New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 20 अगस्त, 2022 07:52 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

तापसी पन्नू स्टारर एक और बॉलीवुड फिल्म टिकट खिड़की पर पहले ही दिन डूब गई. वहीं अपने दूसरे हफ्ते में साउथ की सुपरनैचुरल ड्रामा कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन की कारोबारी सुनामी दिख रही है, जो अपने आप में फिल्म ट्रेड सर्किल के लिए केस स्टडी है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई मिस्ट्री ड्रामा 'दोबारा' साल 2018 में आई स्पैनिश मूवी MIRAGE की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं नजर आईं. कंटेट को लेकर वर्ड ऑफ़ माउथ को खराब नहीं कहा जा सकता. हालांकि ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में नाकाम ही कही जाएगी फिल्म.

अनुराग कश्यप की फिल्म के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर निगेटिव कैम्पेन दिखा था. लोग इसे ना देखने की अपील कर रहे थे. सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की खस्ता हालत देखने के बाद व्यापक रूप से सिनेमा एग्जीबिटर्स ने भी शायद दोबारा को शोकेस करने में ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तापसी की फिल्म को करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि स्क्रीन्स की संख्या इससे भी मामूली है. पहले दिन फिल्म ने महज 72 लाख रुपये का कलेक्शन निकाला है. ट्रेड सर्किल में बिजनेस को बहुत खराब नहीं माना जा रहा है. जैसा कि तरण आदर्श ने भी कहा कि दोबारा 370 स्क्रीन पर है. फिल्म ने तमाम आशंकाओं से बेहतर ओपनिंग हासिल की है.

टिकट खिड़की पर दोबारा से बहुत आगे है कार्तिकेय 2

बावजूद साउथ की कार्तिकेय 2 के मुकाबले पहले दिन दोबारा का कलेक्शन निश्चित ही बहुत बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है. दोबारा के सामने कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते में धमाकेदार कारोबार की ओर कदम बढ़ाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ कार्तिकेय 2 ने दूसरे शुक्रवार को 2.46  करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन निकाला है. बेहतरीन वर्ड ऑफ़ माउथ पर सवार दिख रही कार्तिकेय 2 कलेक्शन सुनामी ही माना जाएगा. फिल्म करीब एक हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर है. निखिल सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म का बिजनेस साफ़ गवाही है कि सिनेमाघर जा रहे हिंदी दर्शकों के लिए यह पसंदीदा फिल्म नजर आ रही है. फिल्म का बिजनेस, मास पॉकेट और सिंगल स्क्रीन्स पर शानदार है.

DOBAARAAदूसरे हफ्ते दोबारा से मुकाबले में कार्तिकेय 2 आगे नजर आ रही है.

कार्तिकेय 2 का बिजनेस द कश्मीर फाइल्स की याद दिला रहा?

कार्तिकेय 2 का बिजनेस द कश्मीर फाइल्स की याद दिला रहा. दोनों फिल्मों के मेकर्स एक ही हैं. असल में द कश्मीर फाइल्स को भी बहुत कम संख्या में स्क्रीन्स मिले थे. मगर फिल्म जब रिलीज हुई उसके पक्ष में जबरदस्त वर्ड ऑफ़ माउथ बना. पब्लिक डिबेट से भी फिल्म को फायदा मिला और हर रोज बीतने के साथ फिल्म के स्क्रीन्स, शोज और कलेक्शन बढ़ते ही गए. कार्तिकेय 2 के साथ भी लगभग ऐसा ही दिख रहा है. फर्क बस इतना है कि द कश्मीर फाइल्स का जितना सुनयोजित प्रचार दिखा था- कार्तिकेय 2 के मामले में उसकी कमी महसूस की जा सकती है. यही वजह है कि कार्तिकेय 2 ने भले ही बड़े कश्मीर फाइल्स की तरह बड़े अमाउंट में कलेक्शन नहीं निकाला मगर उसका ट्रेंड लगभग वही है.

हिंदी बेल्ट में मात्र 53 शोज के साथ कार्तिकेय 2 ने पहले दिन 7 लाख से शुरुआत की थी. जो दूसरे दिन 28 लाख, तीसरे दिन 1.10 करोड़, चौथे दिन 1.28 करोड़, पांचवे दिन 1.38 करोड़, छठे दिन 1.64 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार को जन्माष्टमी की छुट्टी पर 2.46 करोड़ की कमाई के साथ अब तक 8.21 करोड़ कमा चुकी है. वह भी उस स्थिति में जब फिल्म के सामने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों आमिर खान और अक्षय कुमार की दो बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में दिखाई जा रही हैं. दोबारा के रूप में तीसरी फिल्म भी आ गई. लेकिन आमिर और अक्षय की फिल्मों की नाकामी ने साउथ की डब फिल्म के लिए बेहतर रास्ता तैयार कर दिया.

बॉक्स ऑफिस पर अब आगे क्या?

जन्माष्टमी पर जिस तरह कार्तिकेय 2 ने बिजनेस किया है, माना जा सकता है कि वीकएंड में फिल्म का बिजनेस और जबरदस्त हो. सिनेमाघरों में फिल्म के स्क्रीन्स की संख्या बढ़ सकती है. शनिवार और रविवार का बिजनेस ट्रेड सर्किल को चौंका सकता है. जहां तक बात दक्षिण के मुकाबले जूझ रहे बॉलीवुड की है उसे अभी एक बेहतर शुक्रवार का इंतज़ार करना पड़ेगा.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय