लीक से डर नहीं लगता..क्योंकि 'सुल्तान' फिल्म नहीं, उत्सव है
लीक की खबर से अच्छे अच्छों की नींद उड़ जाती हैं. रिलीज से एक दिन पहले सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' भी ऑनलाइन लीक हो गई. लेकिन क्या लीक का फर्क सुल्तान पर पड़ेगा?
-
Total Shares
सलमान खान की सारी कंट्रोवर्सी एक तरफ और सुल्तान की रिलीज एक तरफ. कहना गलत नहीं होगा कि सलमान के चाहने वालों को जितना इंतजार ईद के चांद का नहीं होगा, उतना इंतजार 'सुल्तान' की रिलीज का रहा होगा. और इसीलिए शक की कोई बात रह ही नहीं जाती कि ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल न हो. बल्कि ये फिल्म तो 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान की 10वीं फिल्म भी होगी.
ये भी पढ़ें- सलमान की सुल्तान का सिनेमा हॉल से आंखों देखा हाल
फिल्म 'पीके' के बाद अनुष्का की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी 'सुल्तान' |
लेकिन लीक तो जैसे दस्तूर बनती जा रही है. चर्चा है कि रिलीज से एक दिन पहले 'सुल्तान' ऑनलाइन लीक हो गई. साइबर क्राइम एक्सपर्ट दीप शंकर के मुताबिक फिल्म की कॉपी डार्कनेट पर मौजूद है और जल्द ही यह टॉरेंट पर भी उपलब्ध हो जाएगी. क्राइम इन्वेस्टिगेटर किसलय चौधरी के मुताबिक करीब 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है. उनके मुताबिक कई वेबसाइटों को मंगलवार तक के लिए ब्लॉक कर दिया गया है और उन पर मौजूदा फिल्म के लिंक को भी हटाया गया है. हालांकि सुल्तान के प्रोड्यूसर्स यशराज फिल्म्स ने लीक की बात से साफ इनकार किया है.
हाल ही में डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म 'द ग्रेट ग्रैंड मस्ती' भी रिलीज के दो हफ्ते पहले लीक हो गई थी. अनुराग कश्यप की विवादित फिल्म 'उड़ता पंजाब' भी लीक से बच नहीं पाई थी. कहा जाता है कि एक बार फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाए तो उसे काफी नुकसान उठाना पड़ता है. फिल्म उड़ता पंजाब भी केवल 60 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई थी.
फिल्म तोड़ सकती है पिछले सारे रिकॉर्ड |
नहीं पड़ेगा सुल्तान पर फर्क-
यूं तो लीक की खबर ही किसी भी प्रोड्यूसर की नींद उड़ाने के लिए काफी होती है. लेकिन यहां बात 'सुल्तान' की हो रही है. वो सुल्तान जो असल में इंडस्ट्री का सुल्तान है. इनकी फिल्में, महज फिल्म नहीं बल्कि सलमान खान को सेलिब्रेट करने का उत्सव होती हैं, जिसे इनके फैंस बड़े ही प्यार से मनाते हैं. इन्हें लीक-वीक से फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें- 'मैं सुपर मैन, सलमान का फैन, जो लेवे पंगा कर दूं मां-बहन'
सलमान खान को अपने चाहने वालों का इतना सपोर्ट है कि फिल्म में नुकसान की गुंजाइश ही नहीं है. और फिर मौका ईद का है, जो कभी फेल नहीं हुआ. ईद पर फिल्म रिलीज करना अपने आप में हिट का सर्टिफिकेट होता है. इतना ही नहीं फिल्म सुल्तान को एकसाथ 5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. सलमान खान की मानें तो अच्छे बिजनेस के लिए ये स्क्रीन्स भी कम हैं. लेकिन इतनी तो हैं ही कि बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ दें. ट्रेड एनलिस्ट को पूरा भरोसा है कि सुल्तान पहले हफ्ते में 150 करोड़ के पार होगी.
आपकी राय