Spiderman movie: मौजूदा हालात में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आई 'सुनामी' बहुत कुछ कहती है
Spiderman No Way Home की पहले दिन ही उम्दा कमाई बॉक्स ऑफिस के अच्छे दिनों के लौटने का संकेत है. यह इशारा भी है कि जनवरी में बॉक्स ऑफिस पर राजमौली की RRR का तूफ़ान किस तरह होगा.
-
Total Shares
स्पाइडरमैन: नो वे होम बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह आई है. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही जो कारनामे किए उसका कोई जवाब नहीं. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म के कई शोज हाउसफुल हो गए. टिकटों की भयानक मारामारी तक देखने को मिली. साफ़ था कि मार्वल स्टूडियोज की स्पाइडरमैन: नो वे होम पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग करने में कामयाब होगी. यह फिल्म देशभर में करीब 3264 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. देश में ये स्क्रीन्स हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु वर्जन के मिलाकर हैं.
महाराष्ट्र सर्किट में दर्शकों की लिमिट क्षमता 50 प्रतिशत है. बावजूद फिल्म ने पहले दिन 32.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन निकाला है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह कलेक्शन पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है. इससे पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ का कलेक्शन निकाला था. हालांकि सूर्यवंशी करीब 4500 स्क्रीन्स पर आई थी.
स्पाइडरमैन: नो वे होम के पहले दिन के कलेक्शन से सबसे ज्यादा खुशी एसएस राजमौली को हो रही होगी. राजमौली की पीरियड एक्शन ड्रामा RRR भी बड़े स्केल पर बनी है और 2022 में 7 जनवरी को रिलीज होगी.
स्पाइडरमैन नो वे होम का तूफ़ान तीन हफ्ते तक कायम रहेगा.
स्पाइडरमैन: नो वे होम पहले दिन भारत में कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड की फिल्म बन गई है. पहले से ही नंबर एक पर अवेंजर्स : एंडगेम है. सुपर सितारों से सजी एंडगेम ने साल 2019 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.10 करोड़ की कमाई की थी. स्पाइडरमैन: नो वे होम से पहले दूसरे अब तक नंबर पर साल 2018 में आई अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर काबिज थी. अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर ने पहले दिन 31.30 करोड़ की कमाई की थी. स्पाइडर सीरीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है.
पहले दिन स्पाइडरमैन: नो वे होम की कमाई से चौंकना नहीं चाहिए. अगर महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता की बाध्यता नहीं होती तो फिल्म अवेंजर्स : एंडगेम का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती थी. रुझान तो यही कह रहे हैं. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ रिलीज से एक दिन पहले यानी बुधवार तक देशभर में फिल्म को एडवांस बुकिंग में ही 47.5 करोड़ रुपये मिल गए थे. अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है. माना जा रहा है कि स्पाइडरमैन कम से कम तीन हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी रहेगी और पहले ही वीकएंड में 125 करोड़ रुपये की कमाई के बेंचमार्क को भी क्रॉस कर सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट मानकर चल रहे कि स्पाइडरमैन: नो वे होम का लाइफटाइम कलेक्शन आसानी से 300 करोड़ के पार चला जाएगा.
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की 10 फ़िल्में और उनका कलेक्शन
यानी यह भी साफ़ है कि देश में हॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में भी स्पाइडरमैन बड़े रिकॉर्ड बनाने जा रही है. लाइफ टाइम टाइम कलेक्शन के मामले में भी अगर स्पाइडर मैन नो वे होम, अवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ दे तो चौंकना नहीं चाहिए. लाइफ टाइम कलेक्शन के मामले में पहले नंबर पर अवेंजर्स: एंडगेम (373.22 करोड़), इसके बाद टॉप 10 में क्रमश: अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (227.43 करोड़), द जंगल बुक (188), द लायन किंग (158.71 करोड़), फास्ट एंड फ्यूरियस 7 (108 करोड़), जुरासिक वर्ल्ड (101 करोड़), फास्ट एंड फ्यूरियस 8 (86.23 करोड़), स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम (86.11 करोड़), कैप्टन मार्वल (84.36 करोड़) और जुरासिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम (82.60 करोड़) शामिल हैं.
लंबे वक्त तक स्पाइडर मैन का सिनेमाघरों में मौजूद रहना इस अवधि में रिलीज हो रही फिल्मों के लिए कतई शुभ संकेत नहीं माना जा सकता. पहले से चल रही चंडीगढ़ करे आशिकी की कमाई पर ब्रेक लग सकता है और अगले हफ्ते आ रही रणवीर-दीपिका की 83 के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्पाइडर मैन के तूफ़ान पर लोगों की नजर रहेगी.
आपकी राय