New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 सितम्बर, 2021 10:51 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, वैसे ही कोई फिल्म कैसी बनी है या कैसी होगी, ये समझने के लिए उसका ट्रेलर काफी होता है. उसमें यदि कहानी दिलचस्प निकल गई तो सोने पर सुहागा हो जाता है. जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) को देखकर कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे अभी तक जिसने भी देखा, उसने यही कहा कि तापसी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के जरिए फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. ऊपर से स्पोर्ट्स ड्रामा होते हुए भी फिल्म एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देती है, जो आधी आबादी में उत्साह का संचार करती है.

फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के अलावा प्रियांशु पैनयुली, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं. फिल्‍म का प्रोडक्‍शन रोनी स्‍क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंढडिया कर रहे हैं. फ़िल्म नंदा पेरियासामी की कहानी पर आधारित है. इसकी पटकथा नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है. कनिका इससे पहले तापसी की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' भी लिख चुकी हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी. तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर रिलीज़ की जाएगी.

1_650_092421095434.jpgअपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर तापसी हर फिल्म में एक नई छाप छोड़ जाती हैं.

Rashmi Rocket Trailer की कहानी

छोटे शहरों में अक्सर बड़े सपने पल रहे होते हैं. खासकर आजकल की लड़कियां अपने सपनों को मारती नहीं है, जरा भी मौका मिले तो वो उसे साकार करना चाहती हैं. कुछ इसी तरह एक कस्बेनुमा शहर में रहने वाली रश्मी नामक लड़की सामाजिक बंधनों को तोड़कर कुछ अलग करना चाहती है. थोड़ी बड़ी होती है, तो उसे पता चलता है कि ईश्वर ने तो उसे एक ऐसे हुनर से नवाजा है, जो बहुत कम लोगों में होता है. वो नेचुरल रनर है. जब दौड़ती है, तो ऐसा लगता है कि हवा से बातें कर रही हैं. बचपन से ही मेडल लेकर घर आना तो जैसे उसकी आदत बन जाती है. लेकिन बड़ी होकर जब देश के लिए खेलने के लिए तैयार होती है, तो उसके खिलाफ साजिश होती है.

जैसा कि अक्सर होता है कम प्रतिभा वाले लोग प्रतिभावान के खिलाफ साजिश करके उनको रास्ते से हटाने का प्रयास करते हैं, ताकि वो उसी रास्ते पर आगे बढ़ सकें. रश्मी के खिलाफ भी एथलेटिक्स एसोसिएशन एक गंदी चाल चलता है. जबरन उसका जेंडर टेस्ट कराया जाता है. कुछ ऐसा रिजल्ट आता है कि लोग उसका बहिष्कार करने लगते हैं. इन लोगों से लड़ते-लड़ते रश्मि थक जाती है. अब वो उम्मीद छोड़ देती है. लेकिन रश्मि (तापसी पन्नू) की मां (सुप्रिया पाठक) उसको प्रोत्साहित करती हैं. उसे लड़ने की ताकत देती हैं. इस लड़ाई में रश्मी के साथ उसका आर्मी अफसर बॉयफ्रेंड (प्रियांशु पैनयुली) आ जाता है. एक वकील (अभिषेक बनर्जी) केस लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.

अपनों का समर्थन मिलने के बाद रश्मी नए सिरे से अपने इंसाफ की लड़ाई शुरू करती है. हाईकोर्ट में मानवाधिकार उल्लंघन के तहत एक पेटिशन दायर करती है. इस केस की सुनवाई के दौरान तमाम दलीले सुनने के बाद आखिरकार कोर्ट रश्मी को तमाम पाबंदियों से आजाद करने का आदेश देता है. इस तरह रश्मी एक बार फिर अपने खेल के लिए वापस आती है. यहां रश्मी की जीत उन तमाम लड़कियों की जीत की कहानी है, जो किसी न किसी साजिश का शिकार होकर अपना हक खो देती है. इसके अलावा एक संदेश ये मिलता है कि हार जीत की फिक्र किए बिना हमें अपनी कोशिश करते रहनी चाहिए. 'हार जीत तो परिणाम में है, कोशिश हमारा काम है'.

फिल्म का ट्रेलर...

Rashmi Rocket Trailer की समीक्षा

तापसी पन्नू ने फिल्म 'रश्मि रॉकेट' से पहले स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सांड की आंख' में किया था. इसके बाद क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' के लिए काम कर रही हैं. लेकिन 'रश्मि रॉकेट' के लिए तापसी ने बहुत मेहनत की है. खूब पसीना बहाया है. तीन महीने की एडवांस ट्रेनिंग ली है. उनकी मेहनत फिल्म ट्रेलर में साफ दिख रही है. अबतक कि अपनी कई फिल्मों की तुलना में तापसी इस फिल्म में सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं. उन्होंने अभिनय के साथ-साथ अपनी बॉडी पर भी ज़बरदस्त काम किया है. एक एथलीट, एक बेटी और एक प्रेमिका के रूप में उनका अपने किरदार के साथ ऐसा शानदार ट्रीटमेंट है, जिसे देख दर्शक दंग रह जाएंगे.

अपनी इस नई फिल्म के बारे में तापसी पन्नू कहती हैं, ''फिल्म रश्मि रॉकेट एक अलग तरह से मेरे लिए खास है. आमतौर पर मेरे पास जब कोई फिल्म आती है तो इसके निर्देशक पूरी स्क्रिप्ट लेकर ही मुझसे संपर्क करते हैं. लेकिन ये फिल्म सिर्फ एक लाइन के तौर पर मेरे पास चेन्नई में पहली बार आई. पहले दिन से ही हर कोई कहानी के बारे में इतना निश्चित था कि इसके लिए टीम बनाने में कभी भी किसी मोड़ पर दिक्कत नहीं आई. इस फिल्म को लेकर मुझे बेहद गर्व है.''

रश्मी की मां के रोल को सुप्रिया पाठक ने उसी दमदारी से निभाया है, जिसके लिए वो जानी जाती हैं. वकील के किरदार अभिषेक बनर्जी पहले से बिल्कुल अलग नजर आए हैं. उनकी डायलॉग डिलिविरी पहले की तुलना में बहुत बेहतर हुई है. प्रियांशु पैन्यूली आर्मी अफसर हैं, जो तापसी के बॉयफ्रेंड बने हैं, उनको देखकर ऐसा लगता है कि वो वाकई फौजी ही हैं. फिल्म की पहली झलक बहुत ही दिलचस्प है. इसे देखकर पूरी फिल्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब तो इंतजार है 15 अक्टूबर, जब फिल्म जी5 पर रिलीज होगी. इसे पहली फुर्सत में पहले ही दिन देखना बनता है.

#रश्मि रॉकेट, #फिल्म ट्रेलर, #तापसी पन्नू, Rashmi Rocket Trailer Review In Hindi, Taapsee Pannu, Akarsh Khurana

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय