जब तक प्रियंका चोपड़ा की शादी याद रहेगी, तब तक 'बेहूदा कट' भी...
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के लेकर अमेरिका की मशहूर मैगजीन में छपा बेहूदा आर्टिकल तो वापस ले लिया गया. लेकिन इस वाकये ने एक कभी न भुलाई जाने वाली कड़वाहट घोल दी है.
-
Total Shares
प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबल आइकॉन कहा जाता है. प्रियंका यूं ही बॉलीवुड से हॉलीवुड तक इतनी बुलंदियों पर नहीं पहुंची, इसके लिए प्रियंका ने दिन रात मेहनत की है और आज वो जहां हैं वो इस जगह को सम्मान के साथ डिज़र्व भी करती हैं. लेकिन प्रियंका की इन बुलंदियों से न्यूयॉर्क की एक मैगज़ीन को बड़ी परेशानी होने लगी. ना सिर्फ प्रियंका की सफलताओं से बल्कि प्रियंका और निक जोनस की शादी को लेकर भी इस मैगज़ीन की एक महिला जनर्लिस्ट के पेट मे ऐसा दर्द उठा, जिसका अंदाजा इस जर्नलिस्ट द्वारा लिखे गए आर्टिकल से पता लगाया जा सकता है.
प्रियंका चोपड़ा ओर निक ने हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं
आपको बता दें कि न्यूयॉर्क की एक मैगजीन 'द कट' ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ एक आर्टिकल छापा था और इस आर्टिकल में उन्हें ग्लोबल 'स्कैम आर्टिस्ट' बताया था. इस मैगज़ीन के अनुसार प्रियंका ने निक जोनस को फंसा कर शादी कर ली और इतना ही नहीं सारी हदों को पार करते हुए निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की हुई शादी पर ही सवाल उठा दिए कि क्या उनका प्यार सच्चा है भी या नहीं?
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये थी कि इस आर्टिकल को खुद एक महिला जर्नलिस्ट ने लिखा था और एक महिला का दूसरे महिला के प्रति इस तरह का निरादर देखकर सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. ये आर्टिकल देखते ही देखते वायरल हो गया और अधिकतर लोग प्रियंका के समर्थन में उतर आए, वहीं दूसरी ओर इस जर्नलिस्ट को सोशल मीडिया ट्रॉलिंग का शिकार होना पड़ा. ना सिर्फ आम दर्शक और प्रियंका के फैन्स बल्कि कई फिल्मी सितारे, निक जोनस का परिवार और भारतीय पत्रकारों ने इस महिला जर्नलिस्ट को खरी खोटी सुनाई. निक जोनस के भाई जो जोनस ने कुछ यूं लताड़ा:
This is disgusting. @TheCut should be ashamed to have someone write such evil words. What Nick & Pri have is Beautiful Love. Thank u, Next. https://t.co/G3hvXmhm9O
— J O E J O N A S (@joejonas) December 5, 2018
जो की मंगेतर सोफी टर्नर ने भी कट को खरी-खोटी सुनाई कि उसने प्रियंका के खिलाफ जहर परोसने के लिए अपना प्लेटफॉर्म कैसे सौंप दिया.
This is wildly inappropriate and totally disgusting. Very disappointed that The Cut would give anyone a platform to spew such bullshit. https://t.co/iYKaifKJP6
— Sophie Turner (@SophieT) December 5, 2018
इसके अलावा सोनम कपूर और अर्जुन कपूर ने भी कट के इस आर्टिकल पर तीखी प्रतिक्रिया दी:
For a publication that “shows women’s what they are made of” @TheCut has a lot to answer for . The article on @priyankachopra was sexist , racist and disgusting. Also it’s written by a woman which is so sad. It reeks of envy and bitterness. @mRiah shame on you! https://t.co/bmbbX7LrAT
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 5, 2018
I know @priyankachopra personally & I’m fairly certain @nickjonas hasn’t been kidnapped & forced into a union of love... @NYMag u have an unhappy opinionated racist frustrated journalist who’s gone on n on about 2 people who by choice have gotten married. Tacky n uncouth writing. https://t.co/ngLvyqw6fD
— Arjun Kapoor (@arjunk26) December 5, 2018
इसके अलावा ट्विटर पर 'द कट' के इस आर्टिकल की आलोचना होती रही:
Hey The Cut, this is bullshit!! Getting a black woman to share her "views" about a successful, self made brown Indian woman doesn't change the fact that the piece is racist & sexist. Shaming a brown woman for her lifestyle choices shows your disgusting mindset. #PriyankaChopra https://t.co/AnpiGCWKER
— Amena (@Fashionopolis) December 5, 2018
.@TheCut's piece on @priyankachopra and @nickjonas is t r a s h. I don't even think their relationship's real but here goes:1. He isn't a helpless bachcha who got trapped. She, a RELEVANT star resurrected a has-been child star's "career".
— Nehmat Kaur (@nehmatks) December 5, 2018
The sexism, racism & xenophobia really jumped out lol. You're so mad that a deserving Indian woman found someone who values her worth. The one time a South Asian woman is thriving in Hollywood after working so hard, she gets called a scammer. I hope you do some soul-searching.
— Eva (@EvaFromThe6ix) December 5, 2018
Agreed. Everyone associated with writing and publishing this article is pic.twitter.com/GO7kIB5PwN
— Veronica Mistletoe ???? (@WriteRonni) December 5, 2018
मामला बढ़ते देख मैगज़ीन के संपादक ने पहले तो कई बार इस आर्टिकल को अपडेट करके अपनी वेबसाइट पर बने रहने दिया. लेकिन बाद में मामला हाथ से बाहर जाता देख हटा ही दिया गया. निक और प्रियंका की ओर से कोई कानूनी करवाई हो, इसके पहले ही मैगज़ीन ने इस आर्टिकल को डिलीट कर दिया और सरे आम इस आर्टिकल के लिए माफी भी मांगी. प्रियंका की ओर से आर्टिकल पर इतनी ही प्रतिक्रिया मिली कि वे इस कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती हैं. वे इस आर्टिकल को अपने दायरे से बाहर का मानती हैं, और बता रही हैं कि वे इस समय आनंद के पल को जी रही हैं. और किसी भी तरह से डिस्टर्ब नहीं होना चाहतीं.
'द कट' मैगज़ीन ने इस तरह उस आर्टिकल के लिेए माफी मांगी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर के उम्मेदभवन पैलेस में शादी की है. जहां 1 दिसंबर को ईसाई रीति-रिवाज से और फिर 2 दिसंबर को हिंदू पद्धति से दोनों का विवाह संपन्न हुआ है. जहां दोनों को दुनियाभर से मुबारकबाद मिल रही है, वहीं 'द कट' के एक आर्टिकल ने इस खुशी के रंग को बदरंग करने का काम किया. जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें-
URI movie: 2016 में सर्जिकल 'स्ट्राइक देश' की जरूरत थी, 2019 में बीजेपी की मजबूरी!
जानिए दीपिका और प्रियंका की शादियों में क्या था खास और क्या नहीं आया रास
आपकी राय