New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 30 सितम्बर, 2021 09:49 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

'मंजिल से अधिक यात्रा मायने रखती है. महेंद्र सिंह धोनी और मेरे ख्यालों में यही एक चीज सामान्य थी. मुझे यह तब महसूस हुआ, जब मैंने फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की शूटिंग शुरू की थी'...अपने दमदार अभिनय से एक मशहूर क्रिकेटर के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर देने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ये बातें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म की रिलीज के दौरान कही थीं. इस बात के तो पांच साल हो गए, लेकिन आज भी जब-जब एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म का जिक्र आता है, तब-तब सुशांत सिंह राजपूत को याद किया जाता है. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ने एमएस धोनी का किरदार निभाया था.

30 सितंबर 2016 को फिल्म एमएस धोनी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उस वक्त सुशांत सिंह राजपूत का करियर बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा था, लेकिन इस फिल्म के रिलीज के बाद उनकी सफलता का ग्राफ तेजी से बढ़ता गया. उन्होंने ऐसा अभिनय किया है कि लोग महेंद्र सिंह धोनी को भूलकर सुशांत सिंह राजपूत के कायल हो गए. पहली बार ऐसा हुआ कि किसी बायोपिक फिल्म में अभिनेता को इतनी पॉपुलैरिटी मिली. आलम ये था कि खुद धोनी इस बात से परेशान हो गए कि गूगल में उनका नाम सर्च करने पर उनकी जगह सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर दिखाई देने लगी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अनुपम खेर, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, और भूमिका चावला सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

आइए जानते हैं, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म की 5 कमसुनी बातें...

ms--dhoni_093021014806.jpgफिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को रिलीज हुए आज पांच साल पूरे हो गए हैं. (फोटो क्रेडिट: हॉटस्टार)

1. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को बनाने की बात जब शुरू हुई, तो उस समय फिल्म मेकर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि धोनी का किरदार किस कलाकार को निभाने के लिए दिया जाए. सभी जानते हैं कि धोनी झारखंड के रहने वाले हैं. उनकी बोली, व्यवहार और विचार को साधने वाले एक ऐसे अभिनेता की जरूरत थी, जो उनके किरदार में सहज अभिनय कर सके. ऐसे में फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे को सुशांत सिंह राजपूत का ख्याल आया. उनको लगा कि वो इस किरदार के लिए सबसे परफेक्ट च्वाइस हो सकते हैं. क्योंकि सुशांत उसी पृष्ठभूमि से निकलर आए हैं, जहां से धोनी है. दोनों की सफलता की यात्रा भी करीब-करीब एक जैसी ही है. इसके बाद धोनी से सुशांत के नाम की चर्चा की गई, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. इसके बाद धोनी के किरदार के लिए सुशांत का चयन कर लिया गया.

2. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

जैसा कि अमूमन होता है कि जिस भी शख्सियत की बायोपिक बनती है, यदि वो जीवीत है, तो फिल्म की स्क्रिप्ट में उसकी भागीदारी बहुत ज्यादा रहती है. लेकिन फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की मेकिंग दौरान ऐसा नहीं हुआ. इस फिल्म की कहानी और पटकथा के लिए जरूरी कंटेंट फिल्म की रिसर्च टीम ने खुद जुटाया. अपने तरीके से फिल्म की जरूरत के हिसाब से किरदारों को गढ़ा गया था. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की कोई भी भागीदारी नहीं थी. फिल्म की रिलीज की बाद कुछ लोगों ने कहा था कि धोनी ने अपने भाई के किरदार को जानबूझकर शामिल नहीं किया था, जबकि ऐसा नहीं है, फिल्म मेकर्स ने अपने मुताबिक पूरी पटकथा तैयार की थी. फाइनल होने के बाद ही धोनी को दिखाया गया था. ऐसा इसलिए किया गया ताकि फिल्म की जरूरत और मांग के अनुसार ही पटकथा को तैयार किया जा सके.

3. अनुपम खेर (Anupam Kher)

फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने महेंद्र सिंह धोनी के पिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म के लिए बहुत लंबे समय बाद अभिनेता ने अपनी मूंछे मुड़वाई थीं. 500 से ज्यादा फिल्में करने वाले अनुपम खेर को बहुत ही कम फिल्मों में बिना मूंछों के देखा गया है. इस पर खुद उन्होंने कहा था, ''नीरज पांडे की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी में मेरे किरदार के लिए कई वर्षों बाद मेरी मूंछें मुड़वा दी गईं. इस किरदार के लिए काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं.'' बताते चलें कि अनुपम खेर की तरह ही अभिनेता अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा और जैकी श्रॉफ को भी बहुत कम फिल्मों में बिना मूंछ के देखा गया है.

4. हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot)

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को उनके हेलीकॉप्टर शॉट के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. धोनी के करीबी दोस्त संतोष ने उन्हें ये शॉट सिखाया था. जब धोनी दोस्तों के साथ मैच खेल रहे थे, उसी दौरान संतोष यह शॉट मारते थे. धोनी इस शॉट से बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने संतोष को यह शॉट सिखाने के लिए कहा था. बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट में हेलीकॉप्टर शॉट धोनी के नाम का पर्याय बन गया. फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में भी इसे फिल्माया जाना था. लेकिन धोनी की तरह नेचुरल शॉट लगाना मुश्किल लग रहा था. ऐसे में मेकर्स ने वीएफएक्स के इस्तेमाल की बात सोची, लेकिन सुशांत ने कहा कि वो खुद इसे खेलना चाहेंगे. कुछ दिन की प्रैक्टिस के बाद जब वो शूट पर आए, तो धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. इसे देख सभी लोग हैरान रह गए. खुद धोनी ने भी उनकी तारीफ की थी.

5. फिल्म का बजट और धोनी की फीस

फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को प्रोड्यूसर अरुन पांडे और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म का कुल बजट 80 करोड़ रखा गया था. इसमें महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फीस करीब 45 करोड़ रुपए ली थी. जबकि उनका किरदार करने वाले सुशांत सिंह राजपूत को महज 2 करोड़ रुपए ही मिले थे. इतना ही नहीं क्रिकेट मैचों के रियल फुटेज फिल्म में इस्तेमाल करने के लिए जब मेकर्स ने BCCI से अनुरोध किया, तो उन्होंने 15 करोड़ रुपए की डिमांड रख दी. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इतना पैसा देने से इंकार कर दिया. एक तरह से देखा जाए, तो फिल्म को बनाने में बहुत कम पैसा लगा था. फिल्म कुल कमाई 216 करोड़ हुई थी.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय