New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 जनवरी, 2016 06:33 PM
नरेंद्र सैनी
नरेंद्र सैनी
  @narender.saini
  • Total Shares

एक लड़की भारत में पांच साल पहले कदम रखती है, और घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन जाती है. उसे यह शोहरत मिलती है बिग बॉस से. हालांकि उसकी वजह से शो की टीआरपी में भी चार चांद लग जाते हैं. फिर उसको बिग-बॉस पर ही फिल्म का ऑफर मिलता है और वह बड़े परदे पर पहुंच जाती है. अब वह बॉलीवुड की एक ऐसी कलाकार है जिसके नाम से फिल्म बिकती है, जिसके लिए रोल लिखे जाते हैं और जिसे फिल्म की यूएसपी बनाकर पेश किया जाता है. यही नहीं, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च भी इसे ही किया जाता है. आज उसके पास छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक के ढेरों ऑफर हैं.

ये भी पढ़ें- एक अधूरा सच: सलमान से ज्‍यादा हैं सनी लियोन के फैन!

लेकिन हाल ही में उसी सनी लियोनी को कैमरे के सामने बैठाकर एक इंटरव्यू लेने वाला उसे कुछ इस तरह पेश करता नजर आया जैसे वह बहुत बड़ी अपराधी हो और भारत में पोर्न का डंका बजाने का काम उसी ने किया हो. उस इंटरव्यू करने वाले के हाव-भाव और सवाल इंटरव्यू के आगे बढ़ने के साथ ही वाहियात होते जाते हैं. वह खुद को सनी से बड़ा दिखाने के लिए हर हथकंडे अपनाने लगता है और भारतीय महिलाओं को सनी लियोनी से होने वाले खतरे की दुहाई देने लगता है. सनी लियोनी हर सवाल का जवाब बखूबी देती है और इस निगेटिव इंटरव्यू में भी वह कहीं निगेटिव नहीं होती हैं. सवाल वाहियात होते जाते हैं लेकिन सनी के चेहरे की मुस्कान बनी रहती है. यही सनी की कामयाबी भी है कि उन्हें विपरीत हालात से निबटना आता है.

हर बात बेबाक

सनी लियोनी ने यह बात कभी नहीं छिपाई कि वह पोर्न स्टार रह चुकी हैं बल्कि वे हमेशा इस बात को मानती हैं कि आज वह जो भी हैं अपने अतीत की वजह से हैं. भारत में पहली बार कदम रखने से लेकर अभी तक उनके साथ जितनी भी मुलाकातें हुईं, उनमें उन्होंने बेबाकी से कहा, "एडल्ट इंडस्ट्री में आना मेरे लिए किसी बड़े काम की नींव की तरह था. आज मैं बॉलीवुड में हूं और बड़े सितारों के संग काम कर रही हूं, सब इसी की वजह से ही है." उनका कहना एकदम सही भी है, अगर एडल्ट इंडस्ट्री में वे नाम नहीं कमातीं तो क्या बॉलीवुड में या इस तरह के टीवी इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया जाता? वे किसी भी सवाल को पूछे जाने पर परंपरागत बॉलीवुड हीरोइनों की तरह रटे-रटाए जवाब या असहज नहीं होती हैं बल्कि मुस्कान के साथ जवाब देती हैं.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनीः क्रेज है कि खत्म ही नहीं होता

अपने दम पर

बॉलीवुड में ऐसे बहुत ही कम ऐक्टर हैं जो अपने दम पर इंडस्ट्री में टिके हैं. किसी न किसी का फैमिली कनेक्शन है या फिर किसी का दोस्ती कनेक्शन. लेकिन सनी ने अपने करियर के दम पर बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने माना है कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें हमेशा अपने पांव पर खड़े होने के लिए कहा, और उनके हर फैसले में साथ दिया. विदेश में पालन-पोषण का रंग उनकी बातों में भी नजर आता है. उनके साथ इंटरव्यू हमेशा ही रोचक रहता है क्योंकि उनकी पंजाबीनिष्ठ हिंदी बड़ी ही मजेदार लगती है जबकि बॉलीवुड की कई ऐसी हीरोइनें हैं जिनसे हिंदी में सवाल पूछने पर उनके साथी कलाकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा तक कर डालते हैं.

दिल से देसी

बेशक वे कनाडा में जन्मीं और अमेरिका में पली बढ़ी हैं लेकिन उनकी बातचीत और जीवनशैली में देसी बातें पूरी तरह से रची-बसी हैं. वे हिंदी बोलने के लिए प्रैक्टिस नहीं करती बल्कि घर में हिंदी का ही इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने बताया था कि उनके परिवार ने भारतीय संस्कृति का साथ कभी नहीं छोड़ा. वे अपने पेरेंट्स के साथ हर रविवार को गुरुद्वारे जाती थीं. उनके घर में हिंदी और पंजाबी बोली जाती थी और वे अपनी जड़ों से दूर कभी नहीं रही हैं और वे पेरेंट्स को दुनिया की सबसे कीमती चीज मानती हैं, जिन्हें वे खो चुकी हैं. यही नहीं, अक्सर उन्हें अपने पति के साथ ही देखा जाता है, और जो उन्होंने एडल्ट फिल्में की भी हैं, अधिकतर में वे अपने पति के साथ ही हैं.

बेशक वे अपने करियर को छिपाती नहीं हैं और दोमुंहे बॉलीवुड में बेबाकी से डटी हुई हैं. फिर वे जिस तरह की बोल्ड फिल्में भारत में कर रही हैं उसके लिए एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार हो चुका है. ऐसे में बदलते दौर और युवा भारत में सनी लियोनी नाम से किसी तरह का स्‍यापा करना बहुत ही अपरिपक्व सोच ही होगी.

ये भी पढ़ें- समय आ गया है सनी लियोन पोर्न को अलविदा कह दें!

लेखक

नरेंद्र सैनी नरेंद्र सैनी @narender.saini

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सहायक संपादक हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय