अमेरिका में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी RRR, ट्रेलर ने 24 घंटे में बनाया ऐसा रिकॉर्ड!
RRR के रिलीज होने में अभी काफी वक्त है लेकिन मेकर्स की ओर से जबरदस्त प्रमोशन शुरू हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और अब प्रीमियर से जुड़ी दूसरी तैयारियों का लेखा जोखा भी सामने आने लगा है.
-
Total Shares
एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा आरआरआर (राइज रोर रिवोल्ट) का आक्रामक प्रमोशन जारी है. फिल्म रिपब्लिक डे वीक 7 जनवरी को आ रही है. फिल्म का प्रीमियर वर्ल्ड वाइड हो रहा है और तारीख के लिहाज से 6 जनवरी को अमेरिका के भी अलग अलग शहरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने एक टीजर वीडियो के जरिए यह जानकारी साझा की है कि RRR अमेरिका के अलग-अलग शहरों में 999 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. यह एक तरह का रिकॉर्ड है. इससे पहले कोई भारतीय फिल्म अमेरिका में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं हुई है.
आरआरआर को करीब चार सौ करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. यह स्वतंत्रता संग्राम की सच्ची कहानी पर आधारित है. हालांकि स्वतंत्रता संघर्ष को भव्य दिखाने के लिए राजमौली ने खूब सारी नाटकीयता का सहारा लिया है. ट्रेलर के बाद फिल्म पर एसएस राजमौली की छाप साफ़ नजर आ रही है. फिल्म एक्शन-इमोशन से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर ने यूट्यूब पर एक दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया है. रिलीज होने के 24 घंटों के अंदर मोस्ट व्यूड इंडियन ट्रेलर बन चुका है. आरआरआर के ट्रेलर को 24 घंटे में कुल 51.12 मिलियन व्यूज मिले.
आरआरआर में अजय देवगन भी एक बड़ा किरदार निभा रहे हैं.
हालांकि व्यूज के आंकड़े सभी भाषाओं के हैं. आरआरआर के अलग-अलग ट्रेलर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया था. 20.45 मिलियन के साथ सबसे ज्यादा व्यू तेलुगु वर्जन पर आया है. इसके बाद हिंदी का 19.80 मिलियन, तमिल में 3.25 मिलियन, मलयालम 2.42 मिलियन और कन्नड़ में 5.2 मिलियन व्यूज आया है. ये व्यूज 24 घंटे के हैं. आरआरआर का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज हुआ था.
आरआरआर की कहानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की है. दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी राज में क्रांति का नेतृत्व किया था. कोमाराम भीम गोंड आदिवासी समाज से थे. उनका किरदार जूनियर एनटीआर कर रहे हैं जबकि सीताराम राजू का किरदार रामचरण तेजा कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम किरदार में हैं. उन्होंने सीता का किरदार निभाया है. अजय देवगन भी बागी की दमदार भूमिका में हैं जो अंग्रेजों के खिलाफ दोनों क्रांतिकारियों की मदद करते हैं. राजमौली ने बड़े पैमाने पर ब्रिटिश कलाकारों को भी कास्ट किया है. संभवत: लगान के बाद यह पहली भारतीय फिल्म होगी जिसमें सबसे ज्यादा विदेशी कलाकार काम करते नजर आएंगे.
आरआरआर के ट्रेलर में क्या है?
आरआरआर का ट्रेलर बहुत ही दमदार है. इसमें सभी अहम कलाकारों का विवरण नजर आता है. इसे देखकर तो यही लगता है कि अब तक कोई पीरियड ड्रामा देश में इतनी भव्य नहीं बनी है. ट्रेलर में अंग्रेजी राज की दमनकारी स्थितियां नजर आती हैं. उत्पीड़न, विद्रोह, और क्रांतिकारियों की का संघर्ष भावुक करने वाला है. ट्रेलर के कई सारे विजुअल हैरान कर देते हैं. इससे पहले कभी भी पीरियड ड्रामा में खतरनाक स्टंट और एक्शन नहीं दिखे थे. ट्रेलर के बाद आरआरआर के कई एक्शन सीन्स सोशल मीडिया पर लोगों की बहस के केंद्र में हैं.
नीचे ट्रेलर देख सकते हैं:-
आपकी राय