New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 दिसम्बर, 2021 02:49 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

बाहुबली फेम एसएस राजमौली की बहुप्रतीक्षित एक्शन पीरियड ड्रामा आरआरआर (राइज रोर रिवोल्ट) का ट्रेलर आ चुका है. करीब तीन मिनट से ज्यादा लंबा ट्रेलर दर्शकों की बेचैनी को उफान पर लाने वाला है. यह स्वतंत्रता संग्राम के दो क्रांतिकारियों कोमराम भीम और अल्लुरई सीतारामराजू की सच्ची और प्रेरक कहानी पर बनी है. रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. जबकि अजय देवगन, अलिया भट्ट जैसे कलाकार अन्य दंदार भूमिकाओं में हैं. आमिर खान की पीरियड ड्रामा लगान के बाद यह भारत की इकलौती फिल्म है जिसमें बड़े पैमाने पर विदेशी कलाकारों को कास्ट किया गया है. RRR हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत कई भारतीय भाषाओं में रिलीज हो रही है. इसे अगले साल 7 जनवरी को लाने की तैयारी है.

ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि अब तक भारतीय सिनेमा में अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम को लेकर जितनी भी पीरियड फ़िल्में बनाई गई हैं उनमें RRR सबसे भव्य है.  न भूतो न भविष्यति. ट्रेलर के हर फ्रेम को देखकर साफ पता भी चल रहा कि राजमौली ने बाहुबली की तरह ही बहु प्रतीक्षित फिल्म को अपने अंदाज में भव्यता देने की कोशिश की है जो नई पीढ़ी के दर्शकों को एक पुराने दौर की कहानी में बांधे रखेगा. कम से कम RRR के ट्रेलर को इस बात का सबूत माना जाना चाहिए किए फिल्म पीरियड ड्रामा को लेकर यह सभी स्थापित धारणाएं तोड़ने जा रही है. कहने की बात नहीं है कि जिस स्केल पर फिल्म दिख रही है उसमें काफी पैसा निवेश किया गया है.

RRR का हिंदी ट्रेलर नीचे देखें:-

फिल्म भीम (जूनियर एनटीआर) और राम (रामचरण तेजा) की कहानी है. हालांकि राजमौली ने मनोरंजक बनाने के लिए इसमें खूब नाटकीयता का सहारा भी लिया है. नाटकीयता साफ दिख भी जाता है मगर राजमौली को इसमें खूबी हासिल है. वे नाटकीयता का इस्तेमाल प्रभावशीलता बढाने के लिए करते हैं और पिछले ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर माना जा सकता है कि बहुत हद तक कामयाब भी रहते हैं. ट्रेलर में अंग्रेजों का दमन, उत्पीड़न, विद्रोह, और क्रांतिकारियों की बहादुरी दिखती है. लगभग सभी अहम किरदारों की झलक है.

जूनियर एनटीआर क्रांतिकारी के रूप में सामने आते हैं. रामचरण वर्दी में हैं. जबकि आलिया भट्ट अंग्रेजों के उत्पीडन का शिकार महिला हैं. अजय देवगन ने बागी की भूमिका निभाई है. सभी किरदारों का एक-दूसरे से कनेक्शन पर ही फिल्म की कहानी है.

rrrRRR में जूनियर एनटीआर. फोटो- पैन वीडियो/यूट्यूब से साभार.

ट्रेलर के शुरुआती फ्रेम में ही लालच और लूट पर आधारित अंग्रेजी राज कैसे काबिज हुआ, रईस सामंत कैसे अंग्रेजों के मददगार बने हुए थे, और किस तरह आम गरीब लोगों को अमानवीय उत्पीडन से होकर गुजरना पड़ रहा था- स्टेबलिश कर दिया गया है. जूनियर एनटीआर की एंट्री रोमांचक है. वे अंग्रेजों की पकड़ से निकलकर जंगल में भाग रहे हैं. इसी दौरान शेर से उनकी भिड़ंत होती है. यह सीक्वेंस रौंगटे खड़ा कर देता है. अंग्रेज भीम को पकड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भीम की तरह ही एक बहादुर आदमी की जरूरत है. राम चरण पुलिस अफसर के किरदार में हैं और उन्हें भीम को पकड़ने का जिम्मा सौंपा जाता है.

राम अंग्रेजी सरकार के लिए काम करते हैं- क्यों कम करते हैं और फिर अलग क्यों हो जाते हैं यह सब फिल्म के विस्तार से दिखाया गया होगा. ट्रेलर में देशप्रेम, भावुकता और बहादुरी बहुत ही भव्य रूप में नजर आती है. पेन स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर जारी होने के बाद उसपर कुछ ही देर में लाखों व्यूज सबूत है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर किस तरह का क्रेज बना हुआ है. जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा और अजय देवगन के हिस्से कई हैरान करने वाले फ्रेम इस बात का सबूत हैं कि गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हो रही फिल्म सभी सिनेमाघरों हाल के सालों का सबसे बड़ा उत्सव साबित हो सकती है.

कुल मिलाकर आरआरआर का स्केल बहुत बड़ा है. बहुत ही बड़ा, बिल्कुल राजमौली के मूड के मुताबिक़. जिस तरह उन्होंने बाहुबली के जरिए करिश्मा दिखाया था- संभावना है कि साल की शुरुआत में RRR के जरिए वो अपनी कामयाबी दोहराने जा रहे हैं. चर्चाओं की मानें तो राजमौली ने RRR को करीब-करीब 350 करोड़ से 400 करोड़ के बजट में बनाया है. यह फिल्म पीरियड ड्रामा को लेकर सिनेमाई भव्यता के मायने बदल सकती है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय