शाहरुख की देशभक्ति को 'देशभक्त' लोग स्वीकार नहीं करेंगे ?
खुद पर लगे असहिष्णुता के दाग को मिटाने के लिए शाहरुख कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि, उनका ट्वीट कर अपना दुख जताना क्या देशभक्ति माना जाता है ?
-
Total Shares
सालभर से शाहरुख खान एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. दिलचस्प है कि सालभर पहले ही उन्होंशने ‘असहिष्णुता’ वाला विवादास्परद बयान दिया था.
शाहरुख खान एक ऐसा नाम जिसे सारी दुनिया जानती है. पिछले 25 साल से करोड़ो दिलों पर लगातार राज कर रहे हैं. मगर पिछले कुछ समय से शाहरुख की फिल्म सफलता के उस मुकाम तक नहीं पहुंच पा रही है जिसके लिये वो जाने जाते हैं.
वजह है शाहरुख का देश में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर दिया गया बयान. शाहरुख ने नवंबर 2015 में ये बात कही कि देश में कहीं ना कहीं थोड़ी नकारात्मकता बढ़ रही है. उसी समय देश के फिल्मकार और कई लोग अपने पुरस्कार सरकार को लौटा रहे थे.
सांकेतिक फोटो |
उसी क्रम में आमिर का बयान आया कि मेरी पत्नी मुझसे पूछती है कि देश के माहौल को देखते हुए क्या अब हमें ये देश छोड़ना होगा ? इस बयान के बाद आमिर की देश भर में खूब आलोचना हुई. पूतले भी फूंके गए. टाटा स्काई और स्नेपडील जैसी कंपनी ने आमिर को ब्रांड एबेंसेडर से भी हटा दिया.
ये भी पढ़ें- यह 5 बातें सिखाती है शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 'डियर जिंदगी'
वहीं भारत सरकार ने भी आमिर को अतुल्य भारत से रवाना किया. लोगों में गुस्सा था. दिसंबर 2015 में ही शाहरुख की फिल्म दिलवाले रिलीज़ हुई मगर कुछ लोगों ने इसे कई जगह चलने नहीं दिया. कहा कि शाहरुख देश-द्रोही है. ‘देश-भक्त’ लोग बोल रहे थे कि देश में कोई असहिष्णुता नहीं है मगर यही बात बताने के लिये सहनशीलता कि सारी हदें पार कर दी. लोगों में डर था कि फिल्म देखने जाएंगे तो वहां कुछ भी हो सकता है. छोड़ो हम नहीं जाते. कई जगह लोग नहीं भी गए. शाहरुख भी तब तक अड़े हुए थे कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. वो माफी नहीं मांगेंगे. मगर दिलवाले के कलेक्शन के बाद शाहरुख दुखी हो गए.
जब अप्रैल 2016 में शाहरुख की फिल्म फैन दर्शकों के सामने आयी तब तो शाहरुख ने लगभग हर इंटरव्यू में माफी मांगी. कहा कि अगर मेरी बात से लोगों को तकलीफ पहुंची हो तो माफी मांगता हूं. मगर ये काफी नहीं था. आखिरकार एक बार फिर शाहरुख की फिल्म का विरोध हुआ. नतीजा फैन फिल्म भारत में 100 करोड़ रु. भी नहीं कमा पाई.
उसके बाद शाहरुख ने लगभग हर मुद्दे पर अपनी देशभक्ति को लोगों के सामने रखना शुरु कर दिया.
जब उरी हमला हुआ शाहरुख ने ट्वीट कर दुख जताया.
Saddened to hear of the cowardly attack in Uri. Prayers for the families of our martyred soldiers. & may the terrorists b punished soon!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 18, 2016
उसके 10 दिन बाद यानी कि 29 सिंतबर को जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कि तब शाहरुख ने एक बार फिर ट्वीट किया और भारत के सेना को सलाम किया.
Thnx Indian army for the action against terrorism.V should all pray for safety & well being of our Indian soldiers. pic.twitter.com/7gltoNP937
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 29, 2016
जब दीवाली पर प्रधानमंत्री मोदी ने #Sandesh2Soldiers कि मुहिम शुरू की तब शाहरुख ने भी अपना वीडियो संदेश भारत के सैनिकों के लिये भेजा. यहां तक कि सेना के लिये उन्होंने एक कविता भी लिखी.
I sent my #Sandesh2Soldiers. This Diwali let us all remember our soldiers! via NM App https://t.co/3ibPg9wFLg https://t.co/hfHtGmk9pS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2016
Wishing everyone a Happy Diwali. May the Festival of Lights bring with it brightness and goodness in all our lives. Be safe and enjoy. pic.twitter.com/iuHMQpAMgd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2016
अब जब 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान किया तब भी शाहरुख ने प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम को बिल्कुल सही ठहराया और उन्हें ट्वीट किया.
Farsighted. Extremely smart. And not politically motivated. Will bring such a positive change for Indian economy. Great move @narendramodi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 9, 2016
अब शाहरुख कि फिल्म रईस 26 जनवरी 2017 को रिलीज होने वाली है. मगर क्या अब शाहरुख को माफ कर दिया गया है या फिर उन्हें और भी देश भक्ति दिखाने कि ज़रुरत है ?
फिलहाल आमिर कि फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. देखते हैं क्या कोई इसका विरोध करता है या नहीं ? क्योंकि ये पहला मौका होगा जब आमिर खान की पहली फिल्म दर्शकों के सामने होगी उनके #Intolerance वाले बयान के बाद.
आपकी राय