New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 अप्रिल, 2020 08:43 PM
प्रीति 'अज्ञात'
प्रीति 'अज्ञात'
  @preetiagyaatj
  • Total Shares

मेरी तरह बहुत से लोग होंगे जिनके प्रिय सिने अभिनेताओं की सूची में सलमान खान (Salman Khan) का नाम शायद शामिल न भी हो. लेकिन फ़िल्मों से इतर सलमान की वो निज़ी ज़िंदगी जिसमें वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जितना बन पड़े, मदद करते ही हैं. उसकी मैं हमेशा से ही प्रशंसक रही हूं. बीते दिनों ही इंडस्ट्री के लॉक डाउन के चलते बेरोजगार हुए हजारों दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में उन्होंने लगभग पांच करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.साथ ही उनके घर राशन भी पहुंचाया है. नायक होने के यही सही मायने हैं. आज इसी सलमान खान ने एक इतना प्रभावपूर्ण वीडियो शेयर (Salman Khan Viral Video) किया है कि जो भी देखेगा उसके दिल से सलमान के लिए दुआ ही निकलेगी. कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझते देश के इस विपत्ति काल में उनकी मानवीय संवेदना और गंभीरता झकझोरकर रख देती है और आप यह मानने को विवश हो जाते हैं कि ये दबंग ही असली सुल्तान है.

Coronavirus, Moradabad< Doctors, Attack, Salman Khan  मुरादाबाद में जो भीड़ ने किया उससे सलमान खान भी आहत हैं

हम सभी जानते हैं कि कोरोना के विरुद्ध, युद्ध में खड़े होने के लिए लॉकडाउन का पालन ही एकमात्र सबसे बड़ा हथियार है. इसके लिए हर उपलब्ध माध्यम से निरंतर अपील भी की जा रही है. लेकिन फिर भी जनता में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले इन्हीं लोगों को सलमान ने जमकर लताड़ा है. साथ ही सभी आवश्यक सेवाओं में जुटे लोगों पर हमला करने वालों पर ख़ासी नाराज़गी भी ज़ाहिर की है

यह वीडियो ऐसे समय पर आया है जब मुरादाबाद में डॉक्टर और एम्बुलेंस पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले की देश भर में निंदा हो रही है. साढ़े 9 मिनट के इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि 'ज़िंदगी का 'बिग बॉस' शुरू हो चुका है. ये बीमारी ऊंच नीच, जातपात, उम्र कुछ नहीं देखती. बाहर मत जाओ, गैदरिंग न करो. भगवान हमारे अन्दर है जो करना है घर पर करो.'

नाराज़गी जताते हुए वे आगे कहते हैं, 'आख़िर ये सब किसके लिए है? लोग इस बात का जवाब दें जो सरकार की बात नहीं सुन रहे. जो आपकी सेवा कर रहे हैं, उन पर आपने पत्थर बरसा दिए? चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली जा रही है.' उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि 'दुआ करो वो नौबत न आये कि आपको समझाने के लिए मिलिट्री बुलाई जाए.'

खैर, सबके चहेते सल्लू का राष्ट्र के नाम संबोधन तो वैसे भी पेंडिंग था ही. अच्छा ये हुआ कि इधर मोदी जी ने अपील की और उधर सलमान ने इस अपील का उल्लंघन कर रहे लोगों की अच्छे से क्लास ले ली.

सलमान की अपनी फैन फॉलोइंग है. अपने प्रिय सेलिब्रिटी की कही बात लोग ध्यान से सुनते भी हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिये मोदी और सलमान की ये जुगलबंदी और डबल डोज़ अवश्य ही कारगर सिद्ध होगी. इस वीडियो के लिए सलमान की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्हें हम सबका सलाम, शुक्रिया.

ये भी पढ़ें -

Moradabad में डॉक्टर्स के साथ जो हुआ, उसमें हैरत कैसी?

Moradabad news analysis: डॉक्टरों को ही न बख्शा तो आपको COVID-19 से कौन बचाएगा?

Bandra में हुए हंगामे के लिए विनय दुबे कितना दोषी?

लेखक

प्रीति 'अज्ञात' प्रीति 'अज्ञात' @preetiagyaatj

लेखिका समसामयिक विषयों पर टिप्‍पणी करती हैं. उनकी दो किताबें 'मध्यांतर' और 'दोपहर की धूप में' प्रकाशित हो चुकी हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय