New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 फरवरी, 2023 02:42 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

जासूसों की कहानियां दर्शकों को हमेशा रोमांचित करती रही हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि जासूसों की जिंदगी बहुत रहस्य और रोमांच से भरपूर होती है. यही वजह है कि जासूसी की जिंदगी पर बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में बनी हैं. 'फैंटम', 'नाम शबाना', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'मद्रास कैफे', 'राजी', 'बेबी', 'एजेंट विनोद' और 'रोमियो अकबर वॉल्टर' जैसी स्पाई थ्रिलर फिल्मों की सफलता इस बात की गवाह है कि ऐसी फिल्में लोग बहुत ज्यादा देखते हैं. शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' भी एक जासूस की जिंदगी पर ही आधारित है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि लोग बॉलीवुड से कितने ही नाराज हैं, लेकिन उनके रुचि के विषय पर यदि अच्छी फिल्म बनती है, तो वो जरूर देखेंगे. इस फिल्म ने रिलीज के बाद महज 15 दिनों में 877 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.

'पठान' यशराज फिल्म्स के 'स्पाई यूनिवर्स' की फिल्म है. इस फिल्म फ्रेंचाइजी की कई सफल फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें पहली फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'एक था टाइगर' था. इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और रणवीर शौरी अहम भूमिका में थे. सलमान और कैटरीना ने जासूस का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज किया गया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस स्पाई फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना लीड रोल में थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर फिल्म 'वॉर' का ऐलान कर दिया था. जो उनके बैनर की तीसरी स्पाई फिल्म थी. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया था. इन फिल्मों की सफलता ने बॉलीवुड के कई फिल्म मेकर्स को स्पाई फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.

650x400_020923114408.jpg

आइए जासूसों की जिंदगी पर आधारित फिल्मों के बारे में जानते हैं...

1. मिशन मजनू

फिल्म 'मिशन मजनू' की कहानी एक ऐसे रॉ एजेंट अमनदीप अजितपाल सिंह की जिंदगी पर आधारित है, जिसे देश ने कभी जाना नहीं है. वैसे ज्यादातर जासूसों की जिंदगी इसी तरह की होती है. वो अपने देश के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं. लेकिन जब वो पकड़े जाते हैं, तो हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां उनको पहचानने तक से इंकार कर देती हैं. भारत में सर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ दूसरे देशों में जासूसी का काम करती है. शांतनु बागची के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी, परमीत सेठी, शिशिर शर्मा और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी परवेज शेख और असीम अरोरा ने लिखी है, जबकि पटकथा सुमित बथेजा, परवेज शेख और असीम अरोरा ने तैयार किया है. इस फिल्म को सिनेमाघरों की बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया था.

2. पठान

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में है. शाहरुख ने एक जासूस का किरदार निभाया है, तो जॉन ने एक आतंकी का रोल किया है. दीपिका भी जासूस के किरदार में हैं, जो कि शाहरुख के किरदार की दोस्त बन जाती है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इस फिल्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी. इसकी पहली वजह शाहरुख खान है, जो इसके जरिए बतौर अभिनेता पांच साल बाद रुपहले पर्दे पर वापसी किए हैं. दूसरी वजह ये है कि फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था. इसकी वजह से हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने फिल्म का विरोध किया था. हालांकि, तमाम विरोध और बहिष्कार के बावजूद फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. इसने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

3. एक था टाइगर

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक था टाइगर' दिवंगत रॉ एजेंट रवीन्द्र कालिया के जीवन से प्रेरित बताई जाती है. फॉर्मूला फिल्मों से ऊब कर सलमान ने रॉ के अंडर कवर एजेंट की भूमिका इस फिल्म में निभाई है, जो एक एनआरआई ‍वैज्ञानिक की गतिविधियों पर नजर रखता है. इतना ही उसे बाद में ये भी पता चलता है कि उसकी जो केअरटेकर है वह उसके जैसा ही काम पाकिस्तान के लिए करती है. इस तरह एक दूसरे देश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला जासूस और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जासूस किस तरह ऑपरेशन को अंजाम देते हैं, इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी.

4. राजी

फिल्म लेखक हरिंदर सिक्का की किताब "कॉलिंग सहमत" पर आधारित फिल्म 'राजी' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा था. इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में थे. आलिया भट्ट ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, जो शादी करके पाकिस्तान चली जाती है. वहां जाकर रॉ के लिए काम करती है. लेकिन एक दिन उसका भेद खुल जाता है. इस फिल्म को देखने के बाद आपको ये समझ में आएगा कि एक जासूस की जिंदगी कितनी मुश्किलों से भरे होती है. उनको पराए मुल्क में जाकर अपने देश के लिए काम करना होता है, जहां उनकी जान कभी भी जा सकती है.

5. रोमियो अकबर वॉल्टर

वॉयकॉम 18 पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. इसमें जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और मौनी रॉय लीड रोल में हैं. ये फिल्म एक बैंक कैशियर रोमियो की कहानी पर आधारित है, जो भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए पाकिस्तान में रहकर काम करता है. इस फिल्म को देखने के बाद आप ये समझ जाएंगे कि भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ पाकिस्तान में अपने ऑपरेशन को कैसे अंजाम देती है. साल 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन जॉन अब्राहिम ने इस फिल्म में शानदार अदाकारी की थी.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय