Selfiee Movie Review: ट्विटर पर फैंस की एक राय, अक्षय-इमरान की जोड़ी ने कमाल कर दिया है
अक्षय कुमार-इमरान हाश्मी की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक सेल्फी आखिरकार रिलीज हो ही गयी. जैसी फिल्म है माना जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक राज मेहता की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. राज ने एक मलयालम स्क्रिप्ट में कुछ इस तरह के फेर बदल किये जो हिंदी पट्टी के दर्शकों को कहीं से भी असहज नहीं करते.
-
Total Shares
भले ही साउथ में प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स किसी नयी बनने वाली फिल्म से पहले, उसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हों, कास्ट एंड क्रू को लेकर उनकी माथापच्ची जारी हो. लेकिन बॉलीवुड को इससे कोई मतलब नहीं है. रीमेक का दौर है,इसलिए ज्यादा मेहनत नहीं की जा रही. दक्षिण से किसी भी हिट फिल्म को उठाकर उसे बॉलीवुडिया रंग देकर दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है. इस हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की सेल्फी एक ऐसी ही फिल्म है. मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक सेल्फी, एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर इंटरनेट पर खूब बज है. फैंस इसे लेकर बात कर ही रहे थे. इसलिए बात जब इस फिल्म के रिव्यू की होगी तो हम अपनी तरफ से किसी तरह की कोई राय नहीं रखेंगे. हम फैंस का रुख करेंगे और उनकी प्रतिक्रियाओं से ये समझने की कोशिश करेंगे कि उन्हें इस फिल्म में अक्षय और इमरान की जुगलबंदी पसंद आई या नहीं?
सेल्फी के जरिये बॉलीवुड को लंबे समय बाद एक उम्दा रीमेक मिली है
सेल्फी का जिक्र होगा. अक्षय और इमरान की एक्टिंग पर भी बात होगी लेकिन उससे पहले ये बता देना बहुत जरूरी है कि फिल्म सेल्फी अपने ओरिजिनल यानी ड्राइविंग लायसेंस के सार को पकड़ने में बहुत हद तक कामयाब हुई है और काफी दिन के बाद बॉलीवुड ने हम दर्शकों के सामने एक ऐसा रीमेक पेश किया है जो हमें एंटरटेनमेंट का सही डोज देता है और जिसे देखते हुए कहीं से भी बोरियत का एहसास हमें नहीं होता.
फिल्म अच्छी है. और अगर वाक़ई इसका सेहरा किसी के सिर पर बांधना चाहिए. या फिर वो व्यक्ति जो तारीफ का असली हकदार है, वो और कोई न होकर फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता हैं. राज ने एक मलयालम स्क्रिप्ट में कुछ इस तरह के फेर बदल किये जो हिंदी पट्टी के दर्शकों को कहीं से भी असहज नहीं करते.
1st half :- Full on comedy2nd half :- Comedy+Goosebumps.?Maja aa gaya bhai.. Some Akkians should learn from #EmraanHashmi character jo akki se dil se love karta he box office se nahi.. Aag lagadi movie ne must watch hai, licence debate is awesome?❤️#SelfieeReview #Selfiee pic.twitter.com/uxUWFxt1jo
— axay patel?? (@akki_dhoni) February 24, 2023
फिल्म की अच्छी बात ये रही कि इसे देखते हुए आपको कहीं से भी इस बात का एहसास नहीं होगा कि आप परदे पर जो कुछ भी देख रहे हैं वो हवाहवाई या फिर कोरी गप है. राज अक्षय के साथ पूर्व में गुड न्यूज़ में काम कर चुके हैं इसलिए उन्हें पता था कि उन्हें अपनी फिल्म में अक्षय को किस तरह कास्ट करना है. वहीं बात जब हम इमरान हाश्मी की करते हैं तो बतौर एक्टर जिस तरह से इमरान ने अपने को फिल्म में पेश किया है वो हैरान करने वाला है. फिल्म में इमरान अक्षय के सामने कहीं भी फीके नहीं पड़े हैं.
#SelfieeReview ⭐️⭐️⭐️? ( 3.5 )#Selfiee is an Heartwarming Entertainer. Tussle between a Star & his fan fronted with Solid Drama, emotions & Humor. #AkshayKumar is Brilliant while Emraan is soul of the film. Director @raj_a_mehta made a good film for family audience. pic.twitter.com/Y9N54o001e
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 24, 2023
फिल्म में एक्टर डायना पेंटी को लेकर भी खूब बज था. ऐसे में जब हम फिल्म में डायना की एक्टिंग को देखते हैं तो वो जिम्मेदारी जो उन्हें फिल्म में डायरेक्टर राज मेहता ने दी वो उसे बाखूबी निभाने में कामयाब हुई हैं.
#Selfiee ENTERTAINER FILM - #KOMALNAHTA Bahut time ke bad #komalnahta ne Akshay sir ki film ko entertaining kaha h! After 5 films!#SelfieeReview #AkshayKumar? #emranhasmi pic.twitter.com/0zn2NnNJBH
— Sanjeev Kumar (@Sanjeev59046754) February 24, 2023
ऐसा भी नहीं है कि फिल्म सुपर डुपर हिट है या सभी को पसंद आई है. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने निर्देशक को नसीयत की है और कहा है कि जब भी वो किसी फिल्म का हिंदी रीमेक करते हैं या फिर जब बाहर की स्क्रिप्ट पर बॉलीवुडिया रंग चढ़ाया जाता है तो निर्देशक की जिम्मेदारी दोगुनी होती है.
My #SelfieeReview Wahiyat kisam ki movie thi Theatre ke staff nd theatre ka owner b baitha tha saat mere and he said something so lovely abt the film k, Aise mouke bht Kam milte hai jab Staff k saat owner khud apne theatre me baith k movie k maze le,South Loves u #AkshayKumar ❤️ pic.twitter.com/KZe4rhhUNV
— ??????? ??? (@Armansrk2) February 24, 2023
Watch public #SelfieeReview One viewer was saying - #Selfiee jaisi ghtiya movie ko release hi kyon hone dete?Shame on @akshaykumar for making this crap. ? pic.twitter.com/Dxj59eUSbx
— ???? ???? (@yaga_18) February 24, 2023
This guy represent middle class people who just want entertainment from the movie... His review is perfect.#AkshayKumar #EmraanHashmi #SelfieeReview #selfiee pic.twitter.com/dxUjsLBK6H
— axay patel?? (@akki_dhoni) February 24, 2023
बहरहाल, सेल्फी की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का तांता लगा है और दर्शकों का रुख मिला जुला है. एक समूह है जिसे फिल्म अच्छी और पैसा वसूल लग रही है. जबकि एक वर्ग वो भी है जिसका मानना है कि फिल्म अगर फिल्म के नाम पर खाना पूर्ति बनी है तो इसका कारण बस इतना है कि फिल्म में हीरो के रूप में हम अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी को परदे पर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
आलिया भट्ट हो या आम आदमी किसी की भी प्राइवेसी में खलल डालने वालों पर कार्रवाई जायज है
जावेद अख्तर की हिंदुस्तान में वाहवाही लेकिन पाकिस्तान में 'आग' लगी हुई है
The Night Manager Review: जासूसी, प्रेम और विश्वासघात की कहानी पसंद आएगी
आपकी राय