New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 अक्टूबर, 2022 03:54 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

दिवाली पर धन-सपंदा की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ये खास दिन बॉलीवुड के लिए भी हमेशा फायेदमंद रहा है. इस त्योहार के आसपास रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं. इस दीपावली भी बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' एक-दूसरे के सामने हैं. लेकिन ओपनिंग डे पर कमाई के लिहाज से 'खिलाड़ी कुमार' 'सिंघम' पर भारी पड़े हैं. अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने पहले दिन जहां 15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, वहीं अजय देवगन की 'थैंक गॉड' का कलेक्शन 8 करोड़ रुपए तक सिमट गया. इस तरह 12 साल बाद अक्षय कुमार ने अजय देवगन से अपना बदला लिया है.

दरअसल, 12 साल पहले 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म 'एक्शन रीप्ले' और अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल 3' दिवाली पर एक साथ रिलीज हुई थी. विपुल अमृत लाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक्शन रीप्ले' में अक्षय कुमार के साथ ऐश्वर्या राय, नेहा धुपिया, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रणविजय सिंह लीड रोल में थे. 40 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 48 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. वहीं, 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'गोलमाल 3' ने 170 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस तरह दोनों फिल्मों की लागत एक जैसी होने के बावजूद अजय की फिल्म की कमाई चार गुना ज्यादा थी. 'गोलमाल 3' में करीना कपूर, अरशद वारसी, तुषार कपूर भी लीड रोल में हैं.

650x366-2_102622065208.jpg

क्या विवाद की वजह से कम हुई कमाई?

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. फिल्म में अजय देवगन कायस्थ समाज के भगवान माने जाने वाले चित्रगुप्तजी के किरदार में हैं. वो लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. कायस्थ लोगों का कहना है कि उनके भगवान को ऐसे दिखाकर उनका अपमान किया जा रहा है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के जौनपुर और राजस्थान के धौलपुर में फिल्म 'थैंक गॉड' के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. यहां तक कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इसके बाद फिल्म की रिलीज से तीन दिन पहले मेकर्स ने फिल्म में चित्रगुप्तजी के नाम को बदल कर 'सीजी' और यमदूत के नाम को बदल कर 'वाईडी' कर दिया.

दिवाली पर कौन किस पर भारी है?

देशभर में मनाए जाने वाले त्योहार और उनमें होने वाली छुट्टियां फिल्म इंडस्ट्री के लिए वरदान हैं. फिल्म मेकर्स हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं. जब लोग अपने रोजमर्रा के काम से अलग होकर एन्जॉय करने के मूड में होते हैं, तब फिल्में रिलीज करने का सबसे अच्छा समय माना जाता है. यही वजह है कि दिवाली, होली, ईद और क्रिसमस जैसे त्योहारों के मौके पर पहले से फिल्म रिलीज करने की घोषण कर दी जाती है. दिवाली पर अजय देवगन और अक्षय कुमार अपनी फिल्में रिलीज करते रहे हैं. इससे पहले अजय देवगन की रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल अगेन' (2017) ने 80 करोड़ रुपए, 'शिवॉय' (2016) ने 125 करोड़ रुपए, 'सन ऑफ सरदार' (2012) ने 135 करोड़ रुपए, 'गोलमाल 3' (2010) ने 61 करोड़ रुपए, 'ऑल द बेस्ट' (2009) 67 करोड़ रुपए और 'गोलमाल रिटर्न्स' (2008) ने 80 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' (2021) ने 294 करोड़ रुपए, 'हाऊसफुल 4' (2019) ने 295 करोड़ रुपए, 'एक्शन रिप्ले' (2010) ने 46 करोड़ रुपए और 'ब्लू' (2009) ने 63 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस तरह से देखा जाए तो अक्षय कुमार के मुकाबले अजय देवगन की फिल्मों का दिवाली बिजनेस बेहतर रहा है. दिवाली पर अजय की फिल्में भी ज्यादा रिलीज हुई हैं. लेकिन इस साल अक्षय उन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'राम सेतु' के पहले दिन का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए है. यदि ये ट्रेंड बना रहा तो अपने पहले ही वीकेंड पर वो 100 करोड़ क्लब में पहुंच सकते हैं. उनके मुकाबले 50 करोड़ के बजट में बनी 'थैंक गॉड' भी अपनी लागत निकाल सकती है.

आइए पिछले 10 वर्षों के दौरान दिवाली पर रिलीज फिल्मों की कमाई के बारे में जानते हैं...

साल

फिल्म

कमाई

2010 गोलमाल 3 62 करोड़
  एक्शन रिप्ले 46 करोड़
2011 रा.वन 208 करोड़
2012 जब तक है जान 211 करोड़
  सन ऑफ सरदार 136 करोड़
2013 कृष 394 करोड़
2014 हैप्पी न्यू ईयर 343 करोड़
2015 प्रेम रतन धन पायो 366 करोड़
2016 शिवाय 126 करोड़
2017 सीक्रेट सुपरस्टार 965 करोड़
  गोलमाल अगेन 81 करोड़
2018 ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 246 करोड़
2019 हाउसफुल 4 296 करोड़
  मेड इन चाइना 15 करोड़
  सांड की आंख 31 करोड़
2020 लक्ष्मी ओटीटी
  लूडो ओटीटी
  छलांग ओटीटी
  सूरज पे मंगल भारी ओटीटी
2021 सूर्यवंशी 295 करोड़

 

#राम सेतु, #थैंक गॉड, #बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, Thank God, Thank God Box Office, Thank God Box Office Collection

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय