New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 नवम्बर, 2022 03:35 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के राजेंद्र नगर में अभिनेता का जन्म हुआ था. शाहरुख पहले स्पोर्ट्स में जाना चाहते थे, लेकिन कंधे पर चोट लगने के बाद उनका झुकाव थियेटर की तरफ हो गया. स्कूल के दिनों में वो स्टेज परफॉर्मेंस किया करते थे. इसमें उनकी पार्टनर अमृता सिंह हुआ करती थी, जो कि बाद में जाकर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बनीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में दाखिला लेने के बाद एसआरके ने खुद को पूरी तरह थियेटर के लिए समर्पित कर दिया. वो थियेटर एक्शन ग्रुप के साथ ज्यादा समय बिताने लगे. 1981 में पिता के निधन के बाद उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा.

कुछ वर्षों के बाद बीमारी की वजह मां भी चल बसीं. माता-पिता की मौत की वजह से उनकी बड़ी बहन डिप्रेशन में चली गईं. उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी शाहरुख खान पर आ गई. इन सबके बीच उन्होंने कभी हार नहीं माना. पढ़ाई और थियेटर के साथ अपने परिवार की देखरेख करते रहे. 1991 में उन्होंने अपनी प्रेमिका गौर छिब्बर से 6 साल के अफेयर के बाद शादी कर ली. 1989 में शाहरुख ने टीवी सीरियल फौजी से अपना करियर शुरू किया था. महज तीन साल बाद ही वो बॉलीवुड तक पहुंच गए. 1992 में रिलीज हुई फिल्म दीवाना से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले चार से वो अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं.

इसके बावजूद लगातार कोशिश कर रहे हैं. एक न्यूकमर की तरह यदि किसी फिल्म में छोटा रोल भी मिल रहा है, तो उसे इंकार किए बिना उसमें शामिल हो रहे हैं. हालही में शाहरुख को अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक वैज्ञानिक और आर माधवन की 'रॉकेटरी: द नाम्बी इफेक्ट' में एक पत्रकार की भूमिका में देखा गया था. इन दोनों किरदारों में उनको पसंद भी किया गया. अब अगले साल उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें पहले फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी, फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट अभी तय नहीं हैं. इन दोनों फिल्म के साथ एसआरके धमाकेदार तरीके से बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी में है. शाहरुख पिछले तीन दशक से भारतीयों का मनोरंजन कर रहे हैं.

1_650_110122112313.jpg

शाहरुख खान की इन फिल्मों से सीखिए जिंदगी के अहम सबक...

1. डियर जिंदगी

खुद को समझे. खुद पर भरोसा रखें. दूसरों की बातों पर ध्यान न दें.

2. कभी खुशी कभी गम

अपनी जड़ों को कभी न भूलें, बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार दें

3. चक दे

महिलाओं को सम्मान देना चाहिए. टीम भावना जरूरी है.

4. ओम शांति ओम

किसी भी हालत में निराश न हो, सकारात्मक बने रहें.

5. कल हो ना हो

कल किसने देखा है, इसलिए जिंदगी का हर पल जिंदादि‍ली से जीना चाहिए.

6. कुछ कुछ होता है

कुछ दोस्त आपका प्यार और हमसफर भी बन सकते हैं.

7. दिल से

डांस और सिंगिंग जैसी कलाओं से आप जीवन को संतुलित करने का तरीका सीख सकते हैं.

8. डुप्लीकेट

इंसान को हमेशा ओरिजनल रहना चाहिए. मूल विचार में बदलाव चरित्र पर असर डालता है.

9. यश बॉस

बॉस इज ऑलवेज राइट (अपने बॉस को हमेशा सही मानना चाहिए)

10. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

पूरी दुनिया में मोहब्बत कहीं भी मिल सकती है. शिद्दत से चाहने पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

11. चलते-चलते

वाइफ इज ऑलवेज राइट (अपनी पत्नी को हमेशा सही मानना चाहिए)

12. डॉन 2

मक्कारों, धोखेबाजों और अपराधियों से हमेशा सावधान रहें.

13. मैं हूं ना

किसी के भी सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. हर उम्र में सीखा जा सकता है.

14. मोहब्बतें

संगीत आपकी जिंदगी को बदल सकता है.

15. चेन्नई एक्सप्रेस

आम आदमी को कभी कमजोर न समझें.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय