धनुष का गाना Rowdy Baby तो कोलावेरी डी से चार गुना हिट है
तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के गाने कोलावेरी डी (Kolaveri Di) के बारे में दुनिया जानती है, लेकिन आपको पता है कि धनुष की ही फ़िल्म मारी 2 (Maari 2) का गाना राउडी बेबी (Rowdy Baby) तो पॉप्युलैरिटी के मामले में कोलावेरी डी से कोसों आगे है. धनुष और साई पल्लवी (Sai Pallavi) अभिनीत इस गाने को यूट्यूब पर 900 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
-
Total Shares
भारत में जब भी किसी ऐसे गाने की चर्चा होती है, जो यूट्यूब पर या अन्य जगह रिलीज होते ही हिट हो गया हो या लोगों के दिलों पर छा गया हो तो तमिल सुपरस्टार धनुष की फ़िल्म 3 के गाने ‘Why This Kolaveri Di’ की चर्चा जरूर होती है, जिसके अनोखे लिरिक्स और अजीबोगरीब म्यूजिक ने सिर्फ तमिलनाडु या साउथ इंडिया के अन्य राज्यों में ही जादू नहीं किया, बल्कि देशभर में यह गाना काफी हिट हुआ था और हर किसी की जुबां पर धनुष और अनिरुद्ध का यह गाना छाया रहा था. लेकिन क्या आपको पता है कि धनुष का ही एक और गाना है जो कोलावेरी डी से चार गुणा हिट है और उसने यूट्यूब पर इतने सारे रेकॉर्ड बनाए हैं कि आप गिनती करते-करते थक जाएं. यहां चर्चा हो रही है साल 2018 में आई धनुष की एक्शन कॉमेडी फ़िल्म मारी 2 के गाने राउडी बेबी (Rowdy Baby) की. 25 अक्टूबर 2018 को रिलीज राउडी बेबी गाना भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे गए गानों में पंजाबी गाने लौंग लाची, हनुमान चालीसा, नेहा कक्कर के गाने मिले हो तुम हमको और गुरु रंधावा के हाई रेटेड गबरू के बाद पांचवें नंबर पर है. राउडी बेबी गाना यूट्यूब पर अब तक 909 मिलियन यानी 90 करोड़ 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कोलावेरी डी को अब तक 234 मिलियन व्यूज ही मिले हैं. वहीं पंजाबी फ़िल्म लौंग लाची के टाइटल ट्रैक लौंग लाची को यूट्यूब पर 1.1 अरब से ज्यादा बार देखा गया है.
तमिल सुपरस्टार धनुष की फ़िल्म मारी 2 का गाना राउडी बेबी धनुष और साई पल्लवी पर फिल्माया गया है. इस गीत को धनुष ने लिखा भी है और गाया भी है. कंपोजर युवान शंकर राजा के गाने राउडी बेबी को मशहूर कोरियाग्राफर, डायरेक्टर और इंडियन माइकल जैक्शन नाम से फेमस प्रभू देवा ने कोरियोग्राफ किया है. साल 2018 में यह गाना रिलीज होते ही इतना छा गया. सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में यह गाना इतना चला कि किसी भी दक्षिण भारतीय भाषा के गाने का इस तरह जादू पहले नहीं दिखा था. राउडी बेबी रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया साल 2019 में यह सबसे ज्यादा बार देखा और सुना गया गाना बना. जहां भारत में यह गाना साल 2019 का सबसे हिट गाना साबित हुआ, वहीं ग्लोबल चार्टबस्टर में यह 7वें स्थान पर रहा. फिलहाल यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा और सुना गया तमिल गाना है. बाद में राउडी बेबी गाने का तेलुगू वर्जन भी रिलीज हुआ, लेकिन जितना हिट राउडी बेबी का तमिल वर्जन हुआ, वैसा जादू गिनती के चार गानों ने किया है, जिसकी ऊपर चर्चा की गई है.
Rowdy Baby में ऐसी क्या खास बात है?
आपको याद है धनुष का कोलावेरी डी गाना? इस गाने की सबसे खास बात ये थी कि धनुष ने जिस अनोखे अंदाज में इस गाने को गाया था और महज 19 साल के अनिरुद्ध ने जिस तरह का म्यूजिक कंपोज किया था, यह लोगों को कुछ अलग लगा और फिर लोगों ने सुनना शुरू किया. इससे बाद तो ऐसा हुआ कि कुछ महीनों के लिए यह गाना हर किसी की जुबां पर छा गया. चाहे बिहार का एक छोटा सा गांव हो या न्यू यॉर्क की गलियां, हर जगह कोलावेरी का ही जादू देखने को मिलता था. भाषा समझ में नहीं आने के बाद भी देश के हर प्रांत में यह गाना हिट हुआ था. इसी तरह जब धनुष की फ़िल्म मारी 2 का राउडी बेबी गाना रिलीज हुआ तो जैसे हंगामा मच गया. अनोखे पिक्चराइजेशन, प्रभू देवा की शानदार और कुछ अलग तरह की कोरियोग्राफी, अफ्रीकन और इंडियन म्यूजिक का मिक्सचर और धनुष एवं साई पल्लवी की जबरदस्त केमिस्ट्री और बेहतरीन डांस ने जैसे राउडी बेबी को बिल्कुल अलग पायदान पर खड़ा कर दिया, जो कि लोगों को काफी अच्छा लगा. राउडी बेबी गाने में साई पल्लवी की सादगी और धनुष के जबरदस्त लुक ने जैसे सोने पर सुहागा का काम किया और गाना इतना हिट हुआ कि किसी ने सोचा भी नहीं था. राउडी बेबी गाने को हर तरह के मूड में सुना जा सकता है और इससे आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है.
राउडी बेबी की इतनी बड़ी सफलता का सबसे बड़ा कारण ये है कि यह मेनस्ट्रीम तमिल या किसी अन्य भाषा के गाने से बिल्कुल अलग है. तमिल गानों में जिस तरह के वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल किया जाता है और भाषाई विनम्रता का ध्यान रखा जाता है, उससे अलग इस गाने के बोल भी धनुष ने काफी अलग रखे, जो कि तमिल और इंग्लिश दोनों भाषा में है. कंपोजर युवान शंकर राजा ने क्या कमाल का म्यूजिक बनाया है, जो कि अफ्रीकन और इंडियन म्यूजिक का मिश्रण लगता है. चुलबुली साई पल्लवी और अलग-अलग एक्सप्रेशन देने के साथ ही चेहरे से एक्टिंग करने में माहिर धनुष को प्रभू देवा ने जिस तरह से राउडी बेबी गाने पर नचाया है, यह वाकई देखने लायक है और यही वजह रही कि लोगों ने बार-बार इस गाने को सुना.
धनुष और साई पल्लवी की गजब केमिस्ट्री
राउडी बेबी गाने को सुनकर बरबस आपके होठों पर हंसी आ जाती है और साई पल्लवी के साथ धनुष की केमिस्ट्री आपको झूमने पर मजबूर कर देती है. इस गाने का पिक्टराइजेशन देख आपको सलमान खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों के गानों की याद आती है, जिसमें एक सेट बनाया जाता है और रंग-बिरंगे बैकग्राउंड के आगे हीरो-हीरोइन कई अनोखे प्रॉप्स के साथ नाचते दिखते हैं. राउडी बेबी गाना भी इसी तरह से फिल्माया गया है, जिसमें आर्ट डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफर और गाने से जुड़े हर ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन किरदार ने जबरदस्त काम किया है. समय-समय पर एक ऐसा गाना आता है, जो ऐसा जादू बिखेरता है कि दुनिया उसकी दीवानी हो जाती है. कुछ साल पहले साउथ कोरियन सिंगर और रैपर PSY के गाने Gangnam Style ने भी ऐसा ही जादू चलाया था. गंगनम स्टाइल यूट्यूब पर 3.7 अरब बार देखा जा चुका है.
आपकी राय