्बे में टिकट नहीं मिल पाता वो अन्य शहरों यहां तक कि दूसरे राज्यों में भी चले जाते हैं- सिर्फ रजनीकांत की फिल्म देखने. दूसरे राज्यों और विदेशों में तमिल दर्शकों के लिए फिल्म का प्रदर्शन होता है जहां से मोटा कलेक्शन निकलकर आता है. हिंदी में ऐसा जलवा फिलहाल किसी सितारे के पास नहीं हैं. कभी अमिताभ बच्चन के लिए दर्शकों में ऐसा क्रेज नजर आता था. तो अन्नाते में सिर्फ रजनीकांत का होना बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सबसे बड़ा कारण है.

#दूसरी चीज

महामारी की वजह से तमिल के सिनेमाघर भी प्रभावित हुए. दीपावली का त्यौहार है. वैसे तमिलनाडु में दीपावली का क्रेज नॉर्थ जैसा भयंकर तो नहीं दिखता, मगर छुट्टियों और अन्य तमाम वजहों से व्यापक रूप से उत्सव वाला माहौल तो दिखता ही है. छुट्टियां हैं और रजनीकांत की नई फिल्म रिलीज हो रही है तो महामारी के साए से निकलकर चिल करने के लिए भला इससे अच्छी बात दर्शकों के लिए और क्या हो सकती थी. महामारी के बाद व्यापक रूप से सिनेमाघरों का खुलना जश्न की बात है. नॉर्थ की बजाय दक्षिण के राज्यों में सिनेमाघरों में फ़िल्में देखने के बड़ा क्रेज है. यहां तक कि छोटे-छोटे कस्बों में भी सिंगल स्क्रीन पर बड़ी फ़िल्में देखने के लिए उपलब्ध होती हैं. तमिलनाडु का थियेटर सिस्टम हर लिहाज से दर्शकों के अनुकूल है. घर के घर फ़िल्में देखने निकलते हैं. हमारे यहां उत्तर में दक्षिण जैसा थियेटर नेटवर्क ही नहीं है.

#तीसरी चीज

हाल ही में रजनीकांत की खराब तबियत और अस्पताल में उनके एडमिट होने की खबरें आई थीं. यह सबकुछ अन्नाते की रिलीज के करीब एक हफ्ते पहले का घटनाक्रम है. रजनीकांत को 28 अक्टूबर के दिन अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था जहां उनका कैरोटिड आर्टरी रिवैस्कुलराइजेशल किया गया. रजनीकांत के अस्पताल में पहुंचने की खबर पर खूब बातें हुईं. इसे लेकर उनके प्रशंसक परेशान भी दिखे. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन तक उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. फिल्म की रिलीज के बाद अन्नाते को रजनीकांत के प्रशंसकों का तगड़ा भावुक सपोर्ट मिला रहा है. लोग चहेते सुपरस्टार को अन्नाते में देखने टूट पड़े हैं.

#चौथी चीज

अन्नाते रजनीकांत सिग्नेचर की शुद्द मसाला एंटरटेनर है. यह फिल्म भाई-बहन की बॉन्डिंग पर आधारित बहुत ही भावुक फैमिली ड्रामा है. अन्नाते में कीर्ति सुरेश ने रजनीकांत की बहन की भूमिका निभाई है. कीर्ति सुरेश की भी अपनी फैन फॉलोइंग है. पंक्तियों के लेखक ने अन्नाते तो नहीं देखी, लेकिन जो समीक्षाएं पढ़ने को मिल रही हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म में खूब सारा मनोरंजक मसाला है जो रजनीकांत की फिल्मों में देखने को मिलता है. यानी रजनी की स्टाइल के संवाद, खूब ढेर सारा इमोशन, झन्नाटेदार एक्शन और भरपूर नाच-गाना.

यानी रजनीकांत के प्रशंसक जिस तरह का जबरदस्त मनोरंजन चाहते हैं काफी कुछ अन्नाते में है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई तो रिकॉर्डतोड़ होगी ही.

लेखक

अनुज शुक्ला अनुज शुक्ला @anuj4media

ना कनिष्ठ ना वरिष्ठ. अवस्थाएं ज्ञान का भ्रम हैं और पत्रकार ज्ञानी नहीं होता. केवल पत्रकार हूं और कहानियां लिखता हूं. ट्विटर हैंडल ये रहा- @AnujKIdunia

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय