सलमान खान का बुढ़ापा 'भारत' की नैया पार न लगा सका, लेकिन ईद ने बचा लिया
Salman Khan के फैन्स ने तो फैसला सुना दिया है कि फिल्म Bharat पैसा वसूल फिल्म है, ब्लॉकबस्टर है. लेकिन फैन्स की बातों पर भरोसा करके फिल्म देखने जाएंगे तो शायद निराशा ही हाथ लगे.
-
Total Shares
ईद के मौके पर Salman Khan की फिल्म न देखी तो फिर कैसी ईद. जी हां सलमान खान के फैन्स तो यही कहते हैं. सो भारत के रिलीज होते ही पहला शो देखकर आने वालों ने आते ही सोशल मीडिया पर Bharat Review भी दे डाला.
सलमान खान की पीरियड ड्रामा फिल्म 'भारत' सलमान खान के बचपन से शुरू होकर उनके बुढ़ापे तक चलती है. उम्र के अलग अलग पड़ाव में सलमान खान कैसे दिखते हैं वो तो हमने उनकी तस्वीरों में देख ही लिया है. लेकिन बूढ़े दिखने वाले सलमान खुद को बूढ़ा दिखा पाने में कितना सफल हुए, यही साबित कर देगा कि फिल्म दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाई है.
'भारत' को सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है
हालांकि सलमान खान के फैन्स ने तो फैसला सुना दिया है कि फिल्म भारत पैसा वसूल फिल्म है, ब्लॉकबस्टर है. सलमान फैन्स ने इसे सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया है. बजरंगी भाई जान की तरह सुपर डुपर हिट कह दिया है.
What a Film!!!! Total Paisa Vasool, 2nd half is better than 1st which itself was too good... Kya Comedy,Kya Emotions hila diya movie ne.. 300cr ki Eidi milegi is baar #SalmanKhan ko ????????????⭐⭐⭐⭐ #Bharat #BharatReview
— Inder (@Grewal_SInder) June 5, 2019
लोगों ने तो ये भी कहा कि सलमान खान की एंट्री पर सिनेमा हॉल में फैन्स ने पैसे तक लुटाए हैं. वहीं कैटरीना और सलमान की कैमिस्ट्री हमेशा की तरह लोगों को पसंद आई है.
Watched #Bharat . Another brilliant,meaningful & patriotic movie by Salman Khan. He has got people going wow. #BharatReview
— प्रशांत (@iKolhapuri) June 5, 2019
लेकिन फैन्स की बातों पर भरोसा करके फिल्म देखने जाएंगे तो शायद निराशा ही हाथ लगे. क्योंकि फैन्स को तो कभी सलमान की फिल्म खराब लगेगी ही नहीं. लिहाजा उन लोगों का रिव्यू मायने रखता है जो फिल्मों के शौकीन तो हैं, लेकिन सलमान के नहीं. और सोशल मीडिया पर आने वाले रिएक्शन्स ये बता रहे हैं कि सलमान खान भारत के जरिए लोगों को इंप्रेस करने में नाकाम रहे हैं.
बूढ़े सलमान खान को पचा पाना हर किसी के बस की बात नहीं
ये छोटी सी बात तो पहले ही बता दी गई थी कि सलमान खान ने इस फिल्म में खुद को बूढ़ा दिखाकर काफी रिस्क लिया है. क्योंकि उन्हें इस लुक में देखना दर्शकों के लिए नया होगा. अगर वो अपने किरदार के साथ न्याय कर सके तो ही भारत सफल हो सकेगी, वरना नहीं. तो सलमान खान के बुढ़ापे ने ही फिल्म की सफलता का फैसला कर दिया है. सलमान खान बूढ़े दिख तो रहे हैं, लेकिन लग नहीं रहे. दर्शकों का कहना है कि वो नकली लग रहे हैं. सलमान खान 70 साल के बूढ़े तो बने लेकिन दर्शकों को यकीन नहीं दिला सके.
forced patriotism & an unconvincing 70-year-old Salman2.5*/5*???????? #BharatReview
— Himanshu Sharma (@SharmaHs568144) June 5, 2019
फिल्म की कहानी के बारे में भी कहा जा रहा है कि इंटरवल के बाद फिल्म अपने प्लॉट से भटक जाती है. इसमें जबरदस्ती के बहुत से सीन्स भरे गए हैं और फिर उन सभी को जोड़ने की कोशिश की गई है. जिसकी जरूरत फिल्म में थी ही नहीं.
#BharatReview : The second half of the movie loses its plot, its more like a amalgamation of many different scenes trying to connect to one branch. The major problem was the director tried to include a lot of things in the movie, most of which were not necessary
— POP Diaries (@Popdiarieslive) June 5, 2019
हालांकि सलमान के फैन्स को ये बात अच्छी नहीं लगेगी लेकिन फिल्म देखकर लौटे लोगों ने तो ये भी कहा है कि लोग थिएटर में बैठकर जम्हाइयां ले रहे थे. फिल्म बिल्कुल बेकार है, फ्लॉप ही समझें.
#Bharat #BharatReview Movie is complete mess! No soul in the story.. The film takes off in a different node and ends no where.. Half the time I heard people yawning in the cinema hall.. Such a slow paced serial it was.. in one word.. FLOP!! :(
— Antharyami (@vikascpatil) June 5, 2019
#BharatReviewSaw early morning show of #Bharat . I am really sorry to say . In my view , being neutral , the Script of the movie is very Boring . I know die hard fans of Salman will hate this review , sorry to them . Only SALMAN KHAN cant save a BORING SCRIPT . 2.5/5 stars.
— Dr.Abhishek DHURI(Physiotherapist) (@aarav5060) June 5, 2019
कैटरीना और सलमान खान ही कैमिस्ट्री हमेशा की तरह हिट है
हालांकि बॉलिवुड के क्रिटिक्स की मानें तो सलमान खान भारत में पास हो गए हैं उन्हें 4 से 5 स्टार तक दिए जा चुके हैं.
#OneWordReview...#Bharat: SMASH-HIT.Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️An emotional journey that wins you over... Salman is the lifeline. He’s exceptional... Katrina excels... Ali Abbas Zafar blends humour + emotions wonderfully... Slight trimming needed... Get ready for #Salmania. #BharatReview pic.twitter.com/FVMFYZf9y0
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2019
लेकिन अगर कमाल आर खान के रिव्यू पर भरोसा करते हैं तो वो इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं. उन्होंने इसे टॉर्चर तक कह डाला.
It’s interval and till here #Bharat is the worst film of Salman khan during last 10 years. #Race3 and #Tubelight are #Sholay n #MughalEAzam compare to this crap. No story, no emotion, no entertainment till here. It’s a total torture, waste of time and money.????????
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2019
लेकिन जैसा कि सलमान खान की फिल्मों के बारे में कहा जाता है कि उनकी फिल्म कैसी भी हो 300-400 करोड़ तो कमा ही जाती है. वो इसलिए नहीं कि दर्शकों को कहानी या एक्टिंग बहुत अच्छी लगती है, वो इसलिए क्योंकि दर्शक सलमान खान के लिए पागल हैं. वो सलमान खान की एंट्री पर पैसे लुटा रहे हैं. इसे ईद की ईदी मान रहे हैं. और इसीलिए बॉक्स ऑफिस के हिसाब से देखें तो भारत को सुपर हिट होने से कोई रोक नहीं सकता.
सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिव्यू दिखाई दे रहे हैं. लेकिन आपको ये फिल्म देखकर आनी चाहिए क्योंकि फिल्म हिट है या फ्लॉप इसका फैसला तो आप खुद देखकर ही करते हैं न...
ये भी पढ़ें-
IND vs SA मैच के बावजूद Bharat का सलमान भाई 'ईदी' लेने तो आएगा ही
Super 30 trailer में आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन की कड़ी परीक्षा ली गई
आपकी राय