New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 दिसम्बर, 2021 07:38 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 भले ही देसी बॉक्स ऑफिस पर बड़े पैमाने पर दर्शक जुटाने में बहुत कामयाब ना दिख रही हो, वाबजूद ओवरसीज मार्केट में बहुत अच्छा बिजनेस करती दिख रही हैं. ओवरसीज मार्केट में फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन 11.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन पाया था. दूसरे दिन तक फिल्म ने 19.39 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने ओवरसीज में ओपनिंग का रिकॉर्ड भी बनाया और अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी को पछाड़ दिया.

83 ओवरसीज मार्केट में कुल 1512 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. अगर देसी बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को देखें तो विदेशों से हुई कमाई बेहतरीन है. पहले दिन फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर मात्र 12.64 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 16.95 करोड़ हुई. इस तरह फिल्म पहले दो दिन में कुल 29.59 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है. 83 के स्केल, क्रिसमस के त्योहारी मूड को देखते हुए कमाई बहुत खास नहीं मां सकते. मेट्रो शहरों के बाहर टिकट खिड़की पर फिल्म कमजोर साबित हो रही है.

मास सर्किट में फिसड्डी है रणवीर की फिल्म

83 को देश में कुल 3741 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. हिंदी में फिल्म 3374 स्क्रीन्स पर, तेलुगु में 137 स्क्रीन्स, तमिल में 184 स्क्रीन्स, मलयालम में 13 स्क्रीन्स और कन्नड़ में 33 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. स्क्रीन्स की संख्या को देखते हुए फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई को बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं कहा जा सकता. मास सर्किट में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण स्टारर 83 बहुत कमजोर दिख रही है.

पुष्पा और स्पाइडरमैन के बीच उलझ गई 83

मास सर्किट में अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज ने 83 का रास्ता रोका है. पुष्पा के हिंदी का कलेक्शन दूसरे हफ्ते के शुक्रवार और शनिवार को भी बेहतर दिखा है. शुक्रवार को पुष्पा ने 2.31 करोड़ और शनिवार को 3.75 करोड़ कमाए. अब तक हिंदी वर्जन ने कुल 32.95 करोड़ की कमाई कर ली है. उधर मेट्रो में फिल्म को स्पाइडर मैन नो वे होम से खासी चुनौती मिल रही है. स्पाइडरमैन के सभी वर्जन ने जिसमें हिंदी भी शामिल है- इस हफ्ते भी शुक्रवार को  6.75 करोड़ और शनिवार को 10.10 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ स्पाइडरमैन का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो यह भारत में 211.43 करोड़ रुपये हो चुका है.

83-boc-650_122621080325.jpg83 में रणवीर-दीपिका की जोड़ी है.

अब सुधरने के हालात नहीं, ओवरसीज का सपोर्ट जरूरी

निश्चित ही एक प्रेरक कहानी होने के बावजूद 83 को स्पाइडरमैन और पुष्पा: द राइज ने काफी नुकसान पहुंचाया है. पहले दो दिन का सीन तो यही है. 83 के तीसरे दिन की कमाई पर नजर अर्हेगी रहेगी. हालांकि ट्रेड के जो संकेत हैं वह कबीर खान की फिल्म के पक्ष में नहीं दिख रहे. हां, ओवरसीज का सपोर्ट अच्छा मिला है. 83 विश्वकप में भारत की पहली जीत की कहानी है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है जो उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान भी थे. फिल्म में दर्जन भर से ज्यादा दिग्गज कलाकार सपोर्टिंग किरदारों में हैं.

#83, #बॉक्स ऑफिस, #रणवीर सिंह, 83 Overseas BOC, 83 BOC, Ranveer Singh

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय