New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 अगस्त, 2023 04:27 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर कपूर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की ओर है. 160 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 105 करोड़ रुपए हो चुका है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये एक साथ दूसरी फिल्म है. इसमें पहले दोनों की फिल्म 'गली बॉय' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है. 84 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म की कुल कमाई 236 करोड़ रुपए थी. इस तरह रणवीर और आलिया की जोड़ी की ये लगातार दूसरी बड़ी सफलता है.

650x400_080723071340.jpgफिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार लिया है.

बॉलीवुड के लिहाज से पिछला दो साल बहुत ही खराब रहा है. इस दौरान कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. इसमें रणवीर सिंह की फिल्म 83, जयेश भाई जोरदार और सर्कस जैसी फिल्में भी शामिल हैं. ये सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं. लेकिन रणवीर के मुकाबले आलिया भट्ट के सितारे बुलंद रहे हैं. साल 2022 में उनकी चार फिल्में रिलीज हुई हैं, जो कि फिल्म इंडस्ट्री की खराब हालत के बीच सुपर हिट रही हैं. इनमें गूंगबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, डार्लिंग और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो शानदार रहा ही है, आलिया की बेहतरीन अदाकारी की भी खूब तारीफ हुई है.

वैसे दोनों कलाकारों के पूरे करियर की औसत कमाई देखें तो इसमें रणवीर सिंह बाजी मारते हुए नजर आते हैं. उनके फिल्मों की औसत कमाई 174 करोड़ रुपए है. साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से अपना करियर शुरू करने वाले रणवीर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में 'लूटेरा' (2013) 40 करोड़ रुपए, 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' (2011) 54 करोड़ रुपए, 'किल दिल' (2014) 59 करोड़ रुपए, 'सर्कस' (2022) 61 करोड़ रुपए, 'बेफिक्रे' (2016) 99 करोड़ रुपए, 'गुंडे' (2014) 131 करोड़ रुपए, 'दिल धड़कने दो' (2015) 150 करोड़ रुपए, '83' (2021) 194 करोड़ रुपए, 'राम लीला' (2013) 207 करोड़ रुपए, 'गली बॉय' (2019) 238 करोड़ रुपए, 'बाजीराव मस्तानी' (2015) 356 करोड़ रुपए, 'सिंबा' (2018) 400 करोड़ रुपए और 'पद्माव'त (2018) 572 करोड़ रुपए है.

दूसरी तरफ आलिया भट्ट की बात करें तो उन्होंने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरूआत की थी. उनकी पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर रही थी. उनके फिल्मों की औसत कमाई 166 करोड़ रुपए है. बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली उनकी फिल्मों में 'हाईवे' (2014) 52 करोड़ रुपए, 'शानदार' (2015) 73 करोड़ रुपए, 'उड़ता पंजाब' (2016) 97 करोड़ रुपए, 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' (2012) 109 करोड़ रुपए, 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' (2014) 120 करोड़ रुपए, 'डियर जिंदगी' (2016) 135 करोड़ रुपए, 'कलंक' (2019) 146 करोड़ रुपए, 'कपूर एंड संस' (2016) 148 करोड़ रुपए, '2 स्टेट' (2014) 178 करोड़ रुपए, 'राजी' (2018) 196 करोड़ रुपए, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (2017) 200 करोड़ रुपए, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (2022) 210 करोड़ रुपए, 'गली बॉय' (2019) 238 करोड़ रुपए, 'ब्रह्मास्त्र' (2022) 419 करोड़ रुपए है.

इस तरह से देखा जाए तो फिल्मों की औसत और कुल कमाई के मामले में रणवीर सिंह का पलड़ा भारी है. हालांकि, इसमें आलिया अभिनति एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की कमाई शामिल नहीं की गई है, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1236 करोड़ रुपए रहा है. निश्चित रूप से इस फिल्म की कमाई शामिल करने के बाद आलिया का औसत बढ़ जाएगा. लेकिन चूंकि यहां केवल बॉलीवुड फिल्मों की बात की जा रही है, ऐसे में 'आरआरआर' के कलेक्शन को शामिल नहीं किया गया है. वैसे अभिनय के मामले में आलिया रणवीर पर भारी हैं. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय के जरिए साबित किया है कि वो किसी भी तरह का किरदार कर सकती है. चाहें वो फिल्म 'राजी' में जासूस का किरदार हो या फिर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक वेश्या का रोल, अपनी हर फिल्म में उन्होंने अलहदा अभिनय किया है. 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय