Sushant Singh Rajput की मौत पर Swamy का CBI जांच की मांग कहानी का क्लाइमेक्स है!
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत (Suicide) के मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) सामने आए हैं और उन्होंने सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग की है. एक एक्टर की मौत पर स्वामी का सामने आना ये बता रहा है कि अब इस मामले का फैसला हो ही जाएगा.
-
Total Shares
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की असमय मौत ने आम से लेकर खास तक लगभग सभी को हिला कर रख दिया है. सुशांत की मौत को करीब एक महीना बीत चुका है मगर जिस हिसाब से जांच चल रही है महसूस होता है कि सुशांत की आत्महत्या (Sushant Singh rajput Suicide) की गुत्थी कहीं वक़्त की भेंट न चढ़ जाए. सुशांत के परिजनों और फैंस के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) भी एक टैलेंटेड एक्टर की मौत से आश्चर्य में हैं और शायद यही वो कारण है जिसके लिए सुब्रमण्यम स्वामी ने सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की मांग की है. ध्यान रहे कि स्वामी द्वारा सुशांत की मौत मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग उस वक़्त आई है जब सुशांत के पिता केके सिंह ने एक्टर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के नाम पर पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर (FIR) कराई है. स्वामी ने कहा है कि अब सीबीआई जांच के अलावा इस मामले में कोई विकल्प बचा ही नहीं है.
सुब्रमण्यम स्वामी का सुशांत की मौत पर सामने आना विषय की गंभीरता बता रहा है
मामले के मद्देनजर वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है और लिखा है कि अगर बिहार पुलिस सच में सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मृत्यु की जांच करने के लिए गंभीर है तो इसके लिए सीबीआई जांच के सिवाय कोई और ऑप्शन नहीं है क्योंकि दो राज्य की पुलिस एक ही जुर्म की जांच नहीं कर सकती हैं.'
If Bihar Police is serious about having a say in the investigation into the unnatural death of Sushant Singh Rajput then there is no alternative to a CBI probe since Police of two States cannot separately investigate the same crime.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 28, 2020
ये कोई पहली बार नहीं है कि एक उभरते हुए कलाकार सुशांत सिंह की मौत को स्वामी जैसे नेता ने एक मुद्दे की तरह पेश किया है. बात गुजरे दिनों की है सुब्रमण्यन स्वामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग की थी.
Patna Police has investigated and registered a FIR on several offences SSR mysterious death but Mumbai Police has not got beyond Inquest under Section 174 of Cr. PC and not registered a criminal case reveals the possible mindset of Mumbai Police
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 29, 2020
साथ ही स्वामी ने सुशांत के फैन्स से भी अनुरोध किया था कि जिन्हें भी सुशांत के निधन पर शक है अपने इलाके के सांसदों को लिखें और पीएम से सीबीआई जांच का अनुरोध करें.
I spoke on phone to Bihar CM Nitish Kumar. I praised Patna Police & free hand he has given for the thorough investigation& the FIR. Since now there are two probes, I will initiate for a CBI probe. He said he has no objection but wants justice done for Sushant and culprits caught
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 29, 2020
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद बॉलीवड में नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म को लेकर बहस जारी है और बॉलीवुड दो वर्गों में बंट गया है. एक वर्ग उन लोगों के साथ हैं जो अपने को किंग मेकर या लांच गुरु बताते हैं वहीं एक वर्ग वो है जिनका कोई गॉड फादर नहीं है. ऐसे लोगों का यही कहना है कि अपने दम पर इंडस्ट्री में दाखिल होने वाले लोगों की बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है इन्हें बड़ा बैनर और काम तभी मिल सकता है जब ये कोम्प्रोमाइज को अपनी आदत में शुमार कर लें.
बात सुशांत की मौत पर सीबीआई जांच से जुड़ी है तो बता दें कि शेखर सुमन और कंगना रनौत जैसे लोग पहले ही ये मांग कर चुके हैं कि सुशांत की मौत की सीबीआई के दायरे में लाया जाए ताकि ये पता चल सके कि सुशांत की मौत की सही वजह क्या है? वहीं इस बीच दिल्ली के एक वकील इशकरण सिंह भंडारी भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं जिन्होंने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के पत्र को स्वीकार कर लिया है.
Dear @MumbaiPolice it’s is urgent to get all Tower data, so we know who all were around Sushant Singh Rajput’s Flat & to whom calls, messages made before & after 14th June.Hope it’s already done or vital data maybe lost.Have also sent at official email & will courier.RT. pic.twitter.com/UFbLF8gew7
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 27, 2020
जांच पुलिस से हटकर सीबीआई के पाले में जाती है? सुशांत को इंसाफ मिलता है या नहीं? सुशांत के असली कातिलों को सजा मिलती है या नहीं? क्या सुशांत की एक्स गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती सुशांत को उकसाने और उनकी मौत की जिम्मेदार हैं? या फिर वो बेकसूर हैं जवाब वक़्त देगा. मगर जैसा वर्तमान है उसे देखकर इतना तो साफ है कि अभी आगे जैसे जैसे दिन बीतेंगे मामला और तूल पकड़ेगा. अभी ऐसी तमाम बातें पता चलेंगी जिसकी कल्पना सुशांत की मौत से ज्यादा तकलीफदेह होगी.
ये भी पढ़ें -
Sushant Singh Rajput FIR: 7 बड़े आरोपों की गिरफ्त में रिया चक्रवर्ती
Sushant Singh Rajput death के पीछे रिया चक्रवर्ती या बॉलीवुड गैंग? दो FIR और कई सवाल
Khatron Ke Khiladi 10: फेवरेटिज्म के दौर में करिश्मा की जीत पर सवाल तो उठने ही थे!
आपकी राय