Casting Couch: रवि किशन से पहले ये कलाकार भी 'गंदी नीयत' का शिकार होने से बचे हैं!
फिल्म एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि वो कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं. उनका कहना है कि संघर्ष के दिनों में एक बड़ी एक्ट्रेस ने उनको कॉफी पीने के नाम पर देर रात को अपने घर बुलाया था. वैसे बता दें कि कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री के लिए नया नहीं है. इससे पहले अनेकों नामचीन कलाकार इसके शिकार हो चुके हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.
-
Total Shares
'कास्टिंग काउच' शब्द सामने आते ही सबसे पहले हमारे ध्यान में एक बेबस महिला की तस्वीर तैरने लगती है. ऐसी महिला जो कि चकाचौंध से भरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की खातिर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति जैसे कि प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या फिर एक्टर के साथ हम बिस्तर होने के लिए बाध्य की जाए. पिछले कुछ वर्षों में कास्टिंग काउच से जुड़ी बहुत सारी घटनाओं का खुलासा हुआ था. इसमें बॉलीवुड के कई बड़े लोगों पर इसका आरोप लगा था. पीड़ित महिलाओं में कई बड़ी एक्ट्रेस का नाम शामिल है. लेकिन बाद में पता चला कि इसका दायरा महिलाओं तक ही नहीं पुरुषों तक पहुंच चुका है. कास्टिंग काउच के शिकार पुरुष कलाकार भी हुए हैं. इसी कड़ी में फिल्म एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि वो भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं.
रवि किशन से एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो कभी कास्टिंग काउच के शिकार हुए हैं? इस पर अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने कहा, ''हां ऐसा हुआ है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा होता रहा है. लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा हूं. इसके पीछे मेरे पिता की एक सीख ज्यादा काम आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए. मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं. मैं उनका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि अब वो एक बड़ा चेहरा बन गई हैं. उन्होंने एक दिन कॉल करके मुझसे कहा कि आज रात एक कप कॉफी के लिए आ जाओ. मुझे महसूस हुआ कि वो मुझे हिंट दे रही हैं, लेकिन मैंने तुरंत उन्हें मना कर दिया. इस तरह से मैं कास्टिंग काउच से बच गया.''
रवि किशन ने कास्टिंग काउच की कहानी सुनाकर इस मुद्दे को नए सिरे से हवा दे दी है. हालांकि, चार साल पहले ये मुद्दा मीटू मूवमेंट की वजह से बहुत सुर्खियों में रहा था. उस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अमेरिका से लंबे समय के अंतराल के बाद मुबई लौटी थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्टर नाना पाटेकर पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे. इसके बाद मीटू हैशटैग के साथ ये मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गया. एक के बाद एक पीड़ित महिला कलाकारों ने अपने साथ हुई घटनाओं का शेयर करना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ और बड़े नामों पर इसी तरह के आरोप लगे. यह सिलसिला लंबे समय तर जारी रहा, जिसमें सुभाष घई और आलोकनाथ जैसे कई बड़े नामों का खुलासा भी हुआ था. इसके अलावा अमन वर्मा, शक्ति कपूर, राजा मुखर्जी (रानी मुखर्जी का भाई) और जैकी श्रॉफ का भी नाम आया था.
आइए उन पुरुष कलाकारों के बारे में जानते हैं, जो कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचे हैं...
1. रणवीर सिंह
'राम-लीला', 'जोधा अकबर' और 'पद्मावती' जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह भी कास्टिंग काउच का शिकार होते होते बचे हैं. एक बार एक अवॉर्ड सेरेमनी में उन्होंने अपने साथ हुई घटना का खुलासा करके हैरान कर दिया था. उस वक्त रणवीर ने बताया था, ''एक बार एक प्रोड्यूसर ने मुझे बुलाया था. उस प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म में काम देने की बात कही. तब उस प्रोड्यूसर ने किसी और शख्स के जरिए मुझे एक अंधेरी सी जगह पर बुलाया. उस आदमी ने मुझसे कहा कि तुम हार्ड वर्कर हो या स्मार्ट वर्कर? मैं खुद को स्मार्ट नहीं समझता था तो मैंने कहा कि मैं हार्ड वर्कर हूं. इस पर उसने कहा कि डार्लिंग स्मार्ट बनो, सेक्सी बनो. मैं उसका इशारा समझ गया था.''
2. सोनू निगम
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सोनू निगम अक्सर गानों से ज्यादा अपने विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं. जिस वक्त कास्टिंग काउच का मुद्दा गरम था, उस वक्त अन्य कलाकारों और सितारों की तरह उन्होंने भी अपने साथ हुए एक वाकये को शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि एक फिल्म पत्रकार ने मदद के नाम पर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश की थी. इस बात को सुनकर सोनू हैरान रह गए थे. हालांकि, उस पत्रकार ने सीधे तौर पर उनसे कुछ नहीं कहा था, इसलिए उसे इग्नोर करके वहां चले जाना सोनू के लिए आसान रहा. अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर इस तरह की घटनाओं के बारे में सुना गया था, लेकिन सोनू का मामला अन्य घटनाओं से अलग था.
3. आयुष्मान खुराना
हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की पहचान आउटसाइडर कलाकार के रूप में की जाती है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपना मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म 'विक्की डोनर' से उन्होंने साबित कर दिया था कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं. लेकिन जब उन्होंने खुलासा किया कि वो भी कास्टिंग काउच का शिकार होने से बाल बाल बचे थे. एक्टर ने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने लीड रोल की एवज में कुछ ऐसी मांग रखी जिसने उनको असहज कर दिया. आयुष्मान ने बताया, ''मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था, मैं तुम्हें लीड रोल दूंगा अगर तुम मुझे अपना 'टूल' दिखाओगे तो. मैंने शालीनता से साफ इंकार कर दिया था.''
4. राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल की गिनती उन कलाकारों में होती है, जिन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर सफलता पूर्वक किया है. राजीव ने भी अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया था, ''मैंने तब छोटे पर्दे पर काम करना शुरू भी नहीं किया था. एक डायरेक्टर ने मुझे फिल्म ऑफर की थी. उसने मुझे अपने ऑफिस बुलाया और फिर अगली बार उसने ऑफिस के बाद अपने कमरे पर बुलाया. फिर उसने मुझसे कमरे में चलने को कहा लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने उनसे कहा बाहर मेरी गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है ताकि वो समझ जाएं कि मैं इसमें इंटरेस्टेड नहीं हूं. इतना सुनते ही उस डायरेक्टर ने मुझे धमकी दी कि तुम टीवी में काम करने वाले नए लड़के हो और मुझे मना कर रहे हो? मैंने काम करने से इंकार कर दिया.''
5. इमरान नाजिर खान
'मैडम सर' टीवी सीरियल फेम एक्टर इमरान नाजिर खान भी कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचे हैं. अपनी आपबीती बताते हुए उन्होंने एक बार कहा था, ''अपने करियर के शुरूआती दिनों में मैंने कास्टिंग काउच का सामना किया था. उस वक्त कई कास्टिंग डायरेक्टर और कोर्डिनेटर की तरफ से मुझे अच्छे रोल के बदले इंटीमेंट होने के ऑफर मिले थे. लेकिन मैंने बहुत ही विनम्रपूर्वक उनके ऑफर के अस्वीकार कर दिया था. ऐसे में तो बच गया, लेकिन मुझे इतना समझ में आ गया कि मेल हो या फीमेल हर जेंडर के कलाकारों को इस तरह की परिस्थिति से होकर गुजरना पड़ता है. ऊंचे ओहदे पर बैठे कुछ कास्टिंग डायरेक्टर अपने कॉन्टैक्ट के दम पर न्यकमर्स का शोषण करना चाहते हैं.''
आपकी राय