Sushant Singh Rajput बॉलीवुड के जॉर्ज फ्लॉयड बन गए हैं!
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant SIngh Rajput) की आत्महत्या (Suicide) के मामले में इंडस्ट्री के 8 नामी लोगों पर ऍफ़ आई आर हुई है साथ ही सुशांत के पक्ष में जिया खान (Jiah Khan) की मां भी आई हैं. साफ़ है कि अब आने वाले वक़्त में सुशांत इंडस्ट्री के जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) कहलाएंगे.
-
Total Shares
बॉलीवुड में Nepotism का डरावना सच बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत (Suicide) के बाद बाहर आ गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस मौत के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे होंगे और कई बड़े नाम सामने आएंगे. अब जबकि इस मौत को ठीक ठाक वक़्त गुजर चुका है वो तमाम कयास सही साबित हुए हैं. मामला चूंकि मेन स्ट्रीम मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में है इसलिए इसे गंभीरता से लिया गया है और बिहार के मुजफ्फरपुर में 8 लोगों फ़िल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), एकता कपूर (Ekta Kapoor), सलमान खान (Salman Khan), साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala), आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) दिनेश विजन और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर एफ आई आर दर्ज की गई है. मामले की सुनवाई के लिए 3 जुलाई का दिन मुकर्रर किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जैसे एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं आने वाला वक़्त इंडस्ट्री के लिए जटिल होने वाला है
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या में एफआईआर अभी चर्चा बटोर भी नहीं पाई थी कि अभिनेत्री जिया खान की मां सामने आई हैं और जो बातें उन्होंने की हैं उनसे न सिर्फ हमें बॉलीवुड का बदरंग चेहरा दिखा है. बल्कि उन बातों ने एक्टर प्रोड्यूसर सलमान खान की मुसीबतें दोगुनी कर दी हैं.
एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया आमिन सलमान के खिलाफ खुल कर सामने आ गई हैं और मोर्चा खोल दिया है. राबिया अमीन ने जिया की मौत मामले में सूरज पंचोली को बचाने के लिए सलमान पर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
We need to tell our stories. We need to show our community, families, leaders and #Bollywood mega stars to stop using their influence of fame power & money for corruption.”#Allivesmatter @expertsabroad @narendramodi @Justicebefound for jiah and #SushantSinghRajput pic.twitter.com/I2YrnGiXL0
— Fight 4 Jiah (@JiahKhanJustice) June 16, 2020
मामले पर राबिया ने एक वीडियो जारी करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दुख जताया है. वीडियो में राबिया में कहते सुनाई देती हैं कि, 'मेरी संवेदनाएं सुशांत के परिवार के साथ हैं, ये बहुत ही दुखद है, ये कोई मजाक नहीं है. बॉलीवुड को जागना होगा, बॉलीवुड को बदलना होगा. बॉलीवुड को बुलिंग करना पूरी तरह से बंद करना होगा.
मेरी नजर में बुलिंग भी एक तरह से किसी की हत्या करना ही है. आगे अपनी बात रखते हुए राबिया कहती हैं कि, 'अभी जो कुछ भी चल रहा है, उसने मुझे साल 2015 की याद दिला दी, जब मैं एक सीबीआई अधिकारी से मिली थी. उसका फोन आया था और उसने मुझसे कहा कि आप आइये हमारे हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगे हैं.
जब मैं उससे मिलने पहुंची तो उसने मुझसे कहा कि मेरे पास सलमान खान का फोन आया था, उसका फोन हर दिन आता है, वो कहता है कि उसने काफी पैसा निवेश किया है, कृपया सूरज को परेशान मत करो, उससे पूछताछ मत करो और उसे छुओ तक नहीं. तो ऐसे में हम क्या कर सकते हैं मैडम. जिया की मां ने कहा है कि लगातार उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वो मामले से अपने हाथ पीछे खींच लें.
साफ है कि जैसे अपने थोड़े से फायदे के लिए सलमान ने एक गुनाहगार का पक्ष लिया उसने ये बता दिया है कि बॉलीवुड में इंसाइडर्स का ये नेटवर्क कितना खतरनाक है और जब बात अपने फायदे की आएगी तो किसी की मौत भी शायद ही इनकी आंखें नम कर पाए.
चूंकि सुशांत की मौत ने बॉलीवुड की चूल हिला दी है. मामले पर एकता कपूर ने भी सफाई देकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है. एकता ने इंस्टाग्राम पर जवाब देते हुए लिखा है कि 'सुशी को कास्ट न करने ले लिए केस दर्ज हुआ इसका धन्यवाद. जबकि वास्तव में मैंने ही उसे लांच किया था. मैं इस बात से परेशान हूं कि विवादास्पद सिद्धांत कहां तक जा सकते हैं. कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें.सत्य की जीत होगी. इस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं.
बहरहाल जैसे सुशांत की मौत हुई उससे इतना तो साफ हो गया है कि इस मौत ने कई दबी या ये कहें कि खामोश आवाजों को दोबारा वापस ला दिया है. जैसे हालात हैं बॉलीवुड के शोषित वंचित सुशांत को ठीक वैसे ही ले रहे हैं जैसे अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को.
सिनेमा के फ्लॉयड बने सुशांत कितनों को इंसाफ दिला पाएंगे फैसला वक़्त करेगा लेकिन जो वर्तमान है उसने तमाम दबंगों को उनकी औकात दिखा दी है. बॉलीवुड के तमाम दबंग एक दूसरे से शायद यही सवाल कर रहे हों कि सुशांत मामले में अगर उनका नाम आ गया तो फिर क्या होगा? आखिर कैसे संभालेंगे वो खुद को?
मामले से इतना तो तय है आने वाला वक़्त दिलचस्प है और साथ ही ये हमें ऐसा बहुत कुछ दिखाएंगे जिसके बाद हमें शायद बॉलीवुड और उसके चेहरों से नफरत ही हो जाए.
ये भी पढ़ें -
Sushant Singh Rajput Suicide : क्रोनोलॉजी देखिये फिर समझिये क्या वो वाकई आत्महत्या थी?
Sushant Singh Rajput death: घायल शेरनी बनी कंगना की दहाड़ ही सुशांत को सच्ची श्रद्धांजलि है
Swara Bhaskar का कंगना विरोध तो सुशांत राजपूत से 'दगाबाजी' साबित हुआ!
आपकी राय