अनुष्का शर्मा दीपिका की फैन हैं या सब्यसाची की ?
बॉलीवुड से बहुत से लोग प्रभावित रहते हैं और अगर कोई अभिनेत्री बनारसी साड़ी के प्रति अपना प्यार दिखाए, तो देश के बहुत से लोग भी बनारसी साड़ी को पसंद करेंगे.
-
Total Shares
विराट-अनुष्का की शादी कई कारणों से चर्चा का विषय रही है. इन्हीं में से एक कारण है अनुष्का शर्मा का पहनावा. पहले तो अनुष्का के झुमकों को लेकर खूब बातें हुईं और अब बारी आई है उनकी साड़ी की. अनुष्का ने शादी के दौरान जो झुमके पहने थे, उसे कुछ महीने पहले दीपिका एक फिल्म फेयर अवार्ड के दौरान पहन चुकी थीं. अब दिल्ली लौटने के बाद शादी के रिसेप्शन में उन्होंने जो साड़ी पहनी, कुछ उसी तरह की साड़ी अक्टूबर में एक कार्यक्रम के दौरान दीपिका पादुकोण भी पहन चुकी हैं. अब लोग यह भी कह रहे हैं कि अनुष्का शर्मा दीपिका पादुकोण के पहनावे से प्रभावित हैं और उन्हीं की तरह कपड़े और ज्वैलरी पहन रही हैं. लोगों ने तो उनके गलाबंद सोने के हार को भी दीपिका पादुकोण के हार से मिलता जुलता बताया है. भले ही लोग अनुष्का के पहनावे की दीपिका से तुलना कर रहे हों, लेकिन अनुष्का शर्मा का बनारसी साड़ी को तरजीह देना एक पारंपरिक उद्योग को भी बढ़ावा दे रहा है. दरअसल, बॉलीवुड से बहुत से लोग प्रभावित रहते हैं और अगर कोई अभिनेत्री बनारसी साड़ी के प्रति अपना प्यार दिखाए, तो देश के बहुत से लोग भी बनारसी साड़ी को पसंद करेंगे. इस साड़ी के लिए सब्यसाची ने भी खूब खोज-बीन और यह खास साड़ी उनके लिए लाए.
सब्यसाची ऐसे ढूंढ़कर लाए अनुष्का की साड़ी
अनुष्का शर्मा ने जो साड़ी पहनी थी भले ही वह आपको दीपिका पादुकोण की तरह ही लग रही हो, लेकिन उस साड़ी की खासियत इससे कहीं ज्यादा है. सब्यसाची मानते हैं कि लाल साड़ी के बिना कोई दुल्हन खुद को पूरा नहीं मानती. अनुष्का शर्मा ने भी सब्यसाची से लाल साड़ी की मांग की और वो भी बनारसी साड़ी. इस बनारसी साड़ी को अनुष्का के लिए बनारस की 'पीली कोठी' से लाया गया है, जो शानदार बनारसी साड़ियों के लिए लोकप्रिय है. सब्यसाची के अनुसार बॉलीवुड 'इंडियन टेक्सटाइल और हैंडलूम' के बारे में एक जागरुकता फैलाने में अहम रोल अदा कर सकता है. यहां आपको बता दें कि दीपिका की जिस साड़ी से अनुष्का शर्मा की साड़ी की तुलना की जा रही है, वह भी बनारसी साड़ी ही है. इसे दीपिका ने हेमा मालिनी की आत्मकथा की लॉन्चिंग के दौरान अक्टूबर में पहना था.
गलाबंद हार भी दीपिका जैसा?
अनुष्का शर्मा ने रिसेप्शन में 18 कैरेट सोने का गलाबंद हार पहना था. दीपिका पादुकोण की तस्वीर को यह अनुष्का शर्मा के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दोनों ने गलाबंद हार पहना है. हालांकि, दोनों हार अलग-अलग हैं. दीपिका पादुकोण ने ऐसा गलाबंद हार एक बनारसी साड़ी के साथ ही पहना था, इसे लेकर भी लोग दोनों की तुलना कर रहे हैं और अनुष्का को दीपिका से प्रभावित मान रहे हैं.
झुमके को लेकर तस्वीर हुई थी वायरल
फिल्मी दुनिया में यह देखा जाता है कि हीरोइनों अपने कपड़ों और ज्वैलरी में कुछ ऐसी चीजें पहनना पसंद करती हैं, जो किसी दूसरी हीरोइन ने कभी न पहना हो. अपनी शादी के दिन अनुष्का शर्मा ने जो झुमके पहने थे, वह इससे पहले दीपिका पादुकोण पहन चुकी हैं. इसी की वजह से सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण की उन दोनों तस्वीरों को जोड़कर शेयर किया जा रहा था, जिसमें उन्होंने एक ही तरह के झुमके पहने हुए थे. दीपिका पादुकोण ने 27 अक्टूबर 2017 को 'जियो फिल्मफेयर अवार्ड मराठी' समारोह के दौरान यह झुमके पहने थे.
अनुष्का शर्मा के झुमके तो दीपिका पादुकोण जैसे ही थे, लेकिन फिलहाल जिस साड़ी और गलाबंद हार को लेकर उनकी तुलना की जा रही है, वो एक जैसे नहीं हैं. हालांकि, दोनों ने ही बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे सब्यसाची की ओर से ही चुनकर लाया गया है. खैर, साड़ी एक जैसी हों या ना हों, अनुष्का दीपिका को कॉपी करें या ना करें... आप तो बस रिसेप्शन में मुंह में नोट दबाकर नाच रही अनुष्का शर्मा का ये वीडियो देखिए और मजे लीजिए.
ये भी पढ़ें-
सब्यसाची, तुमने देश की सबसे चर्चित दुल्हन के साथ ठीक नहीं किया
आपकी राय