Mehmood Birthday : वो शख्स जो खुद एक्टिंग का चलता फिरता पूरा इंस्टीट्यूट था
Mehmood Birthday: अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाने वाले सदाबहार अभिनेता महमूद (Mehmood) का बर्थडे है. ऐसे में हमारे लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि महमूद का शुमार उन एक्टर्स में था जिनके बिना हम बॉलीवुड (Bollywood )और बॉलीवुड में मनोरंजन की कल्पना ही नहीं कर सकते.
-
Total Shares
ड्रग्स (Drugs) और नेपोटिस्म (Nepotism) को लेकर भले ही आज बॉलीवुड (Bollywood) की अलोचना हो रही हो और उसे अराजकता का अड्डा कहा जा रहा हो. मगर इसी बॉलीवुड ने एक लंबे समय तक दर्शकों का ध्यान खींचा है. बात कारणों की हो तो वजह थी एक्टर्स और उनका काबिल ए तारीफ अभिनय. आज का दिन यानी 29 सिंतबर समर्पित है एक ऐसे एक्टर को जिसने अपने शुरुआती दिन मुफ़लिसी और तंगहाली में तो गुजारे लेकिन जब उसे पहचान मिली तो फिर उसने पलट के नहीं देखा. उस एक्टर की एक्टिंग आज भी तमाम एक्टिंग स्कूल्स (Acting Schools) में सिलेब्स का हिस्सा है. जिस एक्टर की बात हमने की है उसका नाम है 'महमूद' (Mehmood) आज महमूद का बर्थडे (Birthday) है. कहने को तो महमूद एक कॉमेडियन (Comedian) थे मगर किसी स्क्रिप्ट राइटर की स्क्रिप्ट के लिए महमूद कितने ज़रूरी थे इसे हम ऐसे समझ सकते हैं कि जब बात पेमेंट की आती थी तो उस आमुक फ़िल्म (Film) में काम करने वाले एक्टर के मुकाबले महमूद को कहीं ज्यादा पैसे मिलते थे.
पुराने दौर के निर्माता निर्देशक इस बात को जानते थे कि फिल्म हिट तभी होगी जब उसमें महमूद हों
जिस जिस ने पर्दे पर लोगों को हंसाते या फिर रुलाते हुए महमूद को देखा उसके लिए ये कहना शायद अतिशयोक्ति न हो कि न तो महमूद जैसा कोई हुआ है और न ही कभी होगा. महमूद के बारे में मशहूर है कि उनका अंदाज ऐसा था कि उन्हें पर्दे पर देखने मात्र से ही दर्शक चहक उठते थे. तकरीबन 300 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले महमूद आज भी सिनेमा के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए किसी इंस्टिट्यूट से कम नहीं हैं.
Love you Bhaijaan! You will never be forgotten.. Happy Birthday #Mehmood Bhaijaan❤️ pic.twitter.com/BNrOXGWAej
— Johny Lever (@iamjohnylever) September 29, 2020
दर्शकों की तालियां किसी भी कलाकार के लिए ईंधन सरीखी होती हैं ऐसे में जब हम इस पलड़े पर महमूद को तोलते हैं तो मिलता है कि इस मामले के मद्देनजर महमूद वाक़ई भाग्यशाली थे. महमूद के दौर की फिल्मों को देखें तो मिलता है कि फ़िल्म के मेन लीड की अपेक्षा ज्यादा तालियां और सीटियां महमूद की झोली में आईं.
Gurudev @SrBachchan Sir how was 'Dekha Na Haaye Re...' shooting experience ❓How did #Mehmood Bhaijaan encouraged you to dance..?? The way you moved your entire body reminds Shammi Kapoor ji ???????????? pic.twitter.com/3VWqkrgkbN
— THUGS OF Amitabh Bachchan ???????? (@prashantkawadia) September 29, 2020
महमूद के बारे में एक दिलचस्प बात जो उस समय के निर्देशक कहते थे वो ये थी कि, फ़िल्म में एक्टर और एक्ट्रेस कोई भी हो भले ही फ़िल्म में कितना भी पैसा क्यों न लगा हो मगर फ़िल्म तब तक हिट नहीं हो सकती जब तक उसमें महमूद न हों. बात अगर महमूद की शख्सियत और काबिलियत की हो तो उस दौर में चाहे वो दिलीप कुमार अशोक कुमार जैसे एक्टर रहे हों या फिर किशोर कुमार हर कोई महमूद का लोहा मानता था.
महमूद एक अच्छे टीचर भी थे वो अपने सहयोगी कलाकारों को खुद प्रैक्टिकल करके दिखाते और उनकी कमियों को दूर करते.जिंदादिली महमूद की पहचान थी इसलिए इसे ही उन्होंने अपनी जिंदगी का मूलमंत्र बनाया और ज़िंदगी को जिया. इन तमाम बातों के बाद हम बस ये कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि महमूद न केवल एक उम्दा एक्टर थे बल्कि उन्होंने लोगों की खूब मदद भी की.
#DoYouKnow Today is #mehmoodSir's Birth anniversary. #HappyBirthdayMehmood Sir.He used to call @SrBachchan sir "Danger Diabolic". As we all know how he gave AB sir a chance as a #hero in #BombayToGoa& rest is history,how after seeing this,Salim-Javed offered him Zanjeer. pic.twitter.com/3xNBbHaAXF
— Manas Nayak | ମାନସ ନାୟକ (@quizwithmanas) September 29, 2020
कहा जाता है कि जिस वक्त अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में रहकर स्ट्रगल कसर रहे थे तो ये महमूद ही थे जिन्होंने न केवल अमिताभ को रहने के लिए छत मुहैया कराई बल्कि उन्हें अपनी फिल्म बॉम्बे टू गोवा में काम भी दिया. अंत में बस इतना ही 'हैप्पी बर्थडे महमूद'
ये भी पढ़ें -
Lata Mangeshkar शुक्रिया, हिंदुस्तान के दिल में अपनी आवाज की मिठास घोलने के लिए
Mirzapur 2 के प्रमोशन में 'मिर्जापुर' की भद्द तो नहीं पिट गई?
SP Balasubrahmanyam, जिन्होंने अपनी आवाज़ से रोमांस में घोला एक नया रस!
आपकी राय