'मधुबन' में सनी लियोनी राधिका बनकर पोल डांस से लिपट नाचेगी तो बवाल होगा ही!
Sunny Leone Madhuban song controversy : एक्टर Sunny Leone से फैंस आहत हैं. सनी पर आरोप है कि अपने गाने मधुबन में राधिका नाचे से उन्होंने एक बार फिर सहिष्णु हिंदुओं की सहिष्णुता का इम्तेहान लिया गया है.
-
Total Shares
'आत्मविश्वास धन का होता है, विद्या का भी और बल का भी, पर सबसे बड़ा आत्मविश्वास नासमझी का होता है.' जुमले मशहूर व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई के हैं और जैसा आजकल बात बेबात आहत होने वाला दौर है एकदम सटीक हैं. जनता एक गाने के चलते आहत है. देखा जाए तो कारण कुछ खास नहीं है. लेकिन फिर बात वही है, जिसे आहत होना है उसके पास मौकों की भला क्या ही कमी. असल में सनी लियोनी का एक गाना आया है. गाने को गाया है बेबी डॉल फेम कनिका कपूर ने. गाने के बोल हैं 'मधुबन में राधिका नाचे.' और यही सारे फसाद की जड़ है. आरोप है कि एक बार फिर सहिष्णु हिंदुओं की सहिष्णुता का इम्तेहान लिया गया है.
अपने गए गाने से एक बेवजह के विवाद में फंस गयीं हैं एक्टर सनी लियोन
गाने के बोल, गाने के लटके झटकों से कहीं से भी मैच नहीं करते और चूंकि गाना सनी पर फिल्माया गया है यूजर्स द्वारा यही कहा जा रहा है कि हिंदू हितों को ताख पर रखा गया है और हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है. गाना देखकर यूजर्स नाराज हैं और कहा यही जा रहा है कि फौरन ही इस गाने को हटाया जाए.
इस Sunny Leone Madhuban song controversy में जो बात सबसे रोचक है और जिसका जिक्र होना चाहिए वो ये कि यूजर्स जहां एक तरफ आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं तो वहीं इसे भगवान कृष्ण और राधा से जोड़कर भी देख रहे हैं. ध्यान रहे कि 22 दिसंबर को रिलीज किया गया ये गाना मौजूदा वक्त में यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में है. गाने को अब तक 77 पंख व्यूज मिल चुके हैं और गाने को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है.
Strong actions are needed to stop this bullshits to be produced. What's say more? It's Bollywood. Same cringe, same rubbish & zero creativity.What else they can do except to silent the outrage!? Bloody fools!?#boycottmadhuban #MadhubanSunnyLeone #SunnyLeone #Hindutva pic.twitter.com/f7jvwqgvIq
— Viku Sain (@viku_sain) December 24, 2021
गौरतलब है कि सनी लियोनी का ‘मधुबन ’ सारेगामा म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया है. गाना एक फूल ऑन पार्टी सॉन्ग है जिसे सनी पर फिल्माया गया है. बात इस गाने की हो तो गाना साल 1960 में आई फ़िल्म कोहिनूर का है जो एक भजन था और जिसे मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज़ से रूमानी बना दिया था.
Mathura-based priests have demanded a ban on Sunny Leone's latest video album, accusing the actress of hurting their religious sentiments by performing an obscene dance on the iconic Madhuban mein Radhika naache song.#MadhubanSunnyLeone
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) December 24, 2021
फ़िलहाल गाना रिलीज हो चुका है और विरोध करने वाले भी दो वर्गों में विभाजित हैं. एक वर्ग है जो राधिका नाचे से आहत है जबकि दूसरा वो है जिसका कहना है कि गाने को जिस तरह रीमिक्स किया गया है उसने एक गाने को ख़राब कर दिया है.
Ppl of entertainment industry r habituated doing these kind of derogatory acts & nuisances.Authorities should take befitting action against them, who r hurting sentiment of citizens by defaming sacred soul in d name of entertainment.Stop demeaning religion#MadhubanSunnyLeone
— Rajvirsinh Gohil (@rajvirgohil96) December 24, 2021
बहरहाल, विरोध का कितना असर होगा? गाना यूट्यूब से हटेगा? या रहेगा इस सभी सवालों के जवाब वक़्त देगा मगर जैसा गाने को लेकर आहत लोगों का रवैया है उन्हें गाने ने ट्विटर और फेसबुक पर टाइम पास करने का पूरा मौका दे दिया है.
ये भी पढ़ें -
Mohammed Rafi की महानता को किशोर कुमार के साथ उनके रिश्ते से समझिए...
Radhe Shyam Trailer में दिखा प्रभास-पूजा के खूबसूरत रोमांस के दुखद अंत का रहस्य
रणवीर सिंह की 83 को मिली तारीफ, मगर सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं सुशांत सिंह राजपूत के फैन!
आपकी राय