New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 जनवरी, 2023 01:29 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' के ट्रेलर को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसमें एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का दिख रहा है. इसके साथ ही कुछ भावुक दृश्य भी दिख रहे हैं. फिल्म में अक्षय ने एक फिल्म स्टार, तो इमरान हाशमी ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. अक्षय कुमार और करण जौहर की प्रोड्यूसर-एक्टर की जोड़ी की ये तीसरी फिल्म है, जो रिलीज होने जा रही है. इससे पहले इस जोड़ी की दो फिल्में 'केसरी और 'गुड न्यूज' रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. यही वजह है कि अब सबकी निगाहें इस जोड़ी की तीसरी फिल्म 'सेल्फी' पर टिकी हुई हैं. क्योंकि इस फिल्म की सफलता और सफलता पर दोनों का भविष्य टिका हुआ है.

अक्षय कुमार और करण जौहर का व्यक्तित्व अलग-अलग है. करण जहां पार्टी एनिमल कहे जाते हैं, वहीं अक्षय रात 9 बजे तक सोना जाना पसंद करते हैं. इससे उनके नेचर का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो वक्त के भी बहुत पाबंद हैं. अपनी फिल्में अक्सर 3-4 महीने में पूरी कर लेते हैं. यही वजह है कि साल में उनकी 4 फिल्में रिलीज होती हैं. उसके अलावा वो बड़ी संख्या में विज्ञापनों में भी नजर आते हैं. यही वजह है कि करण कैंप में आने में अक्षय को 27 साल से अधिक वक्त लग गया. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार ने पहली बार काम किया था, जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. 100 करोड़ रुपए की लागत में बनी फिल्म 'केसरी' ने वर्ल्डवाइड 208 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके ओपनिंग डे का कलेक्शन 21 करोड़ रुपए था, जो कि उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

650x400_012323102351.jpgअक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' के ट्रेलर पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

साल 2019 में ही रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज' ने 'केसरी' से भी शानदार परफॉर्मेंस किया था. 60 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 316 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस तरह अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इससे उत्साहित होकर करण ने अक्षय के साथ आगे काम करने का फैसला किया था. इसके बाद 'सेल्फी' की स्क्रिप्ट पसंद आने पर उन्होंने सबसे पहले अक्षय से संपर्क किया. लेकिन पिछले एक साल से बॉलीवुड के खिलाफ जिस तरह का निगेटिव माहौल है. बॉलीवुड बायकॉट मुहिम चलाई जा रही है. उसकी वजह से बॉलीवुड के सितारों का स्टारडम फीका पड़ गया है. बड़ी से बड़ी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुई हैं. इसमें अक्षय की पांच फिल्में पिछले फ्लॉप हुई हैं, जिसमें 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी बिग बजट फिल्म भी शामिल है.

पिछले दो वर्षों में अक्षय कुमार की आठ फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें सात ब़ॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. केवल रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने सफलता का स्वाद चखा है. चूंकि इस फिल्म में अक्षय के साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ भी थे, इसलिए इसकी सफलता का सेहरा सबके सिर बंध रहा है. इस तरह अभिनेता अक्षय कुमार एक अदद सुपर हिट फिल्म की तलाश में हैं. इस साल उनके करियर की बोहनी फिल्म 'सेल्फी' से होने जा रही है, जो कि 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की इस हिंदी रीमेक में उनके साथ 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. अक्षय कुमार की ही तरह करण जौहर के लिए भी पिछला साल खराब ही रहा है. साल 2022 में उनके धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले पांच फिल्में रिलीज हुई थी.

इनमें दीपिका पादुकोण की 'गहराईयां', वरुण धवन की 'जुगजुग जियो', विजय देवरकोंडा की 'लाइगर', रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' का नाम शामिल है. इसमें 'गहराईयां' और 'गोविंदा नाम मेरा' तो सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गईं, बाकी तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन दो फिल्मों 'जुगजुग जियो' और 'ब्रह्मास्त्र' का औसत परफॉर्मेंस रहा, जबकि 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. इस तरह से देखा जाए तो अक्षय कुमार की तरह करण जौहर को भी इस साल एक बेहतर फिल्म की तलाश है, जो कि उनके इमेज को पॉजिटिव बना सके. उसकी सफलता उनकी आने वाली फिल्मों को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सके. ऐसे में फिल्म 'सेल्फी' से दोनों के साल की शुरूआत होने जा रही है. ऐसे में हर कोई चाहेगा कि शुरूआत अच्छी हो, क्योंकि कहा भी गया है कि शुरूआत अच्छी होती है, तो अंत भी अच्छा होता है.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय