New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 मई, 2021 03:29 PM
अनुज शुक्ला
अनुज शुक्ला
  @anuj4media
  • Total Shares

सलमान खान आजकल एक चीज बार-बार दोहरा रहे हैं. ड्रग्स के खिलाफ मुहिम. वो बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ड्रग्स समाज के लिए कितना घातक है और इसका नेटवर्क चलाने वाले कितने घटिया. खासकर लत का शिकार हो रहे बच्चों और युवाओं के लिए एक्टर कुछ ज्यादा ही रहमदिल और परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का सब्जेक्ट ही "ड्रग अब्यूज" है. प्रमोशन के सिलसिले में सलमान की चिंताएं जाहिर हुईं और उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उनके भी भांजे-भतीजे हैं. हम सब परेशान रहते हैं कि कहीं सोहबत के असर में वो भी इसके शिकार ना बन जाएं.

बीइंग ह्यूमन के जरिए एक्टर की तरफ से बहुत सारे कल्याणकारी कामों की जानकारी सामने आती रहती है. कोविड और दूसरी आपदाओं में भी वो अपने स्तर पर मदद करते दिखे हैं. सलमान जरूर लोगों की मदद के लिहाज से एक अच्छे इंसान हो सकते हैं. लेकिन राधे को लेकर हाल फिलहाल उनका दावा इसलिए फर्जी है, क्योंकि लगभग एक जैसी चीज के लिए उन्होंने दोहरा रवैया अपनाया. मगर दोनों का मकसद साफ़ और एक है. फैनबेस के सहारे, रुपया कमाना.

दरअसल, राधे के जरिए एक्टर एक तरफ लोगों को ड्रग्स से बचने की सलाह देता है, फ़िल्मी पर्दे पर समूचे नेटवर्क की धज्जियां उड़ाते हैं. दूसरी तरफ माउथ फ्रेशनर के नाम पर एक ऐसे ब्रांड का प्रचार करते हैं जिसके उत्पाद से संभवत: कई मौतें होती होंगी. राधे का जब से बज बना है- अखबारों और दूसरे माध्यमों पर पान मसाले के संबंधित ब्रांड का विज्ञापन जोर-शोर से किया जा रहा है. उद्देश्य माउथ फ्रेशनर नहीं पान मसाला बेचना है जिसकी कमाई से कंपनी खड़ी है.

 

salman-khan--650_051421052624.jpg

कुछ ही दिन पहले इसी ब्रांड के इलायची माउथ फ्रेशनर का नया कमर्शियल आया था. ब्रांड का प्रमुख उत्पाद पान मसाला है जिसे तम्बाकू में मिलाकर खाया जाता है. देश के ज्यादातर हिस्सों में इस ब्रांड का पान मसाला मिल जाएगा, लेकिन माउथ फ्रेशनर खोजे से भी हाथ नहीं आने वाला. मैंने खुद कई बार निगरानी की. लेकिन उस माउथ फ्रेशनर को अभी तक देखने में असमर्थ रहा जिसका सलमान भाई प्रचार करते हैं. सलमान किस चीज का प्रचार कर रहे हैं? इसे इलायची माउथ फ्रेशनर और पान मसाले की पैकिंग देख से समझा जा सकता है. आप खुद किसी पान की दुकान पर इसे चेक कर सकते हैं.

एक्टर के डांस, कपड़ों और फैशन स्टाइल कॉपी करने वाले अपने प्रशंसकों को सलमान क्या तम्बाकू के साथ खाए जाने वाले पान मसाले के लिए उकसा नहीं रहे हैं. जबकि इस देश में सभी तरह के कैंसर में अकेले 30 प्रतिशत तम्बाकू के सेवन की वजह से है. कैंसर से होने वाली 42 प्रतिशत पुरुषों की मौतें सीधे-सीधे तंबाकू सेवन से जुड़ी हैं. क्या सलमान को ये बात नहीं मालूम कि वो किस चीज का प्रचार कर रहे हैं उसका उनके प्रशंसकों पर कितना बुरा असर भी पड़ सकता है.

जिस ब्रांड का सलमान प्रचार करते हैं उसमें कुछ साल पहले तक तम्बाकू मिला होता था. इसमें ऐसे केमिकल भी मिलाए जाते थे जिनकी वजह से कैंसर होता था. वैज्ञानिकों ने भी बताया है कि तम्बाकू में चार हजार से ज्यादा केमिकल इस्तेमाल होते हैं जिसमें से पांच दर्जन से ज्यादा कैंसर को पैदा करते हैं. तम्बाकू की वजह से कैंसर से होने वाली मौतों को देखते हुए सरकार ने तम्बाकू वाले पान मसालों पर बैन लगा दिया. कुछ राज्यों में तो सभी तरह के पान मसाले बैन हैं. हालांकि कंपनियों ने इसकी काट भी खोज ली.

नियम के बाद बिना तम्बाकू के पान मसाले बिकने लगे. सभी कंपनियां पान मसाले के साथ तंबाकू के छोटे पाउच देने लगी जो पान मसाला खरीदने पर किसी ग्राहक को फ्री में दिया जाता है.

इलायची माउथ फ्रेशनर के नाम पर सलमान, नैतिकता का चोंगा ओढ़कर प्रशंसकों को सीधे मौत खरीदने को उकसा रहे हैं. किसलिए- सिर्फ कमर्शियल के बदले मिली मोटी रकम के लिए. पान मसाले से मुनाफे का एक मामूली हिस्सा सलमान तक भी पहुंच रहा है. राधे के जरिए भी सलमान सिर्फ ढोंग कर रहे हैं. लोग ड्रग्स से बचें या भाड़ में जाएं. सलमान की कोशिश सिर्फ युवाओं में ड्रग्स के खिलाफ बने माहौल को राधे के जरिए भुनाने की है. अगर वो नैतिक रूप से इतना ही ईमानदार होते तो कभी उस ब्रांड का "छद्म प्रमोशन" नहीं करते जिससे बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है.

#राधे, #सलमान खान, #फिल्म इंडस्ट्री, Radhe Drug Abuse Story, Salman Khan Pan Masala Ad, Radhe Salman Khan

लेखक

अनुज शुक्ला अनुज शुक्ला @anuj4media

ना कनिष्ठ ना वरिष्ठ. अवस्थाएं ज्ञान का भ्रम हैं और पत्रकार ज्ञानी नहीं होता. केवल पत्रकार हूं और कहानियां लिखता हूं. ट्विटर हैंडल ये रहा- @AnujKIdunia

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय